6:44 PM : facilities being provided to the returnees

4:42 PM : Dammam to Kochi

4:31 PM : India crossed the 1 lakh tests/day mark

COVID19 tests/day in India crossed the 1 lakh mark today. Indian Council of Medical Research ICMR has said that a total 1,01475 samples of corona virus were tested in the last 24 hours. The figure of total number of tests reached to 24,04,267 in the country.

4:03 PM : The recovery rate is improving continuously

Health ministry: During last 24 hours, a total of 2,350 COVID-19 patients have been cured. Thus, so far, a total of 39,174 patients have been cured of COVID-19. This means a recovery rate of 38.73% amongst COVID-19 patients. The recovery rate is improving continuously.

India currently has 58,802 active cases. These are all under active medical supervision. Of the active cases, only approx. 2.9% of the cases are in ICU.

In terms of case mortality per lakh population, India has so far about 0.2 deaths per lakh population vis-a-vis approx. 4.1 deaths per lakh population for the world as a whole.

3:10 PM : Steps in improving Ease of Doing Business

2:31 PM : कंटेनमेंट जोन में केवल आवश्यक गतिविधियों को ही अनुमति

2:16 PM : 4th Airindia flight to Srinagar from Dhaka

2:01 PM : Update from Gujarat

Gujarat: Shops located in non-containment zones of Surat re-opened from today on odd even basis of shop numbers.

1:54 PM : दिशा-निर्देश सार्वजनिक स्‍थलों और कार्य स्थलों पर भी लागू होंगे

1:39 PM : Chance to pursue your studies in India

12:23 PM : Designer robot for buying essentials and to promote social distancing

11:46 AM : कैश पेमेंट करते समय रखें कुछ बातों का खास ध्यान

कोविड 19 : कैश पेमेंट करते समय रखें कुछ बातों का खास ध्यान

कोरोना वायरस को देश में दस्तक दिए दो महीने से ज्यादा हो चुके हैं। काफी हद तक लोगों को वायरस से खुद को सुरक्षित रखने के तरीके मालूम हैं, लेकिन फिर भी, कब चूक हो जाए, कुछ पता नहीं। अब कैश पेमेंट यानी नकद भुगतान को ही ले लीजिए। भले ही अभी तक नोटों या सिक्कों से कोरोना के संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है, लेकिन फिर भी स्वास्थ्‍य विशेषज्ञ कैश पेमेंट करते समय सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।

गंगाराम हॉस्पिटल में चिकित्सक डॉ. लेफ्टिनेंट जनरल वेद चतुर्वेदी की मानें तो नोट हो या कोई भी अन्‍य चीज, लेन-देन के तुरंत बाद हाथ जरूर धोएं या सैनिटाइज करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसी भी वस्तु पर वायरस हमेशा नहीं रहता, एक निश्चित समय-सीमा के बाद वह नष्ट हो जाता है। अगर कोई भी सामान या नोट 10-12 घंटे के लिए धूप में या ऐसी जगह रख दें जहां कोई जाता नहीं हो तो अगर उस पर वायरस होगा तो नष्ट हो जाएगा। लोग चाहें तो सेनिटाइज कर लें। कोई भी चीज या रुपए लेने से पहले हाथों पर सेनिटाइजर लगा लें और लेने के बाद घर आकर फिर हाथ धोएं।

मास्क, हैंड वॉश को अब आदत में करें शामिल

आकाशवाणी से बातचीत के दौरान डॉ. वेद चतुर्वेदी ने वायरस से बचने के लिए हैंड वॉश, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को आदत में लाने पर जोर दिया और कहा कि अगर किसी को मास्क लगाने के लिए कहा गया है तो, उसकी खुद की सुरक्षा के लिए ही कहा जा रहा है। ताकि वायरस के संक्रमण से बचे रहें। इस दौरान उन्होंने कहा कि कई लोग मास्क को उलझन की वजह से थोड़ी-थोड़ी देर में नीचे कर देते हैं या निकाल देते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल न करें और बार-बार हाथ से मास्क को न छूएं। इससे वायरस मुंह या नाक के जरिए शरीर के अंदर जा सकता है। कई बार उलझन होती है, लेकिन घबराएं नहीं, धीरे-धीरे इसकी आदत डालनी होगी। यही वायरस से बचने का एक मात्र उपाय है। इसलिए अब मास्क पहनने और हैंड वॉश की आदत डालना जरूरी हो गया है। पहले हमारे देश में किसी को मास्क लगाने की आदत नहीं थी, क्योंकि तब जरूरत नहीं थी। अब वायरस ऐसा है कि उससे बचने के लिए मास्क जरूरी है, तो उसे लगाकर रखें।

वहीं जो लोग भीड़ में नहीं रहते या घर में रहते हैं उन्हें मास्क और सभी दिशा निर्देशों का कितना पालन करना है, इस पर डॉ. वेद ने कहा कि वायरस का संक्रमण केवल संक्रमित के संपर्क में या भीड़-भाड़ में जाने से ही होता है। लेकिन अगर आप अकेले रहते हैं और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हैं l तो भी मास्क लगाएं और हैंड वॉश करें, इससे इन ये आदत में शुमार होगी और आने वाले दिनों में भी वायरस के संक्रमण से बचाता रहेगा।

वायरस से जीतने के लिए आत्मविश्वास जरूरी

डॉ. वेद ने कहा कि वायरस का संक्रमण हो जाएगा इससे भयभीत होने की भी जरूरत नहीं है। क्योंकि हमारे देश में लोग ठीक हो रहे हैं। हाल ही में 88 वर्षीय के. एस. जायसवाल कोविड19 से ठीक होने वाले दिल्ली के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बन गये हैं। इस बारे में बताते हुए कहा कि हर युद्ध में जीतने के लिए जज़्बा चाहिए होता है, फिर चाहे युद्ध कोरोना वायरस से ही क्यों न हो। अगर किसी के अंदर आत्मविश्वास है कि वह इस बीमारी से ठीक हो जाएगा तो वह जरूर कामयाब होगा। लोगों को उनकी इच्छाशक्ति ही बीमारी से ठीक करती है। बीमारी का इलाज चल रहा है, डॉक्टर अपना काम कर रहे हैं। बस लोगों को मानसिक रूप से मजबूत रहना जरूरी है। मरीज का मनोबल उसे ठीक होने में बहुत मदद करता है।

लोग खुद हो रहे हैं जागरूक

इस दौरान लॉकडाउन बढ़ने पर उन्‍होंने कहा कि हमारे देश के लोग काफी जागरूक हैं, उन्हें इस बात का एहसास है कि अगर जल्दी लॉकडाउन खोल देंगे तो वायरस का संक्रमण और तेजी से फैलेगा। डॉक्टर, राज्य सरकारें सभी इसके पक्ष में हैं। लॉकडाउन बढ़ाना जरूर गया है लेकिन कई क्षेत्रों में ढील दी गई है। इसलिए जरूरी है कि इनका पालन अनुशासन के साथ किया जाए। खास बात यह कि इस बार राज्यों को काफी जिम्मेदारी दी गई है। अपने राज्यों में किस क्षेत्र को रेड ज़ोन बनाना है और किसे कंटेनमेंट ज़ोनबनाना है, कहां बस चलाना है कहां नहीं, यह सब राज्य सरकारें तय करेंगी। अब लोगों की इतनी ज़िम्मेदारी है कि वो मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें, नियमित हैं डवॉश करें और फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर लें।

11:23 AM : Aatmanirbhar Bharat: Discussion on guidelines & relaxations for Lockdown 4.0

11:01 AM : Ladakh becomes Corona-free after recovery of all active cases

10:48 AM : Vocal for Local

Vocal for Local: IIT’s at the helm of developing counter covid-19 technologies

Covid-19 pandemic has harbingered an era of opportunities to develop counter covid-technologies through research innovation and indigenisation as heralded in May 11 address of PM Narendra Modi’s address on World Technology Day.

As a result, premier technological institutes like IIT’s are coming forward to ramp up public health infrastructure by developing masks, sterilization systems, UV sanitizers, Testing buses, isolation furniture and many more.

Affordable Antimicrobial masks

IIT Delhi has prepared NSafe masks that are reusable upto 50 usages and has 99.2% bacterial filtration efficiency. Available at the cost of Rs. 299 (Pack of 2) and Rs. 589 (Pack of 4), the NSafe mask is extremely comfortable and breathable.

The mask can be hand washed in cold water with mild detergent and dried thoroughly in the sunlight. It has to be disposed of in a sealed polythene bag thereafter. They are prepared in collaboration with Nanosafe solutions and IIT Delhi.

Sterilization system for disinfecting

To reduce the risk of the coronavirus infection and transmission, IIT- Roorkee has developed a sterilization system that can disinfect daily-use items like electronic gadgets, metallic & plastic accessories, etc.

Similar to this, IIT Bombay have developed portable UV sanitizers. This is highly efficient in disinfecting large areas where liquid based chemical disinfection methods cannot be used and can be used remotely. This unit can be used in an empty area either by a person wearing protective equipment or through remote control to stay protected from UV radiation.

E- Tokens for social distancing

To ensure proper social distancing in public places like shops/clinics/markets has become important now post lockdown. IIT – Bombay has come up with an e-token system for this. The process is simple. The customer can send an SMS and avail token and can check the live status updated by the vendor.

India’s first Test Bus

India’s first covid-19 Test Bus was launched in Mumbai as an initiative by IIT alumni council in collaboration with Kody Technology Stack.

With this, the IIT Alumni Council expects to facilitate more than 80% reduction in costs and a 100 times increase in testing capacity, hopefully in coming 100 days.

Advanced Disinfectant Tunnel

IIT Kanpur along with artificial limbs manufacturing corporation of India (ALIMCO), has developed a disinfectant tunnel to prevent covid-19 infection and disinfect public spaces. Taking to twitter, IIT Kanpur Technopark in charge Prof. Avinash said that the Techno Advanced Disinfectant Tunnel developed under industry-academic collaboration under the Ministry of Human Resource Development and Ministry of Social Justice and Empowerment is equipped with ultrasonic sensors and is fully automated.

The tunnel has two chambers and three disinfection processes making it more efficient than any other solutions available presently in neutralising the virus.

Cell phone based Thermometers

Measuring temperatures is crucial especially for symptomatic patients of any nasal or throat infection to evade possibility of coronavirus infection.

For this purpose, Flexible Electronic Axillary(armpit) Thermometer (FEAT) is developed by IIT- Kanpur which enables monitoring of temperature in an easy way and in hygienic manner even while the person is asleep or unconscious.

In contrast to conventional thermometers, FEAT consists of two separate parts; a flexible patch worn by the patient and a cell phone based electronic reader which can provide instant recording. The mobile-based temperature reader provides the temperature reading instantly.

The patch is low cost and can either be reused or disposed off.

Indigenous ventilators

Responding to the clarion call of PM Modi on self reliance and Make in India, Noca Robotics with team of IIT kanpur has prepared affordable and high end indigenous ventilators to provide life support to critically ill covid-19 patients.

Apart from providing support to critical patients, the ventilator’s design has unique features to safeguard the frontline healthcare staff from exposure to viruses.

Bamboo furniture for Isolation facility

In a novel idea conceived by IIT – Guwahati professor Ravi Mokashi and his team, Bamboo furniture has been developed to provide for bamboo isolation beds and other furniture which is crucial to cushion public heath infrastructure.

The furniture ranging from beds, IV fluid stands, computer tables, examination table for patients and wheelchairs etc will help augment basic health infrastructure facilities. The idea has been derived from North East’s rich diversity of Bamboo species and utilizing it inventively in times of emergency.

10:41 AM : Manila-Mumbai-Visakhapatnam flight

10:18 AM : 100 से 1 लाख तक कोरोना के मामले

9:43 AM : एनसीईआरटी बना रहा नई गाइडलाइन

स्कूलों में ऑड-ईवन हो सकता है लागू, एनसीईआरटी बना रहा नई गाइडलाइन

लॉकडाउन की वजह से बंद हुए स्कूल कब खुलेंगे, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। हालाकि देश के अधिकांश स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो चुकी है। एनसीईआरटी भी ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर नई गाइडलाइन तैयार कर रहा है, साथ ही स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी गाइडलाइन बनाई जा रही है, जिसका पालन स्कूल खुलने पर किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि स्‍कूलों में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू हो सकता है।

ऑनलाइन पढ़ाई के लिए जारी होगी गाइडलाइन

लॉकडाउन की वजह से इन दिनों स्कूल-कॉलेजों के छात्र घर से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। हांलाकि मोबाइल और लैपटॉप की स्क्रीन के सामने देर तक पढ़ाई करने का प्रतिकूल प्रभाव उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। ऐसे में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद यानी एनसीईआरटी ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर दिशा-निर्देश तैयार कर रहा है, ताकि बच्चे इसके दुष्प्रभाव से बच सकें। एनसीईआरटी के मुताबिक ऑनलाइन पढ़ाई का मकसद केवल कोर्स पूरा करना ही नहीं, बल्कि छात्रों में सोचने-समझने और चीजों का विश्लेषण करने की क्षमता भी आनी चाहिए।

एनसीईआरटी के निदेशक ह्रषिकेश सेनापति ने बताया कि छात्रों को वीडियो दिखा सकते हैं, कोई प्रयोग दिखा सकते हैं या रोल मॉडल बना सकते हैं। हमारा उद्देश्य है कि उन्हें ऑब्‍जर्व करना, उसके बारे में सोचना और विश्लेषण की क्षमता का विकास हो। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि वो पाठ्यक्रम को याद करके सुना दें। उनके अंदर खुद सोचने समझने की क्षमता विकसित हो।

स्कूलों ऑड-ईवन लागू हो सकता है नियम

वहीं एनसीईआरटी स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी नियम बना रहा है, जिसका पालन लॉकडाउन खुलने के बाद सभी स्कूलों को करना होगा। एनसीईआरटी के मुताबिक स्कूलों में ऑड-ईवन का प्लान लागू किया जा सकता है। साथ ही सामूहिक क्रियाकलाप की जगह व्यक्तिगत क्रियाकलाप पर जोर दिया जाएगा। एनसीईआरटी के निदेशक ह्रषिकेश सेनापति ने कहा कि ऐसी योजना के बार में तैयारी की जा रही है कि स्कूलों में एक दिन ऑड रोल नंबर के दूसरे दिन ईवन रोल नंबर के छात्रों को बुलाया जाये। जिस दिन बच्चों का स्कूल में गैप होगा उसमें उनको असाइंमेंट दे सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी कक्षाओं के छात्र एक साथ न आयें, इसके लिए उनके समय में भी बदलाव किया जा सकता है, ताकि एक साथ भीड़ ने जुट पाए।

छात्रों के आउटकम को बढ़ाने पर जोर

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से जब तक स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे तब तक के लिए एनसीईआरटी ने प्राइमरी, अपर प्राइमरी, माध्यमिक की ऑनलाइन कक्षाओं के लिए शैक्षणिक कैंलेंडर जारी किया है और जल्दी ही 11वीं-12वीं के लिए भी वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया जाएगा। आपको बता दें वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर में छात्रों के लर्निंग आउटकम को बढ़ाने पर जोर दिया गया है।

9:31 AM : Coronavirus cases in India

Coronavirus India Update as per MoHFW INDIA

As on 19th May 2020, 8 AM

Total Cases – 101139
Active Cases – 58802
Cured/Discharged- 39173
Deaths – 3163
Migrated – 1

9:00 AM : VandeBharatMission:

The evacuation flight to Srinagar from Dhaka to be leaving around 11 a.m today. 167 students and 2 elderly couple are in the flight. Flight is fully booked with 169 passengers.

8:41 AM : Evacuation flight to Srinagar

8:00 AM : World Health Assembly

7:55 AM : Indian Navy’s new PPE

NavRakshak: Indian Navy’s new PPE to be helpful in Indian Climate

New Delhi: Personal Protection Equipment or PPE is the most crucial equipment to protect the frontline health care workers from the coronavirus. But wearing a multi-layered PPE while treating a patient of COVID19 and working constantly for 10-12 hours in hot and humid weather conditions is very difficult.

To overcome this major challenge the Indian Navy has developed a high-quality PPE ‘NavRakshak’ which provides comfort with its innovative fabric material to work under humid weather and is extremely economical.

The doctor behind the conceptualisation of this low-cost PPE, from Naval Medical Specialist of Innovation Cell, Institute of Naval Medicine Mumbai, Surgeon Lieutenant Commander Arnab Ghosh said, “When it comes to PPE, everyone is concerned only about the water, blood, body fluid-resistant levels of the material used in making of PPE but the comfort and breathability of such PPE is something few have paid attention to. This PPE is made by a doctor, keeping in mind a doctor’s pain”.

What’s so special in NavRakshak?

· Navrakshak actually means ‘Novel Protector’, which has two distinctive factors- Optimal Protectiveness and Optimal Breathability.

As a doctor, I can say, most of the PPE available in the Indian market is ignoring the ‘breathability’ factor. Because of this, the health care workers get easily exhausted due to the prolonged use of substandard, low-quality PPE, Lieutenant Commander Arnab Ghosh added.

· The comfort properties of a fabric depend on its ability to transmit water and vapour from the body to prevent the accumulation of liquid on the skin.

In this way, thermal energy generated by the body will be transmitted, and vapour moisture will be diffused, resulting in a comfortable condition.

“It enhances the user comfort even under prolonged use in hot and humid conditions and is extremely economical. After making it, I tested the PPE on me by wearing it for 2-3 hours, switching off the fans, to test how long a doctor/user can sustain this comfortably”, Lt. Cdr Ghosh said.

· The PPE NavRakshak uses an advanced quality fabric with a certain stitching technique. The unique character of the fabric used is its strong uniform structure which can act as an excellent barrier for liquids, particles, blood and body fluids.

· As per the National Research Development Corporation, Navrakshak has following advantages: –

-Low cost, optimal pathogen protection and easily adaptable design.

-Provides optimal breathing comfort to the user while preventing viral exposure

-Innovative Provision for securely inserting stethoscope earpiece or mobile headphones into the hood.

-Easily available raw material in Indian market, 60-80% (anticipated) cost reduction compared to imported PPEs.

-Low capital investment, easily adaptable by existing Gown manufacturing units.

-Meets the standard criteria set by Indian Council of Medical Research (ICMR) and the Ministry of Health and Family Welfare for PPEs.

-Surgical procedures can also be done wearing this PPE.

Ministry of Defence’s Intellectual Property Facilitation Cell has already filed a patent for the innovative cost-effective PPE developed by Indian Navy, to enable rapid mass production of NavRakshak PPE.

Lt. Cdr Ghosh said “It took me seven days to make this PPE. I had to do extensive research about a wide variety of fabrics, had to study about different medical garments like headgears, gloves etc. Due to the lockdown, it was even difficult for us to obtain raw materials. After much research, I arrived at this new technology”.

In fact, Naval dockyard has been a partner in this venture, in getting the ground level physical work done like procuring and stitching. It is not an innovation of just an individual since the Indian Navy has come up with this innovation; it is a ‘national product’ now. It has to reach everyone because it takes care of the health care heroes and also keeps them comfortable, he added.

18 May 2020

8:54 PM : राष्ट्रीय दिशा-निर्देश अब भी पूरे देश में लागू रहेंगे

8:37 PM : Adityanath ordered officials

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath ordered officials to make arrangements for food, shelter and medical screening for migrant workers at all border areas.

8:14 PM : रात में कर्फ्यू

8:01 PM : Gujarat Government says:

Gujarat Government says:

  • Gujarat will have containment & non-containment zones. Only essential services to be allowed in containment zones.
  • Schools, shopping malls, gyms, swimming pools will remain closed.
  • Beauty parlours and salons allowed to operate in non-containment zones only

5:49 PM : Delhi Government says:

Delhi Government says:

  • Private offices can open at full strength but they should try that most of the staff works from home.
  • Markets can open but shops will open on odd-even basis.
  • Sports complexes & stadiums can open but without spectators.
  • Construction activities are allowed in the national capital now but only with labourers, who are in Delhi right now.
  • Carpooling or car-sharing will not be allowed for aggregators.
  • Auto-rickshaws, e-rickshaws & cycle-rickshaws will be allowed but only with 1 passenger. For two-wheelers, pillion rider will not be allowed.
  • There will be no activity allowed in containment zones.

5:23 PM : Sikkim Government says:

Sikkim Government says:

  • The new guidelines will be applicable till 31st of May with many relaxations in Sikkim, which is yet to report a #COVID19 case.
  • Barber shops, spas and saloons to remain closed for now.
  • Stepping out of homes between 7 pm to 7 am, except for essential services will be prohibited.
  • Taxis & cabs will be allowed but only 2 passengers at a time in a car.

5:11 PM : आईसीएमआर की संशोधित कार्यनीति जारी

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कोविड19 जांच की संशोधित कार्यनीति जारी की है। पिछले 14 दिन में अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करने वाले ऐसे सभी व्यक्तियों की जांच की जाएगी, जिनमें संक्रमण के लक्षण दिखाई दे रहे हों।

प्रयोगशाला में संक्रमण की पुष्टि वाले मरीजों के सम्पर्क में आए और संक्रमण के लक्षण वाले सभी व्यक्तियों की भी जांच की जाएगी।

2:01 PM : Himachal Pradesh govt taking several steps to bring back their residents

Himachal Pradesh govt taking several steps to bring back their residents stranded in other states. About 1,276 people stranded in Mumbai, Goa reached Una railway station in two special trains.

1:44 PM : Karnataka govt announces new guidelines for Lockdown 4

Karnataka govt announces new guidelines for Lockdown 4 . All Sundays total curfew till May 31 in state. Public transport, taxis, autos to operate except in containment zones. Inter-district bus service will resume. Parks to be kept open from 7 to 9am and 5 to 7pm.

1:21 PM : CBSE class 10 board exam date sheet for North East Delhi

1:00 PM : States cannot dilute the restrictions by MHA

12:51 PM : Dhaka to Kolkata

12:11 PM : Crucial testing input at affordable pricing for #COVID19

11:01 AM : VandeBharatMission flight to Kolkata

10:33 AM : MHA issues new guidelines for lockdown 4.0 | Explained

10:03 AM : Lockdown 4.0 begins from today: What is allowed and What is not

9:55 AM : 4th tranche of economic package

Analysis: 4th tranche of economic package announced by FM

In the fourth tranche of economic package, FM Nirmala Sitharaman focussed on reforms in 8 sectors- Coal, Minerals, Defence production, Civil Aviation, Power Sector, Social Infrastructure, Space and Atomic energy. She heralded the message of “Atma Nirbhar Bharat”, the clarion call given by PM Modi in his May 12th address where he announced Rs 20 lakh crore package in wake of Covid-19.

Talking about commercial mining of the coal sector , she mentioned entry norms will be liberalised. A.K Bhattacharya, Economic analyst called this as “a major signal to liberalising manufacturing and mining activities in coal.”

He explained the reforms’ impact on the coal sector. “The coal sector is a highly regulated sector. There are many restrictions on who can mine coal and for what purpose. Now it’s clear from FM announcement that this liberalisation is taken to the next stage where there will be no restrictions whatsoever as far as commercial mining of coal is concerned. This means a public sector or private sector or any trading company or foreign company (provided they don’t come under land border sharing countries) can mine coal without any restriction.”

Self reliance of Defence production

To implement the self – reliant goals of India in the Defence sector, stress is given on Policy Reforms in Defence Production.

Mr. Bhattacharya mentioned how the Finance minister’s announcements made it clear that self-reliance does not mean looking inward or isolationism but to rely on the country’s own strength and face competitions effectively. “The government wants to encourage domestic manufacture of weapons and ammunition etc rather than depending on imports. It is encouraging FDI in defence units from 49% to 74%. In this way it is encouraging those who are exporting manufacturing equipment and parts to India to have their units in India and use local resources and local manpower while meeting Indian defence requirements.”

Another move was corporatisation of ordnance factory board units. “India has about 41 factories producing weapons and goods worth Rs. 4-5 lakh crore till 2017. Now these factory units will be corporatised and will work on principles of efficiency, competitiveness and profit” Bhattacharya said.

He added that Corporatization does not mean privatisation. “In privatization, the ownership changes and goes to private players but what has happened in Corporatization is that the government will remain the owner but the structure will change from govt. departments to companies.”

Boost to Make in India

Government is giving a boost to public- private partnership in various sectors as outlined by Mr Bhattacharya like aviation, power sector, Space and Defence. “This will lead to better services, help in achieving competency and efficiency as well as stimulate economic activity leading to employment generation.”

He highlighted key decisions based on public private partnership that can fillip Make in India like Power Departments / Utilities in Union Territories to be privatised , greater role of Indian private sector in Indian Space Research Organisation’s ( ISRO’s) programs, Indigenisation of imported spares in Defence sector.

9:42 AM : Evacuation flight with 169 passengers

9:09 AM : कोरोना वायरस प्राकृतिक है या आर्टीफिशियल

स्वास्थ्य विशेषज्ञ से जानिए कोरोना वायरस प्राकृतिक है या आर्टीफिशियल

चीन के वुहान शहर से निकल कर कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा दी है। वायरस के संक्रमण के आतंक ने सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। वायरस को लेकर भी कई देशों ने तरह-तरह की दावे किए हैं। कई देश इस वायरस को आर्टिफिशियल वायरस और किसी लैब में तैयार किया गया वायरस बता रहे हैं। हांलाकि चीन ने इससे साफ इनकार कर दिया है और डब्ल्यूएचओ यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन का भी कहना है कि यह वायरस प्राकृतिक है।

लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल, नई दिल्ली के डॉ. मधुर यादव की मानें तो कई देश ऐसा कह रहे हैं कि ये वायरस आर्टीफिशियल है। लेकिन अभी तक इस पर ऐसा कोई शोध नहीं आया है। हांलाकि पहले ऐसा देखा गया है कि कुछ बीमारियों के वायरस जानवरों में होते हैं और ये वायरस खुद के जिनोम में बदलाव करके मनुष्यों में अटैक करते हैं। लेकिन ये वायरस कैसा है, शोध के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

आकाशवाणी से बातचीत में डॉ. मधुर ने कहा कि वायरस का एक प्रोटीन कंपोनेंट होता है, जिसे आरएनए कहते हैं। इसके ऊपर एक वसा की परत होती है। वायरस जब भी किसी के संपर्क में आता है तो उपर की सतह खत्म हो जाती है और अंदर का प्रोटीन शरीर में प्रवेश कर एक्टिव हो जाता है। यह वायरस कई तरीके से अंदर जाता है। इंफ्लुवेंजा की तरह इस वायरस में भी जीनोम की संरचना बदलती रहती है। इसी की वजह से इसके संक्रमण का स्वरूप भी बदलता रहता है।

बाहर से खरीदे सामान को साबुन पानी से धुल लें

उन्होंने कहा कि सभी को विशेष सावधानी रखनी है, ताकि यह वायरस शरीर के अंदर नहीं जाये। इसके लिए ये जरूरी है कि किस वस्तु के जरिए वायरस शरीर के अंदर पहुंचे उससे पहले ही उसे नष्ट कर दिया जाए। अगर बाहर से प्लास्टिक, लोहे, एल्युमिनियम का ऐसा कोई सामान लेकर आ रहे हैं तो उसे साबुन पानी से साफ कर लें। जिस तरह हाथ साबुन पानी से 20 सेकेंड तक धोने को कहा गया है, उसी तरह वस्तुओं को भी साबुन पानी या सैनिटाइजर से साफ करें। इससे वायरस नष्ट हो जाएगा।

आरोग्य सेतु ऐप से रहें सुरक्षित

कई बार लोगों के अनजाने में भी वायरस के संपर्क में आने की संभावना रहती है। इसलिए मास्क, हैंडवॉश आदि नियमों का पालन करने के साथ ही खुद को संक्रमण से बचाने और लोगों की पहचान के लिए आरोग्य सेतु ऐप जरूर डाउनलोड करें। यह 500 मिटर, एक किमी, दो किमी तक की जानकारी देता है कि कितने लोग जो इस ऐप का प्रयोग कर रहे हैं और किस इलाके में या आस-पास में कहां वायरस के संक्रमित हैं।

8:55 AM : Labourers going to their native state

8:46 AM : Four special flights from Gulf countries

Four special flights from Gulf countries are expected to bring home more than 700 stranded Indian nationals today. Two flights to be operated from UAE – one from Dubai to Mangalore & another from Abu Dhabi to Kochi.

8:30 AM : Stranded Indians leaving for Kolkata

8:18 AM : ताज़ी हवा के साथ कर सकते हैं एसी का प्रयोग

कमरे में आ रही है फ्रेश एयर, तो कर सकते हैं एसी का प्रयोग : स्वास्थ्य विशेषज्ञ

एयरकंडीशन्‍ड जगहों पर कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता है या नहीं। अगर फैलता है, तो कितनी तेज़ी से फैलता है, ऐसे तमाम सवाल लोगों के मन में उठ रहे हैं। अगर स्वास्थ्‍य विशेषज्ञ की मानें तो जब तक फ्रेश एयर यानी ताज़ी हवा का प्रवेश किसी स्थान पर हो रहा है, तब तक एसी चलाने के बाद भी वायरस का संक्रमण नहीं फैलता हे।

एक शोध में सेंट्रलाइज्ड एसी से वायरस फैलने का खतरा बताया गया है। लेकिन कई ऑफिस, दुकानें खुल रहीं और गर्मी भी बढ़ रही है। साथ ही लोग अपने घरों में एसी का प्रयोग कर रहे हैं। यह सब कितना सुरक्षित है, इस पर लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली के चिकित्सक डॉ. मधुर यादव का कहना है कि दरअसल सेंट्रल एसी एक ही हवा को बार-बार कमरे के अंदर फेंकता रहता है। इसलिए अस्पतालों में एसी बंद कर दिए गए हैं। लेकिन अगर घर में एसी चला रहे हैं तो घर एक दम पैक न हो, कहीं न कहीं से फ्रेश एयर अंदर आये और एसी की हवा बाहर जा सके। लेकिन ध्यान रखें कि घर में कोई वायरस से संक्रमित न हो। इसके अलावा अगर आप कार से कहीं जा रहे हैं, तो खिड़की का शीशा एक चौथाई तक खोल कर एसी चला सकते हैं। इससे फ्रेश हवा अंदर आती रहेगी।

डा. यादव ने कहा कि कोरोना वायरस अब इतनी जल्दी नहीं जाएगा। ये वायरस अब हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। इसलिए जरूरी है कि लोग जो भी करें कुछ सावधानी के साथ करें और नियमों का पालन कर वायरस के संक्रमण से बच सकते हैं। अगर सावधानी नहीं बरतेंगे तो इसका संक्रमण बार-बार हो सकता है। इससे ज्यादा अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, क्योंकि वैक्‍सीन पर अब भी शोध चल रहे हैं। हांलाकि उन्होंने कहा कि इसमें मृत्यु की संभावना कम है और अगर कोई संक्रमित है तो तब उनकी मृत्यु होती है जब कोई बुजुर्ग इसकी चपेट में आता है, या ऐसा व्‍यक्ति जो किसी पुरानी बीमारी से ग्रसित है। इसलिए सबको हमेशा सावधानी रखनी है।

उन्होंने कहा कि अब कभी भी बाहर जाएं तो मास्क जरूर पहनें, सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी सतह या बाहरी चीज को कम से कम छूएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अगर लगता है कि किसी को खांसी या छींक आ रही है तो वहां से दूर हो जाएं। सभी को इस बात का ध्यान रखना होगा कि सार्वजनिक जगहों पर खांसते और छींकते वक्त मुंह को अच्छी तरह ढक लें। अगर लगता है कि आप किसी ऐसे व्यक्ति से संपर्क में आए हैं, जो बीमार है या भीड़ में गए हैं, तो घर आकर तुरंत कपड़े बदलें और स्नान कर लें। अपनी चप्पल बाहर निकालें। मास्क भी निकालने से पहले हाथ को अच्छी तरह से धो लें।

फेश शील्ड और हेड गियर डॉक्टरों के लिए जरूरी

देश में वायरस को लेकर अब लोगों में जागरूकता भी दिखाई पड़ रही है। तमाम दिशा-निर्देशों के साथ ढील में लोग काम करे रहे हैं। इस बीच कुछ लोग फेश शल्ड और हेड गियर खरीदने के लिए भी परेशान हैं। इस पर डॉ. मधुर ने कहा कि इसे लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह केवल स्वास्थ्य कर्मियों के लिए है, जो संक्रमित लोगों के बीच रहते हैं। आईसीयू में काम करते हैं। ऐसी जगह जहां कोई बहुत ज्यादा खांसता है, छींकता है, उस जगह पर पहन सकते हैं। हांलाकि अगर कोई एहतियात के तौर पर पहनना चाहता है तो पहन सकता है। लेकिन ट्रिपल लेयर मास्क सबके लिए जरूरी है।

8:06 AM : 470 प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने की तैयारी

जम्‍मू कश्‍मीर सरकार ने लॉकडाउन के कारण फंसे हरियाणा के 12 जिलों में फंसे अपने 470 प्रवासी श्रमिको को वापस लाने की तैयारी शुरू कर दी है। सरकार ने श्रमिकों को वापस लाने के लिए 20 बसों की व्यवस्था की है। सरकार अब तक 52 हजार 396 प्रवासी श्रमिकों को लखनपुर के रास्ते वापस ला चुकी है।

8:00 AM : Lockdown Guidelines

Lockdown

17 May 2020

7:22 PM : IIT Bombay has prepared low cost testing protocols

7:00 PM : Corona positive Pregnant woman gave birth to Twins

6:52 PM : Lockdown extended til 31st May

6:28 PM : Flight bookings are currently closed.

5:20 PM : Key highlights of final tranche of Economic Package

5:05 PM : ऑपरेशन समुद्र सेतु का दूसरा चरण

4:55 PM : World Hypertension Day

World Hypertension Day: Causes, Symptoms and Relief

The world hypertension day is marked on May 17th to raise awareness regarding symptoms of hypertension and encourage Blood Pressure (BP) measurement. The day aims to let know methods of early prevention of high BP.

Every year the day is defined by a theme. This year the theme is ‘Know your Numbers’ which is centred around measuring periodic blood pressure and knowing its normal level to avoid fluctuations. The more blood your heart pumps and the narrower your arteries are, then this increases the risk of high blood pressure, hence it is important to gauge BP level.

Important Facts

High Blood pressure (BP), also known as Hypertension is defined as systolic blood pressure equal to or above 140mm Hg and/ or diastolic blood pressure equal to or above 90mm Hg.

Problem of Hypertension is common, as an estimated 1.13 billion all over the globe suffer from hypertension

It is mostly the unhealthy lifestyles that can increase the risk of high BP– like eating too much salt, being overweight and not getting enough physical exercise as well as using tobacco. It is essential to control hypertension as it can increase risk of heart, kidney, brain and other diseases.

High BP is a leading cause of premature deaths which is why one of the global targets of World Health Organisation for non-communicable disease is to reduce prevalence of hypertension by 25% by 2025 with baseline as 2010.

Causes and Symptoms

Since hypertension is like a “silent killer” with no visible symptoms. These days, due to strenuous work and lifestyle adding to mental stress, the problem of hypertension becomes common even without having any underlying illness.

Most common warning signs appear in the form of fatigue, nausea, early morning headache, nosebleeds, vision changes, irregular heart rhythms, chest pain, muscle tremors. A person should consult a physician on spotting such symptoms so that early risk assessment could take place.

Relief from high BP

Simple changes in lifestyle from eating to exercise and a happy outlook can reduce hypertension. The WHO recommends five “concrete steps to minimize the odds of developing high blood pressure and its adverse consequences.”

· Healthy diet: Promoting a healthy lifestyle with emphasis on proper nutrition for infants and young people; reducing salt intake to less than 5 g of salt per day (just under a teaspoon); eating five servings of fruit and vegetables a day; reducing saturated and total fat intake.

· Avoid alcohol: The WHO recommends limiting alcohol intake to “no more than one standard drink a day.”

· Physical activity: Regular physical activity (at least 30 minutes a day) and maintaining a normal weight can also help. The WHO says that every 5 kg of excess weight lost can “reduce systolic blood pressure by 2 to 10 points.”

· Say no to tobacco: Stop using tobacco products as they increase the risk for high blood pressure and heart disease by constricting blood vessels and decreasing oxygen supply to the heart.

· Manage stress: It is also important for hypertension patients to manage stress in healthy ways “such as through meditation, appropriate physical exercise, and positive social contact.”

4:35 PM : 34,109 रोगी ठीक हुए

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि देश में COVID19 से संक्रमित 34,109 रोगी ठीक हुए हैं। इस प्रकार, ठीक होने वाले रोगियों का प्रतिशत 37.51 हो गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान 3956 रोगी ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 120 लोगों की मौत हुई है।

4:23 PM : Lockdown extended till May 31 in TN

Lockdown extended till May 31 with a few relaxations in Tamil Nadu. Educational institutions, places of worships, entertainment halls like cinema theaters, bars and tourist places will continue to be shut down.

3:01 PM : विश्व दूरसंचार दिवस

विश्व दूरसंचार दिवस: मोबाइल, इंटरनेट बने जीवन का अभिन्न अंग

हर साल 17 मई को विश्व दूरसंचार दिवस मनाया जाता है। आज के समय में संचार के अलग-अलग माध्‍यम हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं, उनके बिना जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है। खास तौर पर ऐसे समय में जब पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है, जिसकी वजह से लोगों का घर से बाहर निकला बंद हो गया है। सड़कें सूनी हैं, ऑफिस का काम घर से कर रहे हैं। न जाने कितने ही काम सिर्फ इंटरनेट और फोन के जरिए ही संभव हो पा रहे हैं। लॉकडाउन में लाखों लोग अपने घर से दूर फंस गए। संकट की इस घड़ी में उनका साथ दिया मोबाइल और इंटरनेट ने। अपनों तक खैर-खबर भेजने का एक मात्र साधन यही है। और यही वजह से आज के समय में फोन, मोबाइल और इंटरनेट जीवन का अभिन्न अंग बन गए हैं।

दूरसंचार क्या है

कोई भी ऐसा माध्यम जिससे दूर बैठे लोगों को किसी सिग्नल, संदेश, शब्द, लेखन, छवियों और ध्वनियों या किसी भी प्रकार की जानकारी पहुंचाना दूरसंचार है। टेलीफ़ोन, रेडियो, मोबाइल, इंटरनेट इसी के माध्यम हैं, जिनका प्रयोग करके हम हजारों मील तक कोई भी संदेश पहुंचा सकते हैं। अब इन माध्यमों का प्रयोग कई अन्य कार्यों में भी होने लगा है। मौजूदा समय में इंटरनेट और मोबाइल दूरसंचार के सबसे प्रमुख उपकरण हैं।

दूरसंचार दिवस का उद्देश्य

दूरसंचार के अलग-अलग माध्यमों के बारे में जागरूकता और उनमें नई संभावनाओं को तलाशने के उद्देश्‍य से दूरसंचार दिवस मनाया जाता है। साथ ही इंटरनेट और अन्य सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों (आईसीटी) का उपयोग समाज और अर्थव्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया जाता है। पहले अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (International Telecommunication Union, ITU) की स्थापना के जश्न के रूप मनाया जाता था। लेकिन आधुनिक समय में इसकी शुरुआत 1969 में हुई। तभी से पूरे विश्व में 17 मई को दूरसंचार दिवस मनाया जाता है।

भारत में दूरसंचार का इतिहास

भारतीय दूरसंचार उद्योग तेजी से बढ़ता उद्योग है। भारतीय दूरसंचार के इतिहास को टेलीग्राफ की शुरूआत के साथ प्रारंभ किया जा सकता है। 1850 में, पहली प्रायोगिक बिजली तार लाइन डायमंड हार्बर और कोलकाता के बीच शुरू की गई थी। 1851 में, इसे ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के लिए खोला गया था। डाक और टेलीग्राफ विभाग उस समय लोक निर्माण विभाग के एक छोटे कोने में था। 1881 में देश में पहली औपचारिक टेलीफोन सेवा की स्थापना हुई। उसके बाद भारत में 1882 में टेलीफोन एक्सचेंज का उद्घाटन किया गया। धीरे-धीरे इनमें कई बदलाव भी आए।

1985 में दिल्ली में गैर वाणिज्यिक आधार पर पहली मोबाइल टेलीफोन सेवा शुरू की गई। वर्तमान में 31 दिसंबर 2019 तक में ग्राहकों की संख्या करीब 1,17,24,40,000 है। भारती एयरटेल, जियो, वोडाफोन, आइडिया, बीएसएनएल (BSNL) प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता है।

भारत में इंटरनेट सेवा 15 अगस्त 1995 को तब आरंभ हुई जब विदेश संचार निगम लिमिटेड ने अपनी टेलीफोन लाइन के जरिए दुनिया के अन्य कंप्यूटरों से भारतीय कंप्यूटरों को जोड़ दिया। दुनिया में इंटरनेट के कुल यूजर्स में भारत की हिस्सेदारी 12 फीसदी है। मैरी मीकर की इंटरनेट प्रवृत्ति पर आयी 2019 की रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट का प्रयोग करने वाले में देश में चीन के बाद भारत दूसरे नंबर पर है। रेडियो, एफएम, शार्टवेव, टेलीविजन भी दूरसंचार के माध्यमों में से एक हैं।

ग्रामीण भारत में दूरसंचार

आज के समय में पूरे विश्व में दूरसंचार सेवाओं को किसी भी देश के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। इसीलिए भारत के सामाजिक आर्थिक उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए दूरसंचार काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। भारत में दूरसंचार विभाग दूरसंचार सेवाओं में तेज वृद्धि के लिए विकास संबंधी नीतियां बनता है। दूरसंचार क्रांति की वजह से ही देश की गिनती विश्व के तेज गति से प्रगति कर रहे देशों में होती है। इस क्रांति के कारण न केवल अन्य क्षेत्रों में फर्क पड़ रहा है, बल्कि ग्रामीण भारत तक टेक्नोलॉजी पहुंच रही है। ग्रामीण स्तर पर सभी पंचायतों को भारत नेट से जोड़ने का काम चल रहा है।

देश में 1 लाख 5 हजार ग्राम पंचायतों में वाईफाई ब्रॉडबैंड इंस्‍टॉल करने का निर्णय लिया गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 11 मई 2020 तक 51,748 वाईफाई इंस्‍टॉल किया जा चुका है, उनमें से 21,725 ग्राम पंचायतों में वाईफाई नेटवर्क का संचालन शुरू हो चुका है। इनमें कुल 13,28,696 उपभोक्ता हैं, जो प्रति माह 1,86,164 जीबी डाटा का प्रयोग करते हैं। सच पूछिए तो लॉकडाउन के दौरान गांवों को शहरों से कनेक्ट करने में इंटरनेट ने बड़ी भूमिका निभाई है। आज देश का किसान भी दूरसंचार के माध्यम से अपनी खेती, बुआई, कृषि उत्पादों को बेचने, आदि के कार्य आसानी से कर पा रहा हैं।

2:40 PM : IX 434 ready for departure

1:13 PM : केंद्र सरकार ने किए 7 बड़े ऐलान

केंद्र सरकार ने किए 7 बड़े ऐलान, प्रवासी मजदूरों को रोजगार के लिए अतिरिक्त धनराशि की घोषणा

आत्मनिर्भर भारत के तहत विशेष पैकेज की चौथी व अंतिम किश्‍त का ऐलान करते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह पैकेज देश की अर्थव्‍यवस्था को गति प्रदान करेगा। इस दौरान उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा, एमएसएमई, छोटी कंपनियों और राज्यों को दिये जाने वाले ऋण से जुड़े ऐलान किए। साथ ही मजदूरों को मनरेगा के तहत रोजगार मुहैया कराने के लिए अतिरिक्त धनर‍ाशि की घोषणा भी की।

सात घोषणाएं इस प्रकार हैं-

1. मनरेगा के लिए 61 हजार करोड़ रुपए का था। तमाम मजदूर अपने घर वापस जा रहे हैं। उनको पंजीकरण कराने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इस मद में 40 हजार करोड़ अतिरिक्त धनराशि शामिल की जाएगी, ताकि वापस घर जाने वाले मजदूर ग्रामीण क्षेत्रों में ही मजदूरी कर सकें और उनको काम की कमी नहीं हो। इससे गरीब मजदूरों को रोजगार मिल सकेगा।

2 a. हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में बजट को बढ़ाया जाएगा। सभी शहरों में खास कर टियर-2 और टियर-3 शहरों में हेल्‍थ एंड वेलनेस सेंटर बढ़ाये जाएंगे। सभी जिला अस्पतालों में इंफेक्शियस डिसीस हॉस्पिटल ब्‍लॉक स्‍थापित किए जाएंगे। ब्लॉक स्तर पर पब्लिक हेल्थ लैब स्‍थापित किए जाएंगे। ताकि किसी भी प्रकार की महामारी एक चुनौती के रूप में सामने आती है, तो हम उससे आसानी से निपट सकते हैं। आईसीएमआर के नेतृत्व में नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के सहयोग से शोध को बढ़ावा दिया जाएगा।

2 b. एजूकेशन इंफ्रास्‍ट्रक्चर की बात करें तो इसमें इंटरनेट के माध्‍यम से पढ़ाई को बढ़ावा दिया जाएगा। जल्द ही पीएम ई-विद्या प्रोग्राम के तहत, दीक्षा- वन नेशन वन डिजिटल प्‍लेटफॉर्म फॉर एजूकेशन होगा। यह स्‍कूली शिक्षा के लिए है। कक्षा 1 से 12 तक प्रत्येक कक्षा के लिए चैनल (वन क्लास वन चैनल) लॉन्‍च किए जाएगे। दिव्यांग बच्‍चों के लिए विशेष ई-कंटेंट तैयार किया जाएगा। छात्रों को मानसिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मनोदर्पण पहल की जाएगी। कम्‍युनिटी रेडियो का उपयोग कर ई-शिक्षण प्रणाली को मजबूत किया जाएगा। देश के शीर्ष 100 विश्‍वविद्यालय इस काम को करेंगे।

3. आईबीसी से जुड़े मामलों की बात करें तो कई व्‍यापार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। अगर किसी व्‍यापारी की कोरोना वायरस से मृत्यु होती है, तो उसकी कंपनी को डीफॉल्‍टर की सूची में नहीं रखा जाएगा। अगले एक साल तक एक भी इनसॉल्‍वेंसी प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। एमएसएमई के लिए स्‍पेशल इंसॉल्‍वेंसी रिसॉल्‍यूशन फ्रेमवर्क जल्‍द ही आयेगा। अगले

4. छोटी तकनीकी और प्रक्रियात्मक चूक को कंपनी ऐक्ट के तहत कई शर्तों को डी-क्रिमिनलाइज़ किया जाएगा। जैसे अगर किसी सीएसआर में, बोर्ड रिपोर्ट में, एजीएम होल्डिंग में देरी हो गई, इस प्रकार की चूक को अपराधीकरण से बाहर कर दिया गया है। इन सबको कंपाउंडेबल ऑफेंस के रूप में नहीं देखा जाएगा। इससे कंपनियों का उत्‍पीड़न नहीं होगा।

5. भारतीय पब्लिक कंपनियों को यह अधिकार दिया जाएगा, कि वो अपनी सिक्‍योरिटीज को सीधे विदेशी अधिकार क्षेत्र में लिस्‍ट करवा सकती हैं। वहीं चूक होने पर छोटी कंपनियों, एक व्‍यक्ति द्वारा चलायी जा रही कंपनियों, स्‍टार्टअप, उत्पादन करने वाली कंपनियों पर जुर्माना पहले की तुलना में कम किया जाएगा।

6. पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइस यानी सरकारी उपक्रम की पॉलिसी में परिवर्तन किया जाएगा। पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइस निर्धारित क्षेत्र में काम करते रहेंगे। अभी तक उनके क्षेत्र में निजी कंपनियां आगे नहीं आ पाती थीं। अब प्राइवेट कंपनियों को हर क्षेत्र में व्‍यापार करने व उद्योग लगाने की अनुमति होगी। जिन क्षेत्रों को सूचीबद्ध किया जाएगा, उसमें अगर पीएसई कार्यरत होंगे, तो उनमें कम से कम एक पब्लिक सेक्‍टर एंटरप्राइस उपस्थित रहेगा। सा‍थ ही प्रत्येक सूचीबद्ध क्षेत्र में अधिकतम 4 पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइसेस को रहने की अनुमति होगी। उदाहरण के तौर पर अगर किसी सूचीबद्ध क्षेत्र में 10 पब्लिक सेक्‍टर कंपनियां हैं, तो उनमें से कुछ का विलय करके 4 कंपनियों का रूप दिया जाएगा और इस क्षेत्र में प्राइवेट खिलाड़‍ियों को आगे आने का मौका दिया जाएगा। कुछ उपक्रमों का निजीकरण भी किया जाएगा।

7 a. कोविड 19 के दौरान पाया गया कि केंद्र की तरह राज्यों के राजस्व में तेजी से गिरावट दर्ज हुई है। इसलिए राज्य सरकारों को हर प्रकार की वित्तीय सहायता प्रदान की गई। चूंकि राज्य फ्रंट‍ियर पर खड़े होकर कोविड से लड़ रहे हैं। डिवॉल्‍यूशन आफ टैक्‍स के रूप में राज्यों को 46,038 करोड़ रुपए राज्यों को दिए गए। वहीं 12,390 करोड़ रुपए के रेवेन्‍यु डेफिसियट ग्रांट को समय पर दिया गया। अप्रैल के पहे सप्‍ताह में 11,092 करोड़ रुपए एसडीआरएफ फंड के रूप में रिलीज़ किए गए। 4113 करोड़ रुपए सीधे तौर पर कोरोना से जंग से जुड़ी गतिविधियों के लिए दिया गया। अभी तक राज्य अपनी जीएसडीपी की 3 प्रतिशत धनराशि केंद्र से उधार ले सकते हैं। इसे बढ़ा कर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। हालांकि जितना ऋण ले सकते हैं उसका मात्र 14 प्रतिशत का उपयोग ही किया है।

7 b. राज्यों को दिये जाने वाले ऋण को उनकी जीएसडीपी के 3 से बढ़ा कर 5 प्रतिशत किया जाएगा, जिसमें 3 से 3.5 प्रतिशत तक कोई शर्त नहीं होगी। लेकिन 3.5 प्रतिशत से 4.5 प्रतिशत तक में राज्यों को केंद्र की 4 योजनाओं के क्रियान्‍वयन को सुनिश्चित करना होगा। वो योजनाएं हैं- वन नेशन वन राशन कार्ड, ईज़ ऑफ डुइंग बिजनेस, पावर डिस्‍ट्र‍िब्यूशन और अर्बन लोकल बॉडी रेवेन्‍यू शामिल हैं। इनमें से अगर तीन में भी राज्य सफल होते हैं, तो अगले 0.5 प्रततिशत की किश्‍त राज्य को दी जाएगी। चार क्षेत्रों के लिए 0.25 प्रतिशत की चार अलग-अलग किश्‍त दी जाएगी।

स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के लिए रिलीज़ हुए 15 हजार करोड़

प्रेसवार्ता में वित्त मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्‍य सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए 15 हजार करोड़ रुपए रिलीज़ कर दिए गए हैं। इसमें से 4113 करोड़ रुपए राज्यों को दिए। आवश्‍यक वस्तुएं मुहैया कराने के लिए 3750 करोड़ रुपए खर्च हुए। वहीं टेस्टिंग लैब व किट पर 550 करोड़ रुपए खर्च हुए। प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना के तहत प्रत्येक स्वास्थ्‍यकर्मी को 50 लाख रुपए का इंश्‍योरेंस कवर प्रदान किया गया। टेलीमेडिसिन को बढ़ावा देने के लिए ई-संजीवनी की शुरुआत हुई। आरोग्य सेतु ऐप भी यूपीआई भीम की तरह सफल रहा है। 11 करोड़ एचसीक्यू टैबलेट्स का उत्पादन किया गया।

31 मार्च करीब थी, तब कंपनियों पर दबाव था। इसके लिए कंपनी ऐक्ट में संशोधन किया गया। ईज़ ऑफ डुइंग बिजनेस को लेकर नए कदम उठाये गये। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गए। स्‍वयं प्रभा के तीन डीटीएच चैनलों को चिन्हित किया गया है। प्रेसवार्ता में उन्‍होंने 20 लाख करोड़ रुपए का पूरा ब्योरा दिया, कि किस मद में कितना पैसा खर्च किया जाएगा।

9:44 AM : Vande Bharat Mission

9:05 AM : IndiaFightsCorona

8:01 AM : Special Bulletin

16 May 2020

5:22PM : इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र से जुड़ी घोषणाएं

इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र से जुड़ी भारत सरकार की घोषणाएं

आत्मनिर्भर भारत की सोच को आगे बढ़ाने के लिए फास्‍ट ट्रैक इंवेस्टमेंट को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए लिए नीतियों में संशोधन किया जाएगा। देश में सभी क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा कैसे दिया जाए, उसके लिए एम्‍पावर्ड ग्रुप ऑफ सेक्रेटरी बनाया गया है। ये समूह निवेश को गति देने का काम करेंगे साथ ही विदेशी निवेश को आकर्षित करने का काम किया जाएगा। प्रत्येक विभाग में विशेष सेल बनाया जाएगा।

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि फास्‍ट ट्रैक इंवेस्‍टमेंट की इस रेस में कौन सा राज्य बेहतर करता है, उसके लिए राज्यों की रैंकिंग होगी। साथ ही नए चैंप‍ियन सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इंडस्ट्रियल इंफ्रास्‍ट्रक्चर को विकसित करने के लिए ये कदम उठाये गये हैं। पूरे देश में 3376 इंडस्ट्रियल पार्क / एसईजेड हैं, जो करीब पांच लाख हेक्टेयर में फैले हुए हैं। सभी इंडस्ट्रियल पार्कों की जीआईआईएस मैपिंग की जाएगी।

सेक्टर जिनमें दिया जाएगा निवेश को बढ़ावा –

1. कोयला

केंद्र सरकार ने कोयले की कमर्शियल माइनिंग को हरी झंडी दी है। इससे ज्यादा से ज्यादा कंपनियां आगे आ सकेंगी। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कोयला उत्‍पादक है, तो भारत को बाहर से आयात करने की क्यों जरूरत पड़ती है। इसलिए सरकार के एकाधिकार को समाप्त किया जा रहा है। इसके लिए इंफ्रास्‍ट्रक्चर तैयार करने के लिए 50 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें पात्रता की शर्तें सरल की जाएंगी। ज्यादा कंपनियां आयेंगी तो प्रतिस्‍पर्धा बढ़ेगी। गैसिफिकेशन के लिए नए अलॉटमेंट किए जाएंगे, ताकि पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचे।

2. खनिज पदार्थ

पहले एक कंपनी खनन करती थी, दूसरी कंपनी खनिजों को अलग-अलग करने का काम और तीसरी कंपनी उत्‍पादन का काम। इस सिस्‍टम को सरल किया जाएगा। एल्‍युमिनियम का उदाहरण ले लीजिए। अगर किसी को एल्‍युमिनियम के उत्‍पादन के लिए बॉक्‍साइट चाहिए तो उसे बॉक्‍साइट के ऑक्‍शन में जाना पड़ता था। उसके बाद अगर जब विद्युत की कमी पड़ती तो कोयला जुटाने की जद्दोजहद करनी पड़ती थी। पर्याप्‍त पावर सप्‍लाई नहीं मिलने पर सारा रॉ मटीरियल धरा रह जाता था और एल्‍युमिनियम का उत्‍पादन नहीं हो पाता था। इस वजह से निवेशक बीच में ही साथ छोड़ देते थे। अब माइनिंग से जुड़े नियमों को आसान बनाया जाएगा। अगर किसी के पास खनिज बच जाते हैं, तो वो उसे भी बेच सकेगा।

3. रक्षा उत्पादन

आत्मनिर्भर भारत के लिए रक्षा उत्‍पादन बड़ी भूमिका निभा सकता है। लिहाज़ा ऐसे उत्‍पाद या हथ‍ियार जो भारत में बनाये जा सकते हैं, उनकी सूची तैयार की जाएगी और उनके आयात पर प्रतिबंध रहेगा। कई हथियार जो हम यहां बना सकते हैं, या बना रहे हैं, उनको भी दूसरे देशों से खरीदा जाता रहा है। अब भारतीय उत्पादकों को प्राथमिकता दी जाएगी। सेना के साथ मिलकर यह सूची तैयार की जाएगी। ऑर्डनेंस फैक्‍ट्र‍ियों को कॉर्पोरेट का दर्जा दिया जाएगा, और उनको शेयर बाज़ार में सूचीबद्ध किया जाएगा, ताकि लोग उनमें निवेश कर सकें। रक्षा उत्‍पादन के क्षेत्र में विदेशी निवेश की सीमा को 49 प्रतिशत से बढ़ा कर 74 प्रतिशत किया जाएगा।

4. नागरिक उड्डयन

सुरक्षा मानकों के चलते अभी तक भारत का 60 प्रतिशत एयर-स्‍पेस यनी हवाई क्षेत्र उड़ानों के लिए उपलब्‍ध है, जिसकी वजह से एक शहर से दूसरे शहर तक जाने में कई बार लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इसकी वजह से ईंधन ज्यादा लगता है और पयलट को अधिक देर तक विमान उड़ाने पड़ते हैं। समय के साथ-साथ पैसा भी ज्यादा खर्च होता है। अब लोगों को गंतव्य तक सबसे छोटे रूट से पहुंचाया जाएगा। मिलिट्री विभाग के साथ समन्वय करके कमर्शियल फ्लाइट्स के लिए इसे सुलझा लिया जाएगा।

विश्‍वस्तरीय एयरपोर्ट तैयार करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीई) के तहत एयरपोर्ट का विकास किया जा रहा है। 12 हवाई अड्डों पर पहले व दूसरे चरण में करीब 13 हजार करोड़ रुपए का निवेश आयेगा। रेवेन्‍यू की बात करें तो एएआई को 2300 करोड़ का डाउन पेमेंट मिलेगा। इसी कार्य को आगे बढ़ाने के लिए 6 नए हवाईअड्डों की नीलामी जल्‍द की जाएगी।

भारत में विमानों के मेनटेनेंस, रिपेयरिंग और ओवरहॉलिंग (एमआरओ) को बढ़ावा देने के लिए एमआरओ हब तैयार किए जाएंगे। इससे सभी एयरलाइंस कंपनियों के लिए मेनटेनेंस की कॉस्‍ट कम हो जाएगी।

5. पावर डिस्‍ट्र‍िब्यूशन

केंद्रशासित प्रदेशों में पावर डिस्‍ट्र‍िब्यूशन कंपनियों का निजिकरण किया जाएगा। इसमें बिजली के दामों के लिए टैरिफ पॉलिसी बनायी जाएगी, ताकि प्राइवेटाइजेशन के कारण उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार नहीं पड़े। उपभोक्ताओं के अधिकारों का अध्‍यान रखा जाएगा। सप्‍लाई में जो कमी है उसमें सुधार पर ध्‍यान दिया जाएगा। इससे बेहतर सेवाओं को बल मिलेगा। इसे एक मॉडल के रूप में खड़ा करेंगे, ताकि बाकी राज्य भविष्‍य में इसकी ओर आकर्षित हो सकें।

6. सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर

सोशल इंफ्रास्‍ट्रक्चर में प्राइवेट कंपनियां कार्य कर रही हैं। अभी तक वाइबेलिटी गैप फंडिंग 20 प्रतिशत है, जिसके बढ़ा कर 30 प्रतिशत किया जाएगा। इसके लिए 8100 रुपए का प्रावधान किया गया है। इसे राज्‍य सरकारों के सहयोग से किया जाएगा।

7. परमाणु ऊर्जा

अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत अग्रणी भूमिका निभा रहा है। निजि क्षेत्र इसमें अपनी सहभागिता दर्ज करा सके, इसके नियमों को सरल किया जाएगा। एक विशेष नीति के साथ प्राइवेट कंपनियों को अंतरिक्ष क्षेत्र से जुड़ी सेवाओं, जैसे अंतरिक्ष लॉन्चिंग, सेटेलाइट, आदि, से जोड़ा जाएगा। कोविड 19 के दौरान हमने दुनिया भर में दवाईयां भेजीं। निजि क्षेत्र के साथ मिलकर मेडिकल आईसोटोप्‍स का उत्पादन किया जाएगा। इससे कैंसर के ट्रीटमेंट में सहायता मिलेगी। यह मानवता की सेवा को बल देगा। पीपीपी मोड में खाद्य संरक्षण केंद्र स्थापित किए जाएगे। जिससें इररेडिएशन तकनीक का इस्‍तेमाल किया जाएगा। इसमें भारत के स्‍टार्टअप को बढ़ावा दिया जाएगा।

3:39 PM : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेसवार्ता

3:37 PM : सिक्किम दिवस

सिक्किम दिवस (16 मई) – हिमालय की गोद में फूलों का प्रदेश

सिक्किम को कई नामों से जाना जाता है। यहां के मूल निवासी लेपचास इसे ‘ने-माए-एल’ कहते हैं, जिसका अर्थ है स्वर्ग। वहीं लिम्बस समुदाय के लोग इसे ‘सू खिम’ यानी नया घर कहते हैं, जबकि भूतिया समुदाय के लोग इस राज्य को ‘बेमुल देमाज़ोंग’ कहते हैं, जिसका अर्थ है चावल की छिपी हुई घाटी। सिक्किम पूर्वोत्तर भारत में हिमालय की चोटियों पर बसे सिक्किम में ही दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी कंचनजंघा है। यही नहीं यहां पर कुल 315 ग्लेशियर झीलें हैं। यहां के लोगों के लिए कंचनजंघा महज एक पर्वत नहीं है, बल्कि वे इसे अपने अभिभावक ईश्‍वर के रूप में पूजते हैं। भारत के इस राज्य में प्राकृतिक सौंदर्य के बीच फूलों की महक एक अलग ही अनुभव प्रदान करती है। यहां के फूलों की खुश्‍बू तमाम लोगों के रोजगार का साधन है।

16 मई का दिन इस राज्य के लिए बेहद खास है, क्योंकि इसी दिन सिक्किम को पूर्ण राज्‍य का दर्जा मिला था। एक समय में यह हिमालयी साम्राज्य था और यहां से होते हुए लोग चीन की यात्रा पर जाते थे। 1642 में यहां चोग्याल साम्राज्य था। 1890 में ब्रिटिश शासन में सिक्किम को संरक्षित राज्य घोषित किया गया। यहां पर ब्रिटिश का शासन था, लेकिन उस दौरान यहां चीन और ब्रिटिश इंडिया दोनों का हस्‍तक्षेप रहता था। 1947 में भारत को स्वतंत्रता मिलने पर सिक्किम भारत का हिस्सा बना, लेकिन राज्य खुद को भारत से स्वतंत्र मानता रहा। 16 मई 1975 को भारत में विलय होने के बाद इस प्रदेश को एक नई पहचान मिली। वर्तमान राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल ने उस दौरान सिक्किम के भारत में विलय में अहम भूमिका निभाई थी। आज सिक्किम तेज़ी से आगे बढ़ने वाले राज्यों में से एक है।

सिक्किम अपनी जैवविविधता के लिए जाना जाता है। यहां का सबसे बड़ा शहर गंगटोक है। गंगटोक यहां की राजधानी भी है। राज्य का पहला एयरपोर्ट- पाकयोंग एयरपोर्ट सितंबर 2018 में बना। इस हवाई अड्डे के बनने के बाद यहां की कनेक्‍टीविटी बेहतर हो गई। इससे यहां की आर्थिक गतिविधियां भी तेज़ हुई हैं।

राज्य से जुड़े तथ्‍य

  • सिक्किम का क्षेत्रफल 7,096 वर्ग किलोमीटर है।
  • यह भारत का दूसरा सबसे छोटा और सबसे कम जनसंख्‍या वाला राज्य है।
  • सिक्किम पश्चिम में नेपाल से, उत्तर में तिब्‍बत से और पूर्व में भूटान से अपनी सीमाएं साझा करता है।
  • यहां नेपाली, भूतिया, लेपचा, लिम्बू, मागर, राय, हिन्दी और अंग्रेजी भाषाएं बोली जाती हैं।
  • 2011 के सेंसस के मुताबिक राज्य की साक्षरता दर 81.42 प्रतिशत है।
  • यहां के मुख्‍य उद्योग पर्यटन, कृषि, फूल उत्पादन, एग्रो-प्रोसेसिंग, हाईड्रोइलेक्ट्रिक पावर, चायर, इलायची, खनिज, इलेक्ट्रॉनिक्स और फार्मास्‍युटिकल हैं।
  • भारत से चीन जाने वाली एक मात्र सड़क नाथूला पास सिक्किम में है।
  • यहां पर 5000 से अधिक फूलों की प्रजातियां पायी जात हैं।
  • बहुत कम पाये जाने वाले ऑर्किड की 515 प्रजातियां यहां पायी जात हैं।
  • सिक्किम भारत का पहला पूर्ण जैविक खेती वाला राज्य है। अगस्‍त 2019 में संयुक्त राष्‍ट्र द्वारा राज्य को विश्‍व का पहला 100 प्रतिशत ऑर्गेनिक स्‍टेट घोषित किया गया।
  • इसे दुनिया में इलायची के उत्पादन का केंद्र माना जाता है।
  • भारत में पैदा होने वाली इलायची का 80 प्रतिशत उत्पादन सिक्किम में होता है।
  • सिक्किम की विद्युत क्षमता 674.43 मेगावॉट (फरवरी 2020 का आंकड़ा ) है।
  • कुल विद्ययुत क्षमता में 102.25 मेगावॉट थर्मल पावर से आती है, जबकि 530 हाईड्रोपावर से और 52.18 मेगावॉट रिन्‍युवेबल पावर है।

औद्योगिक विकास और निवेश

डिपार्टमेंट फॉर प्रोमोशन ऑफ इंडस्‍ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (डीपीआईआईटी) के अनुसार सिक्किम में अप्रैल 2000 से सितंबर 2019 तक 5.85 बिलियन डॉलर का विदेशी निवेश हुआ। जनवरी 2019 में भारत सरकार की स्‍वदेश दर्शन परियोजना के अंतर्गत गंगटोक के लिए 98.05 करोड़ रुपए की विकास योजना की घोषणा की गई।

फूलों के उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने नीदरलैंड्स और थाईलैंड के साथ समझौता किया है। इससे यहां फूलों की खेती करने वाले किसानों से लेकर उनकी मार्केटिंग करने वाले लोगों की आमदनी में इजाफा होगा।

अगस्त 2019 में पहला पीपीई प्रोजेक्ट के अंतर्गत यहां पर ईको एडवेंचर रिसॉर्ट का उद्घाटन किया गया। सिक्किम डेवलपमेंट स्‍कीम 2017 के तहत यहां पर नए उद्योग लगाने की प्रक्रिया जारी है। यहां पर फार्मास्‍युटिकल इंडस्‍ट्री को बढ़ावा दिया जा रहा है। यहां पर सिप्ला, सन फार्मा, ज़ाइडस केडिला, एलेम्बिक, आईपीसीए, अल्‍केम लैब, इंटास फार्मा , टोरेंट फार्मा और यूनीकेम की उत्‍पादन इकाईयां संचालित हैं। 2017-18 में राज्‍य ने दवाओं और दवाओं के फॉमूले का कुल निर्यात 93.3 लाख डॉलर का किया।

कोविड-19 की वजह से जिस तरह से दुनिया भर में दवाओं की मांग बढ़ी है, उसे देखते हुए साफ है कि आने वाले समय में सिक्किम में निर्मित होने वाली दवाओं का निर्यात बढ़ेगा। चूंकि सभी देश हेल्‍थकेयर पर ज्यादा जोर दे रहे हैं, इसलिए सिक्किम के लिए निर्यात के बड़े अवसर जल्‍द आ सकते हैं।

3:22 PM : Pandemic or Endemic, what expert says

COVID19: Pandemic or Endemic, what expert says

New Delhi: In a recent address on Wednesday in Geneva, World Health Organisation warned that the novel coronavirus may never go away, could become endemic like HIV and people will have to learn to live with it.

While addressing the virtual press briefing WHO Emergencies Director, Michael Ryan said, “ Coronavirus may become another endemic virus and may never go away just like HIV. There is no clue when the coronavirus will vanish”.

In this regard, Dr Suresh Kumar, Department of Medicines, MAMC said, “As per WHO Coronavirus is now affecting a larger number of (those) countries (where) it didn’t exist for months. Now, there is a resurgence of the virus in various countries. Not only it’s pandemic now, but it’s also coming in the society for a longer period. To develop immunity and to have virus clearance from this society will have a longer time”.

It’s not a matter of one or two months, some patients are getting re-infecting which is a new problem with this novel coronavirus as dynamics of a virus is changing. More and more asymptomatic cases are coming, Dr Kumar said.

Earlier we were focusing on hotspots, area which is largely affected now more districts, rural areas are fighting from the virus, he said.

He further added, due to the relaxation of the lockdown more people are at the risk. So, more care has to be taken now. Precautions like washing hands with soap, using sanitizer, homemade mask and social distancing of one meter should be in practice for a longer period.

To combat the rapid spread of the Covid-19 pandemic, India has been under lockdown since March 25th 2020. Meanwhile, with some relaxation Ministry of Home Affairs further extended the lockdown period till May 17, 2020 and the fourth phase of the lockdown will be ‘completely different from previous stages’, as PM Modi said in his recent address.

3:10 PM : Regulatory Authorities need to play crucial role

2:55 PM : उद्योगों ने पकड़ी गति

लॉकडाउन में छूट के बाद जम्मू-कश्मीर के उद्योगों ने पकड़ी गति

50 दिनों के लॉकडाउन के बाद ठहरी हुई जिंदगी एक बार फिर चल पड़ी है। कोरोना महामारी के संकट के बीच ठप्प पड़े उद्योग लॉकडाउन 3 में आहिस्ता-आहिस्ता खुलने लगे हैं। इसी क्रम में जम्मू कश्मीर प्रशासन ने एसओपी जारी कर अपने कई सेक्टर में तेजी लाने का फैसला लिया है, जहां रेड जोन का खतरा न हो। इसके तहत निर्माण, सिविल सप्लाई और कृषि-बागवानी के क्षेत्रों को तरजीह दी गई है।

पिछले दिनों कश्मीर के मुक्तलिफ़ कोल्डस्टोरेज से सेब के 1500 ट्रकों को दिल्ली के लिए रवाना किया गया। उद्योग एवं व्यापर महकमे के निदेशक महमूद शाह ने बताया कि कृषि उत्पाद कोल्ड स्टोरेज में पड़े हैं, इसे मंडी में पहुंचाये बिना किसानों को उचित मूल्य नहीं मिलेगा। जाहिर है, सेब उत्पादकों को उनकी फसल का सही दाम मिले, इसलिए इन्हे आवशयक सेवा में लाकर फलों के कारोबार में तेजी लायी गई है।”

आपको बता दें कि करीब 25000 मेट्रिक टन सेब कश्मीर के 31 से ज्यादा कोल्ड स्टोर्स में पड़े हुए हैं। इन फसलों को जून तक मंडियों में भेजना जरूरी है। जाहिर है लॉक डाउन में उद्योग विभाग ने ट्रकों को खोलकर कोल्ड स्टोर्स को मंडियों से जोड़ दिया है। खास बात यह है कि वादी से फलों की ढुलाई के बीच पैकिंग और पेटी बनाने वाले उद्योग और उनसे जुड़े श्रमिक भी इसके साथ चल पड़े हैं।

मौजूदा दौर में कश्मीर में 80 से ज्यादा कार्ड बोर्ड यूनिट हैं जहां उत्‍पादन की गतिविधियां तज कर दी गई हैं। स्थानीय कारोबारी अब्दुल मल्लिक कहते हैं, “कश्मीर में बागवानी एक प्रमुख उद्योग है। कृषि और बागवानी में 75 फीद लोग रोजी रोटी के लिए निर्भर हैं। जाहिर है इस उद्योग को बढ़ावा देना हुकूमत के लिए जरुरी है।”

स्थानीय प्रशासन ने फ्रूट्स/वेजिटेबल के अलावा निर्माण, सीमेंट प्लांट, ईट भट्टा, स्टोन क्रसर प्लांट्स में भी तेजी लाने के प्रयास किए हैं। कुछ उद्योंगों में इन हॉउस श्रमिक गतिविधियों का संचालन कर लेते हैं। उद्योग के संचालन में दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी है।

प्रशासन ने एसओपी जारी कर मिल्क प्रोडक्श, फ्रूट्स प्रोसेसिंग, प्लाईवुड सहित लकड़ी के दूसरे छोटे उद्योगों को संचालन की अनुमति दी है। इस बीच जम्मू कश्मीर प्रशासन ने 60,000 से ज्यादा अपने प्रवासी श्रमिकों और छात्रों को स्पेशल ट्रेन और हवाई सेवा के माध्‍यम से वापस लाने का कार्य किया है। इन सभी को क्वारंटाइन करना और सुरक्षित घर भेजना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। जम्मू कश्मीर में कोरोना के मामले 900 के पार हो गए हैं। जाहिर है, एसओपी का पालन करते हुए जान और जहान दोनों में अनुशासन का पालन किया जाना जरूरी है।

2:33 PM : Govt amends General Financial Rules,GFR 2017

1:55 PM : लॉकडाउन के दौरान कम हुए सामान्य बीमारियों के मरीज

लॉकडाउन के दौरान कम हुए सामान्य बीमारियों के मरीज

कोरोवा वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन जारी है। भारत में भी लॉकडाउन का तीसरा चरण जारी है। खास बात यह है कि लॉकडाउन की वजह से सभी की जिवनशैली में काफी बदलाव हुए हैं। जिसके चलते सामान्य बीमारियों के मरीजों में कमी आयी है।

नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के डॉ. नितेश की मानें तो चूंकि लोग घर और बाहर साफ-सफाई का काफी ध्यान रख रहे हैं, सभी मास्क का प्रयोग कर रहे हैं। इस वजह से इस मौसम में जो अन्य बीमारियां होती थीं, वो अब नहीं हो रही हैं। इसके अलावा टीबी के मरीजों की संख्या में भी कमी आई है। दरअसल ये सब सावधानी पहले भी लोगों को बरतने की सलाह दी जाती थी, लेकिन गंभीरता से नहीं लेते थे, लेकिन अब इसे जरूरी कर दिया गया है, तो लोग इसका पालन कर रहे हैं। इसी वजह से कई अन्य बीमारी के मरीजों की सख्या कम हुई है। अगर इसी तरह लोग रहेंगे तो जो अन्य संक्रामक बीमारी है उससे भी लोग संक्रमित नहीं होंगे।

फिर भी रखें स्वास्‍थ्‍य का विशेष ध्यान

डॉ. नेतिश के अनुसार बिना संक्रमण वाली बीमारी जैसे सांस लेने में दिक्कत या अस्थमा के मरीज, डायबिटीज़, ब्लड प्रेशर, आदि के मरीजों के लिए जरूरी है कि वे अपना विशेष ध्याम रखें। उन्होंने कहा अगर किसी भी तरह की सांस की बीमारी है, जैसे अस्थमा है तो उसकी दवा नियमित रूप से लें। अगर दवा खत्म हो गई है तो उसे तुरंत मंगवा लें। क्योंकि इस बीच अगर नहीं लेंगे और सांस लेने में कोई दिक्कत आई तो संक्रमण का संशय रहेगा।

14 राज्यों में नहीं आया कोई भी नया केस

स्वास्थ्‍य विशेषज्ञ डॉ. नितेष ने कहा, “हमारे देश में बहुत कम मरीज हैं जो गंभीर रूप से संक्रमित हैं। केवल एक प्रतिशत मरीजों को ही वेंटिलेटर की जरूरत है। यही वजह है कि कई राज्यों में केस आने बहुत कम हो गए हैं। यहां तक की 14 मई को केंद्र शासित प्रदेशों समेत 14 राज्यों में एक भी केस नहीं आया है। इसकी वजह सरकार की ओर से की जा रही व्यापक तैयारियां हैं। साथ ही लोगों का सहयोग। लॉकडाउन में तमाम नियम बनाए गए, तैयारी की गई, यह इसी का नतीजा है। हांलाकि भविष्‍य में अगर संख्‍या बढ़ती है तो उससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड अस्पातलों और लैब की संख्‍या बढ़ाने पर काम चल रहा है।”

कोई भी शारीरिक समस्या वायरस का संक्रमण नहीं

कई बार लोगों को घर में रहकर कोई भी शारीरिक परेशानी आती है तो उन्हें तनाव होने लगता है कि कहीं वायरस का संक्रमण तो नहीं। इस पर डॉ. नितेश ने कहा कि जो लोग घर में हैं उन्हें भी डरने या तनाव लेने की जरूरत नहीं है, अगर सभी दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं, तो आपको कोई खतरा नहीं है। हमारे देश में वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। कई बार संक्रमित मरीजों में भी डर रहता है कि वो ठीक होंगे कि नहीं। लेकिन उनसे यही कहा जाता है कि आप जरूर ठीक होकर घर जाएंगे वो वायरस से जंग जीतते भी है। इसलिए जरूरी है कि घर, परिवार आस-पास और समाज का कर्तव्य है कि इससे डरे नहीं, न तनाव लें और जो ठीक होकर घर आ रहे हैं उनसे भी डरने की जरूरत नहीं है कि उनसे वायरस का संक्रमण होगा।

आपको बता दें कि लोगों से बार-बार कहा जा रहा है कि भले ही लॉकडाउन में ढील दी गई है, लेकिन सभी को अपनी सुरक्षा रखनी है। ऑफिस जा रहे हैं या ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो विशेष ध्यान रखें। बिना जरूरत के घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह सभी को दी गई है।

1:32 PM : Mobile indoor disinfection sprayer units

1:21 PM : Phase II of Operation Samudra Setu

12:24 PM : Health and Family Welfare Ministry has advise

Health and Family Welfare Ministry has advised that the Personal Protective Equipment is to be used based on the risk profile of the health care workers.

The Ministry has issued the additional guidelines on rational use of PPE for health functionaries working in non-Covid hospitals and non-treatment areas of a hospital which has a Covid block.

The guidelines stress on the settings approach to guide on the type of personal protective equipment to be used in different settings.

11:12 AM : US-India cooperation is strong

10:44 AM : Centre to States

10:31 AM : क्यों जरूरी नहीं है हल्के लक्षण वालों का कोरोना टेस्ट

क्यों जरूरी नहीं है हल्के लक्षण वालों का कोरोना टेस्ट

कोरोना के मरीजों को अस्पताल से डिस्‍चार्ज करने के नए दिशा-निर्देश आने के बाद से लोगों में संशय बना हुआ है कि हल्के लक्षण होने पर टेस्‍ट कराना जरूरी है या नहीं। स्वास्थ्‍य विशेषज्ञ की मानें तो हल्के लक्षण होने पर भयभीत होने की जरूरत नहीं है। ऐसे मरीजों को दस दिन की निगरानी में रख जाता है और कोई अन्‍य लक्षण नहीं आने पर डिस्‍चार्ज कर दिया जाता है।

नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के डॉ. नितेश ने आकाशवाणी से बातचीत में बताया कि हाल ही में केंद्र सरकार ने वायरस से संक्रमित मरीजों को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी की है जिसमें हल्के लक्षण वाले लोगों को 10 दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा और तबियत में सुधार होने पर टेस्ट की भी जरूरत नहीं है।

डॉ. नितेश ने विस्तार से बताया कि करीब तीन महीने से कोरोना वायरस के संक्रमितों का इलाज हो चल रहा है। इसमें कई रिपोर्ट सामने आई हैं, जिनके मुताबिक ज्यादातर लोगों में बहुत हल्के लक्षण जैसे गले में दर्द, खांसी, आदि आती है। ऐसे मामलों में पहले 10 दिन तक मरीज की निगरानी की जाती है। अगर 10 दिन के भीतर पहले जितना बुखार नहीं आता, तो उन्हें घर भेज दिया जाता है। क्योंकि ऐसे लोग खुद ही ठीक हो जा रहे हैं और लक्षण भी नहीं नजर आते। इसलिए टेस्ट की जरूरत नहीं पड़ती। वहीं जिनमें बुखार आता रहता है और सभी लक्षण नजर आते हैं तो जब तक उनका टेस्‍ट नेगेटिव नहीं आ जाता तब तक अस्पताल में उनका उपचार चलता है। हांलाकि डिस्चार्ज हो कर घर जाने वाले को भी डॉक्टर के परामर्श की पूरा पालन करना है।

केवल 0.39% मरीज वेंटीलेटर पर

डॉ. नितेष ने कहा कि हमारे देश में बहुत कम मरीज हैं जो गंभीर रूप से संक्रमित हैं। केवल एक प्रतिशत मरीजों को ही वेंटिलेटर की जरूरत है। यही वजह है कि कई राज्यों में केस आने बहुत कम हो गए हैं। यहां तक की 14 मई को केंद्र शासित प्रदेशों समेत 14 राज्यों में एक भी केस नहीं आया है। इसकी वजह सरकार की ओर से की जा रही व्यापक तैयारियां हैं। साथ ही लोगों का सहयोग भी है। लॉकडाउन में तमाम नियम बनाए गए, तैयारी की गई, यह इसी का नतीजा है। हांलाकि भविष्‍य में अगर संख्‍या बढ़ती है तो उससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड अस्पातलों और लैब की संख्‍या बढ़ाने पर काम चल रहा है।

आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्‍य मंत्रालय के अनुसार 15 मई तक संक्रमितों की कुल संख्‍या 81970 है, जिनमें से 27919 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं 2649 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को उन्होंने बताया कि डबलिंग रेट भी धीमा होकर 13.9 दिन हो गया है। बीते 14 दिनों में डबलिंग रेट 11.1 था। अभी तक हमारे देश में कोरोना से मृत्यु की दर 3.2% है, जबकि रिकवरी रेट 33.6%। गुरुवार के आंकड़ों के मुताबिक कुल एक्टिव मरीजों के 3.0% प्रतिशत मरीज ही आईसीयू में हैं। वहीं 0.39% मरीज वेंटीलेटर पर और 2.7% ऑक्‍सीजन सपोर्ट पर हैं।

9:37 AM : Centre asks States to ensure migrant workers don't have to walk

9:10 AM : रेलवे की नई गाइडलाइन में सीमित वेटिंग लिस्ट की अनुमति

रेलवे की नई गाइडलाइन में सीमित वेटिंग लिस्ट की अनुमति

प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पंहुचाने के लिए पहले श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गईं, उसके बाद 12 मई से देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे लोगों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। जिससे जाने के लिए सिर्फ आईआरसीटीसी के जरिए ही ई-टिकट ले सकते हैं। आपको बता दें कि रेलवे की नई गाइडलाइन के तहत सीमित वेटिंग लिस्‍ट की ही अनुमति है।

स्पेशल ट्रेनों के संचालन और शहरों पर ठहराव के बारे में जानकारी देते हुए रेल मंत्रालय में कार्यकारी निदेशक मंदीप सिंह भाटिया ने कहा कि अभी ट्रेनों का पूरी तरह से संचालन शुरू नहीं हुआ है। दिल्ली से देश के सभी बड़े महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ने के लिए 15 जोड़ी ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनमें हावड़ा, पटना, डिब्रूगढ़, अहमदाबाद, जम्मू तवी, बिलासपुर, अगरतला, बेंगलुरु, रांची, मडगांव, चेन्नई, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, मुंबई, तिरुवनन्तपुरम, अगरतला और मडगांव को ये ट्रेनें कवर करेंगी।

वहीं श्रमिक ट्रेनों को लेकर कहा कि 14 मई की शाम तक 800 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं और करीब 10 लाख प्रवासियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा चुका है। जैसे-जैसे राज्यों की मांग आ रही है, उस रूट पर ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रेलवे को एक दिन में 300 स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति मिल गई है। अगर मांग बढ़ेगी तो ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

दिव्यांगो और बुजुर्गों की विशेष छूट बहाल

स्पेशल ट्रेनों के संचालन के बाद से कुछ नियमों में बदलाव किया गया है। मंदीप सिंह भाटिया ने बताया कि शुरूआत में बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए जो पहले विशेष छूट दी जाती थी उसे बाहर रख गया था। लेकिन एक बार फिर से छूट बहाल कर दी गई है। दिव्यांगो और बुजुर्गों के लिए टिकट बुकिंग में जो भी विशेष छूट दी जाती है, उसे अब 15 मई से अनुमति दे दी गई है। ऐसे लोग ई-टिकट बुकिंग कर विशेष छूट का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा वेटिंग लिस्ट या आरएसी की सुविधा स्पेशल ट्रेनों में नहीं है लेकिन मंदीप भाटिया ने कहा कि एक सीमित वेटिंग लिस्ट की अनुमति दी गई है। दरअसल कुछ लोग स्टेशन पहुंच नहीं पाते या आखिरी क्षण में यात्रा कैंसिल कर देते हैं। दूसरी तरफ ट्रेनें भी कम हैं और जितनी सीटें हैं, उतने लोग ही जा सकते हैं। सीटें खाली न रह जाएं इसलिए सीमित वेटिंग लिस्ट जारी होगी।

टिकट कैंसिलेशन चार्ज का नया नियम

वहीं कंफर्म टिकट होने पर भी यात्रा न कर पाने या जांच में तापमान अधिक आने ये अगर यात्रा नहीं करते तो भी रिफंड का प्ररूप दिया गया है। मंदीप भाटिया ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों में अगर कंफर्म टिकट ट्रेन खुलने के समय से 24 घंटे के अंदर है तो 50 प्रतिशत तक का उसे रिफंड वापस मिल जाता है। 24 घंटे से ज्यादा समय है तो 75 प्रतिशत रिफंड मिलेगा और 48 घंटे पहले का टिकट है तो 100 प्रतिशत रिफंड मिल सकता है।

स्पेशल सॉफ्टवेयर के जरिए टिकट बुकिंग कर सकते हैं नेत्रहीन

स्पेशल ट्रेन या श्रमिक ट्रेनों से यात्रा करने वालों को कुछ गाइडलाइन भी दी गई है। जिसके तहत स्टेशन पर यात्रियों को आधिकारिक तौर पर 90 मिनट पहले पहुंचना है। अभी स्टेशन पर स्क्रिनिंग हो रही है, तो इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए जांच की जा रही है, इसलिए दो घंटे पहले भी पहुचेंगे तो जांच करा कर ट्रेन में अपनी बर्थ पर बैठ सकते हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि कई बार ब्लाइंड लोग परेशान हैं कि कैसे ई-टिकट की बुकिंग करें, तो उनके लिए स्मार्ट फोन में एक स्पेशल सॉफ्टवेयर आता है, जिसके जरिये यात्री बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा अगर कोई साथ में है तो उससे भी बुकिंग करा सकते हैं या श्रमिक स्पेशल से जाना है तो जिले के नोडल अधिकारी से संपर्क कर नाम रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

अन्य ट्रेनों का होगा संचालन जल्‍द

अभी ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से नहीं हुआ है ऐसे में मंदीप भाटिया ने बताया कि अभी लॉकडाउन 17 मई तक है। इस बीच किसी भी लोकल ट्रेन की अनुमति नहीं है। जब आदेश आएगा तो सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए ट्रेनें चलाने पर निर्णय लिया जाएगा। इसमें इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि जितनी सीटें हैं, उतने लोग ही यात्रा करें। 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं, उनसे ही जहां भी जाना है, वहां के लिए ई-टिकट करा कर यात्री जा सकते हैं। 22 तारीख से ट्रेन चलेगी या नहीं, इसका आदेश आने के बाद भी इस बारे में कुछ फैसला होगा। बिहार जाने के लिए एक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जो पटना तक जाएगी। इसके अलावा श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिये भी यात्री जा सकते हैं।

आपको बता दें कि लॉकडाउन में भले ही यात्री ट्रेने बंद रही लेकिन रेलवे दिन रात काम करता रहा। चाहे आवश्यक सामानों की स्पलाई हो, डॉक्टरों के लिए पीपीईकिट बनाना हो, या लोगों को भोजन वितरण करना, तमाम चुनौतियों के बाद भी रेलवे लगातार डटा रहा। इस बारे में मंदीप भाटिया का कहना है कि रेल विभाग अनुशासन के साथ काम करता है। रेलवे के सभी कर्मचारी दिन-रात काम में लगे हुए हैं। आवश्यक सामान हो या लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन की बात, लॉकडाउन में रेलवे कर्मचारियों की वजह से ही ये सब संभव हो पाया है। लॉकडाउन के वक्त रेल मंत्री की पहल से आईआरसीटीसी और रेलवे कर्मचारियों द्वारा स्टेशन के आसपास के इलाकों में भोजन का वितरण किया जा रहा है। रेलवे के कर्मचारी खुद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए तत्पर हैं।

8:55 AM : Good News from Slovenia

Slovenia has become the first European country to proclaim an end to the #coronavirus epidemic at home. The government today said, the #COVID19 spread is under control and there is no longer a need for extraordinary health measures.

8:26 AM : Second phase of Vande Bharat Mission

The second phase of #Vande Bharat Mission is being launched from today to 22nd of this month. In this phase, Indians from 31 countries will be brought back. 149 flights including feeder flights will be deployed. Additional 18 countries have been covered under the second phase.

8:12 AM : Ireland to ease the #lockdown

Ireland will begin to ease the #lockdown restrictions from Monday, announced Prime Minister Leo Varadkar.

8:05 AM : US to donate ventilators to India

US President Donald Trump says US to donate ventilators to India.
US President underlines the close partnership between the two countries and called PM Narendra Modi his good friend.

8:01 AM : केंद्र सरकार की 11 घोषणाएं

छोटे किसानों की आय बढ़ाने में मदद करेंगी केंद्र सरकार की ये 11 घोषणाएं

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को छोटे किसानों, कृषि उद्यमियों और कृषि संबंधित गतिविधियों पर आर्थिक पैकेज का ऐलान किया। इसके अंतर्गत उन्‍होंने 11 घोषणाएं कीं, जिनमें से 8 घोषणाएं वित्तीय सहायता से जुड़ी हैं, जबकि 3 घोषणाएं प्रक्रियाओं के सुधारों से संबंधित हैं। खास बात यह है कि इससे देश के करोड़ों किसानों की आय में जबर्दस्त इज़ाफा होगा।

वित्तीय सहायता से जुड़ी घोषणाएं –

1. हमारे कृषि उत्पादों को दुनिया भर में निर्यात किया जाता है। कई बार न्‍यूनतम मूल्‍य संवर्धन नहीं होने के कारण या फिर प्रसंस्‍करण के लिए सुविधाएं नहीं होने के कारण, इस काम में रुकावटें आती थीं। लिहाज़ा इस मद में 1 लाख करोड़ रुपए की घोषणा की गई। यह निधि एग्रीगेटर, एफपीओ, प्राइमरी कोऑपरेटिव सोसाइटी, फार्मगेट इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर जैसे कोल्‍ड चेन, यार्ड, कोल्‍ड स्‍टोरेज, आदि के इंफ्रास्‍ट्रक्चर में खर्च की जाएगी, ताकि फसल कटाई के बाद कोल्‍ड चेन मजबूत हो सके। कृषि के उद्यमी इसका लाभ उठा सकेंगे।

2. माइक्रो फूड एंटरप्राइसेस के लिए 10 हजार करोड़ रुपए की घोषणा की गई है। वोकल फॉर लोकल और लोकल से ग्लोबल मिशन के तहत स्थानीय स्तर पर बनने वाले उत्‍पादों की मार्केटिंग विश्‍व स्‍तर पर करने के लिए इस निधि का प्रयोग होगा। इसमें हेल्‍थ एंड वेल्‍नेस, खाद्य प्रसंस्कृत उत्‍पाद मुख्‍य रूप से शामिल होंगे। इसमें 2 लाख माइक्रो एंटरप्राइसेस लाभान्वित होंगे। यह क्‍लस्‍टर बेस्ड होगा। उदाहरण के लिए बिहार में मखाना प्रसिद्ध है, तो वहां मखाना क्लस्‍टर स्‍थापित किया जाएगा। इसी तरह कश्‍मीर में जाफरान, तेलंगाना में हल्‍दी, आंध्रा प्रदेश में मिर्च, कर्नाटक में रागी, आदि जैसे क्‍लस्‍टर तैयार किए जाएंगे। इससे माइक्रोफंड एंटरप्राइसेस अपने उत्‍पादों की ब्रांडिंग कर सकेंगे। वन सम्पदा को भी इसमें शामिल किया जाएगा। इससे कई लाख लोगों की आय के साधान बढ़ेगे।

3. बजट के अंतर्गत घोषित की गई प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत 55 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा। इससे भारत का मरीन एक्‍सपोर्ट दुगना करने का लक्ष्‍य है। इसके अंतर्गत मछुआरों को नए उपकरण मुहैया कराये जाएंगे। नई लैब स्‍थापित की जाएंगी, मछुआरों के बीमा के साथ-साथ उनकी नौकाओं का भी बीमा किया जाएगा। इस मद में 20 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। इसके अंतर्गत अगले पांच वर्षों में 70 लाख टन अतिरिक्त उत्पादन और एक लाख करोड़ रुपए के एक्सपोर्ट का लक्ष्‍य है।

4. चूंकि देश के कई हिस्सों से पशुओं में मुंहपका और खुरपका रोगों की शिकायतें आती रहती हैं। नेशनल एनिमल डिसीस कंट्रोल प्रोग्राम के तहत 13,343 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके अंतर्गत देश प्रत्येक जानवर (गाय, भैंस, बकरी, सुअर) का वैक्सीनेशन किया जाएगा। देश में ऐसे जानवरों की संख्‍या करीब 53 करोड़ है, जिनका टीकाकरण होगा। अब तक 1.5 करोड़ गाय और भैसों को टीके लगाये जा चुके हैं। इससे न केवल पशुओं को अच्‍छा जीवन मिलेगा, बल्कि दुग्‍ध उत्‍पादन में इज़ाफा भी होगा।

5. 15 हजार करोड़ रुपए डेयरी इंफ्रास्‍ट्रक्चर पर खर्च किए जाएंगे। इसके अंतर्गत पशुओं के चारे का इंतजाम करने से लेकर डेरी के विकास संबंधी कार्य किया जाएंगे। इसमें निजी डेयरी उत्‍पादकों को भी इससे लाभान्वित किया जाएगा। कैटल फीड प्‍लांट बनाने, दुग्‍ध उत्पाद बनाने के लिए प्लांट लगाने पर भी इस निधि को खर्च किया जाएगा।

6. हर्बल उत्पादों के प्रोमोशन के लिए 4 हजार करोड़ रुपए की धनराशि तय की गई है। वर्तमान में नेशनल मेडिसिनल प्लांट बोर्ड के सहयोग से 2.25 लाख हेक्टेयर भूमि पर हर्बल उत्‍पाद पैदा होते हैं। इसे बढ़ा कर 10 लाख हेक्टेयर करने का लक्ष्‍य है। इससे किसानों की कुल 5000 करोड़ रुपए की आय होगी। केवल गंगा नदी के दोनों ओर के तटों पर 800 हेक्टेयर क्षेत्र में हर्बल और दवाएं बनाने वाले पौधे उगाये जाएंगे।

7. मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है। ग्रामीण इलाकों में रहने वाले 2 लाख मधुमक्‍खी पालकों को लाभ पहुंचेगा। विभिन्न प्रकार के मोम का आयात होता है। इसे बढ़ावा देने से भविष्‍य में आयात करने के बजाए भारत में बने मोम का उपयोग कर सकेंगे। और तो और निर्यात भी कर सकेंगे। इसमें महिलाओं को भी रोजगार मिलेगा। लोकल से ग्लोबल की दिशा में यह कदम हो सकता है।

8. टॉप टू टोटल – देश भर में लॉकडाउन की वजह से सप्‍लाई चेन कई स्‍तरों पर कमजोर पड़ गई है। उसे वापस से मजबूत बनाने के लिए 500 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है। इससे फल व सब्जियों की सप्‍लाई चेन सुगम रूप से संचालित हो सकेगी। इसकी शुरुआत देश के हर कोने में टमाटर, प्याज और आलू पहुंचाने के लिए की गई थी। अब अन्‍य सब्जियों व फलों को भी इसके अंतर्गत लाया गया है। कोल्‍ड स्‍टोरेज में उत्‍पादों को रखने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। वहीं ट्रांसपोर्टेशन में भी सब्सिडी होगी।

नियमों में बदलाव

1. एसेंशियल कमोडिटीज़ एक्‍ट में संशोधन

आवश्‍यक वस्तुओं के लिए बनाये गए एसेंशियल कमोडिटीज़ एक्‍ट में संशोधन किया जाएगा। इससे किसानों को उनके उत्‍पादों का सही मूल्‍य मिल सकेगा। वर्तमान में भारी मात्रा में कृषि उत्पादों की पैदावार हो रही है। कई बार किसान सरकार की कई शर्तों की वजह से कई सारे उत्पाद निर्यात नहीं कर पाते और इस वजह से उनका नुकसान होता है। इस संशोधन के अंतर्गत दालों, एडिबल ऑयल, ऑयल सीड, मोटा अनाज, प्याज और आलू को नियंत्रण-मुक्त कर दिया जाएगा। आपात स्थितियों में ही इन चीजों पर दोबारा नियंत्रण लगाया जाएगा। फूड प्रोसेसिंग इंडस्‍ट्री के लिए भी स्‍टॉक लिमिट नहीं होगी। इस बदलाव से किसानों की आय में निश्चित रूप से बढ़ौत्तरी होगी। अब उन्हें कम दामों पर अपने उत्‍पाद बेचने के लिए मजबूर नहीं होना होगा।

2. दूसरे राज्यों में व्यापार की होगी अनुमति

किसानों के लिए एक केंद्रीय कानून लाया जाएगा, जिसके अंतर्गत किसानों के पास अपने उत्पाद आकर्षक दामों पर बेचने के लिए विकल्प होंगे। अंतर-राज्यीय व्‍यापार को व्‍यवधान मुक्त किया जाएगा। कृषि उत्पादों को बेचने के लिए ई-ट्रेड का फ्रेमवर्क तैयार किया जाएगा। जिस तरह से मैन्‍युफैक्‍चरिंग क्षेत्र की उत्‍पादक कंपनियों को ऐसी कोई बाध्‍यता नहीं होती, कि वो अपने उत्‍पाद किसे बेचेंगी, उसी तर्ज पर किसानों के समक्ष सारे व्‍यवधान खत्म किए जाएंगे। ये सभी एग्रीकल्‍चरल मार्केटिंग रिफॉर्म के अंतर्गत किया जाएगा, इससे करोड़ों किसानों की आमदनी बढ़ेगी।

3. बुआई से पहले तय कर सकेंगे फसल की कीमत

किसान जब बुआई करता है, तो उसे कुछ पता नहीं होता है कि उसके उत्‍पादों की कितनी कीमत मिलेगी। लेकिन अब अगर किसान बुआई से पहले यह भरोसा दिला सकें कि उनके उत्पाद कैसे होंगे और कितनी मात्रा में होंगे, तो सरकार किसानों को सीधे फूड प्रोसेसर कंपनियों, एग्रीगेटर, निर्यातकों, रीटेल कंपनियों से जोड़ने का काम करेगी। इससे किसान पहले से यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि उनकी फसल से उनकी कितनी कमाई होने वाली है। इसके लिए कानूनी ढांचा तैयार किया जा रहा है।

15 May 2020

9:45 PM : MHA to States

8:01 PM : Interview with Assam's CM on PM's announcement of Rs. 20 lakh crore economic package

5:39 PM : जम्मू-कश्मीर के उद्योगों ने पकड़ी गति

लॉकडाउन में छूट के बाद जम्मू-कश्मीर के उद्योगों ने पकड़ी गति

50 दिनों के लॉकडाउन के बाद ठहरी हुई जिंदगी एक बार फिर चल पड़ी है। कोरोना महामारी के संकट के बीच ठप्प पड़े उद्योग लॉकडाउन 3 में आहिस्ता-आहिस्ता खुलने लगे हैं। इसी क्रम में जम्मू कश्मीर प्रशासन ने एसओपी जारी कर अपने कई सेक्टर में तेजी लाने का फैसला लिया है, जहां रेड जोन का खतरा न हो। इसके तहत निर्माण, सिविल सप्लाई और कृषि-बागवानी के क्षेत्रों को तरजीह दी गई है।

पिछले दिनों कश्मीर के मुक्तलिफ़ कोल्डस्टोरेज से सेब के 1500 ट्रकों को दिल्ली के लिए रवाना किया गया। उद्योग एवं व्यापर महकमे के निदेशक महमूद शाह ने बताया कि कृषि उत्पाद कोल्ड स्टोरेज में पड़े हैं, इसे मंडी में पहुंचाये बिना किसानों को उचित मूल्य नहीं मिलेगा। जाहिर है, सेब उत्पादकों को उनकी फसल का सही दाम मिले, इसलिए इन्हे आवशयक सेवा में लाकर फलों के कारोबार में तेजी लायी गई है।”

आपको बता दें कि करीब 25000 मेट्रिक टन सेब कश्मीर के 31 से ज्यादा कोल्ड स्टोर्स में पड़े हुए हैं। इन फसलों को जून तक मंडियों में भेजना जरूरी है। जाहिर है लॉक डाउन में उद्योग विभाग ने ट्रकों को खोलकर कोल्ड स्टोर्स को मंडियों से जोड़ दिया है। खास बात यह है कि वादी से फलों की ढुलाई के बीच पैकिंग और पेटी बनाने वाले उद्योग और उनसे जुड़े श्रमिक भी इसके साथ चल पड़े हैं।

मौजूदा दौर में कश्मीर में 80 से ज्यादा कार्ड बोर्ड यूनिट हैं जहां उत्‍पादन की गतिविधियां तज कर दी गई हैं। स्थानीय कारोबारी अब्दुल मल्लिक कहते हैं, “कश्मीर में बागवानी एक प्रमुख उद्योग है। कृषि और बागवानी में 75 फीद लोग रोजी रोटी के लिए निर्भर हैं। जाहिर है इस उद्योग को बढ़ावा देना हुकूमत के लिए जरुरी है।”

स्थानीय प्रशासन ने फ्रूट्स/वेजिटेबल के अलावा निर्माण, सीमेंट प्लांट, ईट भट्टा, स्टोन क्रसर प्लांट्स में भी तेजी लाने के प्रयास किए हैं। कुछ उद्योंगों में इन हॉउस श्रमिक गतिविधियों का संचालन कर लेते हैं। उद्योग के संचालन में दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी है।

प्रशासन ने एसओपी जारी कर मिल्क प्रोडक्श, फ्रूट्स प्रोसेसिंग, प्लाईवुड सहित लकड़ी के दूसरे छोटे उद्योगों को संचालन की अनुमति दी है। इस बीच जम्मू कश्मीर प्रशासन ने 60,000 से ज्यादा अपने प्रवासी श्रमिकों और छात्रों को स्पेशल ट्रेन और हवाई सेवा के माध्‍यम से वापस लाने का कार्य किया है। इन सभी को क्वारंटाइन करना और सुरक्षित घर भेजना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। जम्मू कश्मीर में कोरोना के मामले 900 के पार हो गए हैं। जाहिर है, एसओपी का पालन करते हुए जान और जहान दोनों में अनुशासन का पालन किया जाना जरूरी है।

7:13 PM : प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन

5:06 PM : कामगारों को उनके घर पहुंचाने के लिये तैयार

4:01 PM : आर्थिक पैकेज पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तीसरी प्रेस वार्ता

3:36 PM : What expert says

COVID19: Pandemic or Endemic, what expert says

New Delhi: In a recent address on Wednesday in Geneva, World Health Organisation warned that the novel coronavirus may never go away, could become endemic like HIV and people will have to learn to live with it.

While addressing the virtual press briefing WHO Emergencies Director, Michael Ryan said, “ Coronavirus may become another endemic virus and may never go away just like HIV. There is no clue when the coronavirus will vanish”.

In this regard, Dr Suresh Kumar, Department of Medicines, MAMC said, “As per WHO Coronavirus is now affecting a larger number of (those) countries (where) it didn’t exist for months. Now, there is a resurgence of the virus in various countries. Not only it’s pandemic now, but it’s also coming in the society for a longer period. To develop immunity and to have virus clearance from this society will have a longer time”.

It’s not a matter of one or two months, some patients are getting re-infecting which is a new problem with this novel coronavirus as dynamics of a virus is changing. More and more asymptomatic cases are coming, Dr Kumar said.

Earlier we were focusing on hotspots, area which is largely affected now more districts, rural areas are fighting from the virus, he said.

He further added, due to the relaxation of the lockdown more people are at the risk. So, more care has to be taken now. Precautions like washing hands with soap, using sanitizer, homemade mask and social distancing of one meter should be in practice for a longer period.

To combat the rapid spread of the Covid-19 pandemic, India has been under lockdown since March 25th 2020. Meanwhile, with some relaxation Ministry of Home Affairs further extended the lockdown period till May 17, 2020 and the fourth phase of the lockdown will be ‘completely different from previous stages’, as PM Modi said in his recent address.

3:39 PM : World Bank supports India’s efforts

2:55 PM : The first phase of RRTS will come up with huge employment: NCRTC

The first phase of RRTS will come up with huge employment: NCRTC

New Delhi: While addressing the nation for the fifth time since coronavirus outbreak, Prime Minister Narendra Modi emphasised to support local manufacturing by giving a mantra to ‘Be vocal about Local’.

The National Capital Region Transport Corporation (NCRTC) has become a recent example in supporting this mantra during this phase of the crisis for economic recovery.

NCRTC, the agency executing the first project of Regional Rapid Transport System (RRTS) in India recently finalized the procurement of rolling stock of Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS corridor under Make in India initiative of Indian Government. The trainsets will manufacture in Gujarat.

In this regard, Vinay Kumar Singh, MD, NCRTC in a recent interview given to DD news said, “NCRTC is mandated to implement the first higher-speed Regional Rapid Transport System (RRTS) between Delhi to Meerut. This is a heavy
infrastructure project and government is investing 20,000 Crore rupees on the construction of this project. The project will provide employment to daily wagers, skilled labour and highly-skilled engineers”.

Since 8-10 days we started working on this project and labour is deployed again. Directly, during construction phase employment generation will be huge but during the operation phase, there will direct employment of 20,000 people varying from non-skilled to highly skilled categories, Singh said.

We are using technology which is already available to us. Recently, we have finalised a rolling stock contract where this contract mandates 100% manufacturing of the rolling stock of high-speed trains in India. They will be manufactured in Savli, Gujrat and this will have more than 80% local content, he further added.

Facts about the RRTS project

· The nodal agency NCRTC was set up by the government of India and the state governments of Delhi, Haryana, Rajasthan and Uttar Pradesh to make a network of Regional Rapid Transit System (RRTS) commuter rail lines.

· This network consists of 8 corridors will connect Delhi with other cities.

· The three corridors namely Delhi-Meerut, Delhi-Panipat and Delhi- Alwar are prioritized for implementation.

As per the details mentioned on the official website of NCRTC-

· RRTS is a new, dedicated, high speed, high capacity, comfortable commuter service connecting regional nodes in NCR.

· RRTS is different from conventional Railway as it will provide reliable, high frequency, point to point regional travel at high speed along the dedicated pathway.

· RRTS is different from the metro as it caters to passengers looking to travel a relatively long distance with fewer stops and 3 times faster speed.

1:45 PM : बेहद मुश्किल होता है 8 घंटे तक पीपीई किट पहनना

बेहद मुश्किल होता है 8 घंटे तक पीपीई किट पहनना

देश में जैसे-जैसे वायरस से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे मेडिकल स्टाफ की चुनौतियां भी बढ़ रही हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी दिन रात मरीजों की सेवा में लगा हुआ है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व महासचिव डॉ. नरेंद्र सैनी का कहना है कि कोई भी मरीज आता है तो उसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। अस्पताल में काम कर रहे डॉक्टर, नर्स से लेकर सफाई कर्मचारी तक, सब बिना थके काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीपीई किट को 7-8 घंटे तक लगातार पहन कर काम करना बेहद मुश्किल है, लेकिन वो हर चुनौती को स्वीकार कर रहे हैं। आने वाले दिनों में भी वो इसी तल्लीनता से सेवा करते रहेंगे।

मेडिकल स्टॉफ सभी चुनौतियों का डट कर कर रहा सामना

डॉ. सैनी कहते हैं चुनौतियां तो हैं कि लेकिन डॉक्टरों का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जब कोरोना का संक्रमण शुरू हुआ तब हमारे देश में पीपीई किट व एन95 मास्क की कमी थी। दूसरे देशों की तुलना में हमारे यहां सुविधाएं भी कम थीं। लेकिन अब देश में पीपीई किट की कमी दूर की जा रही है। चिकित्सकों के लिए पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर मुहैया कराया जा रहा है। साथ ही अस्पताल में आने वाले मरीजों से भी अपील की जा रही है कि वे किसी स्टॉफ या डॉक्टर को घेर कर न खड़े हों, उनसे भी सुरक्षित दूरी बना कर रखें। जिससे मेडिकल स्टाफ न संक्रमित हो सके।

प्राइवेट क्लिनिक खोलने को मंजूरी

वहीं लॉकडाउन में ढील देने के साथ ही सरकार ने सभी प्राइवेट क्लिनिक, नर्सिंग होम, लैब को खोलने को मंजूरी दे दी गई है। हालांकि यहां भी सावधानी रखनी है। डॉ. नरेंद्र सैनी ने बताया कि जिले डॉक्टरों को सर्जीकल मास्क या एन95 मास्क का प्रयोग करने को कहा गया है। क्लिनिक के आस-पास सुबह-शाम सफाई कराएं। जो भी मरीज आते हैं, बाहर ही उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराने की व्यवस्था करें, मरीजों के बैठने की जगह इस तरह निर्धारित करें कि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे, सभी मरीजों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य के साथ ही स्टॉफ के साथ मरीज के लिए भी हैंड वॉश की व्यवस्था करनी है।

मेड के घर आने पर क्या सावधानी रखें

इस पर डॉक्टर सैनी ने कहा कि कई घरों में मेड भी काम करना शुरू कर दिया है। ऐसे में लोगों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि मेड सभी दिशा निर्देश का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोई भी अगर अपने घर से बाहर काम करने जा रहा है, तो जो सावधानी उसे रखनी है वही सावधानी मेड को भी रखने को कहें। उनके मास्क का ध्यान रखें कि वो मास्क का प्रयोग करें, घर में आने से पहले चप्पल बाहर ही उतरवाएं और घर के लिए दूसरी चप्पल दे सकते हैं। हर रोज यह जरूर पूछें कि उन्‍हें खांसी, बुखार या सांस लेने में कोई परेशानी तो नहीं है। या उनके घर में किसी को ऐसी कोई परेशानी तो नहीं है। इसके अलावा अगर काम करने के लिए एप्रेन दे सकते हैं तो ज्यादा अच्छा है।

1:44 PM : Sixth Shramik train from Delhi reaches Udhampur

1:23 PM : 1,000 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने की स्वीकृति

1:06 PM : Commissioning of ships

12:00 PM : Doctors Speak

11:38 AM : कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों की समीक्षा

11:23 AM : क्या कहते हैं स्वास्थ्‍य विशेषज्ञ

जानिए कोरोना के मरीजों में ब्लड क्लॉटिंग पर क्या कहते हैं स्वास्थ्‍य विशेषज्ञ

हाथ-पैर नीले पड़ना, शरीर में सूजन, और साथ में शरीर में रक्‍त के थक्‍के जम जाना। यानी ब्लड क्लॉटिंग होना, जिससे शरीर के अंदर ऑक्‍सीजन सप्‍लाई का रुक जाना। कोरोना वायरस के कुछ मरीजों में ये लक्षण दिखाई देने के मामले सामने आये हैं। लोग वायरस के संक्रमण के कारण ब्लड क्लॉटिंग को लेकर भयभीत हैं। अगर स्वास्थ्‍य विशेषज्ञों की मानें तो ऐसा तभी होता है, जब कोरोना का संक्रमण बहुत गंभीर हो।

आकाशवाणी से बातचीत में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व महासचिव डॉ. नरेंद्र सैनी का कहना है कि कुछ लोगों में संक्रमण अधिक होने पर सांस लेने में ज्यादा परेशानी होती है। इसके बाद जिनमें वायरस का अटैक बहुत गंभीर रूप से होता है, तब ब्लड क्लॉटिंग होने लगती है। खून के जरिए ये ब्लड क्लॉट्स फेफड़ों तक जा सकते हैं और मुश्किल पैदा कर सकते हैं। लेकिन बहुत कम लोगों में ऐसा होता है। वायरस के ज्यादातर मरीज खुद सो ठीक हो रहे हैं और उतने गंभीर नहीं हो रहे हैं। क्योंकि उनके अंदर एटीबॉडी बनते है, जो वायरस को नष्ट करते हैं।

60-70 प्रतिशत लोगों में होता है बुखार

कोरोना वायरस को भारत में आए तीन महीने के करीब हो चुके हैं। ऐसे में अभी भी कुछ लोग लक्षण और सावधानी को लेकर उलझन में हैं उन्हें लगता है कि कहीं उन्हें वायरस से संक्रमण तो नहीं हो गया। इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वायरस के शुरूआती लक्षण में वायरस का संक्रमण होने पर सूखी खांसी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत, सिरदर्द आदि शुरूआती लक्षण के तौर पर आते हैं। 60-70 प्रतिशत लोगों में बुखार होता है, 50-60 प्रतिशत लोगों में गला खराब होता है और खांसी आती है, लेकिन क्या पहले होता है, यह बताना मुश्किल है। सभी जानते हैं कि यह एक नया वायरस है। इसलिए जैसे-जैसे लोगों में लक्षण आ रहे हैं, उनके आधार पर शोध किया जा रहा है।

रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट ठीक ठीक होने पर किया जाता है

कोरोना की टेस्टिंग से जुड़े एक सवाल पर डॉ. सैनी ने कहा कि अभी दो तरह के टेस्ट मुख्य हैं आरटी-पीसीआर टेस्ट और रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट। आरटी-पीसीआर टेस्ट में मुंह या नाक से स्‍वैब लेकर उसका टेस्ट किया जाता है और रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट में यह पता किया जाता है कि कैसे शरीर ने वायरस को नष्ट किया है। पीसीआर टेस्ट शुरू में ही किया जाता है और जब मरीब ठीक हो जाता है तब किया जाता है, यह देखने के लिए कि अभी भी मरीज संक्रमित तो नहीं। लेकिन रैपिड ऐंटीबॉडी टेस्ट तब किया जाता है जब लोग ठीक होने लगते हैं या संक्रमण के 7-8 दिन बाद किया जाता है। यह पता करने के लिए कि मरीज में एंटीबॉडी बने हैं या नहीं। अगर टेस्ट पॉजिटिव आता है तो मतलब शरीर में वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी बन गए हैं। और नेगेटिव यानी उसमें एंटीबॉडी नहीं बने हैं।

10:23 AM : Online vegetable business startup

Online vegetable business startup by Latur youth becomes a hit among residents

When the going gets tough, the tough gets going describes the indomitable spirit of Dattatreya Lomotey from Latur who after loosing his job due to lockdown has not only rebounded with a self initiative to start an online vegetable business but also creating jobs for others.

Lomotey was working in a pharma company when he lost his job due to the lockdown but he didn’t loose his hope and decided to start his own work. He, along with his few friends, undertook to sell the vegetables and fruits which were produced by the farmers nearby and started taking online orders for delivering it to the doorsteps. He started his venture small basket which is now thriving as he gets many orders in a day to supply the vegetables and fruits.

“Me and my friends thought about doing something different so we started our business with the name small basket. We collect the vegetables and fruits from the farmers at the right price and then take the online orders and supply it to the buyers to their doorsteps,” tells Lomotey

The buyers are also happy with the supply of the vegetables and fruits at the doorsteps amidst the corona pandemic.

“When the lockdown started I came to know about the small basket. After which I started buying vegetables and fruits from the small basket. I think that by staying at home everyone who stays with me or those who come in contact with me remains safe from the corona,” says Nabha Vadey, Vegetable buyer.

In this adverse time there are many youths like Lomtey who are not only finding opportunities but also making it a success.

10:16 AM : US President Donald Trump rules out renegotiating trade deal with China & other top stories

10:02 AM : Special Bulletin

9:23 AM : अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस

अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस: भारत में परिवार एक परंपरा है

परिवार, एक अदृश्य स्पर्श जिसकी कल्पना मात्र से ही सुकून मिलता है, जहां रिश्तों की घनी छाया में सबकुछ सीखने को मिलता है। परिवार को समाज की सबसे छोटी इकाई माना जाता है, लेकिन ये कहना गलत नहीं कि परिवार समाज की सबसे मजबूत इकाई है, जो एक सभ्य समाज के निर्माण में मुख्य योगदान देती है।

परिवार के महत्व का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि आज पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन है। ऐसे में लाखों लोग अपने परिवार से दूर कहीं न कहीं फंसे हुए हैं। सभी जल्द से जल्द अपने परिवार के बीच पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि पूरी दुनिया में कोई कितना ही आधुनिक क्यों न हो जाए, कितना भी व्यस्त हो जाए, लेकिन परिवार के साथ जो खुशी और सुकून है उसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता और विश्व के लोगों कों परिवार की इसी अहमियत को समझाने के लिए हर साल 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है।

अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाने के कारण

कहते हैं एक सभ्य समाज की रचना में परिवार की मुख्य भूमिका रहती है। इसलिए संयुक्त राष्‍ट्र की जनरल असेंबली ने 1993 में एक प्रस्ताव पास कर 15 मई को परिवार दिवस मनाने की घोषणा की। दरअसल बच्चे परिवार में ही रिश्ते, अच्छे, बुरे की समझ सीख पाते हैं। इसलिए अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को परिवार के महत्व और इसके मूल्य के बारे में समझना है। साथ ही, उन मुद्दों को उजागर करना जो दुनिया भर में परिवारों को प्रभावित करते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि दुनिया में कई देशों ने अपने यहां परिवार दिवस मनाते आ रह हैं या लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए वर्षों से प्रयासरत हैं, जो परिवार के मुद्दों पर ध्यान देने पर आधारित हैं।

भारत में परिवार

परिवारों को दो प्रकार में बांट सकते हैं, एकल परिवार और संयुक्त परिवार। प्राचीन काल से ही भारत में संयुक्त परिवार की परम्परा को अपनाया गया। हमारे देश में परिवार को मर्यादा और आदर्श की परंपरा सो जोड़ा गया। जहां एक छत के नीचे अनगिनत रिश्ते मिलते हैं। जिनसे लाख मतभेद होने पर भी रिश्ते को स्नेह से सींच कर जीवंत बनाते हैं। भारत में जितना परिवार का महत्व है उतना शायद ही किसी अन्य देश में है। हांलाकि मेट्रो शहरों में बड़ी-बड़ी चमचमाती बिल्डिंगों में ज्यादातर एकल परिवार ही नजर आते हैं। लेकिन गांवों में आज भी पांच-पांच पीढ़ियां एक साथ रहती हुई नजर आ सकती हैं। जहां रिश्तों की बगिया हरदम गुलजार रहती है। संयुक्त परिवार की इसी व्यवस्था की वजह से आज भारत की नींव ग्रामीण ही हैं।

देश में कितने परिवार

वर्ष 2001 में हुई जनगणना के अनुसार भारत में कुल 191,963,935 हैं यानी करीब 19 करोड़। हालांकि वर्तमान में यह संख्‍या बढ़कर करीब 24 करोड़ हो गई है, लेकिन अधिकारिक डाटा जनगणना के बाद ही रिलीज़ किया जाएगा। 2001 में 19 करोड़ में से 13.7 करोड़ परिवार ग्रामीण भारत में रहते हैं, जबकि 5.3 करोड़ परिवार शहरों में निवास करते हैं। अगर परिवार में सदस्यों की संख्‍या के आधार पर बात करें तो 2001 में एक सदस्‍य वाले परिवारों की संख्‍या 6,821,456 थी। उनमें से 4,809,179 गांव में और 2,012,277 शहरों में निवास करते हैं।

वहीं 2001 में 2 सदस्‍यों वाले परिवारों की संख्‍या 2001 के सेंसस में 15,716,184 थी। वहीं 3 सदस्‍यों वाले परिवारों की संख्‍या 21,274,978 थी। 4 सदस्यों वाले परिवारों की संख्‍या 36,523,918 थी। वहीं 35,878,776 परिवार ऐसे हैं, जिनमें 5 सदस्‍य हैं। 6 से 8 सदस्यों वाले परिवारों की संख्‍या 53,966,544 है। वहीं देश में 21,782,079 परिवार ऐसे हैं, जिनमें 9 या उससे अधिक सदस्य हैं।

8:57 AM : VandeBharatMission

8:57 AM : VandeBharatMission

8:34 AM : Govt introduces new scheme

Union Government has introduced a new scheme of Interest Subvention on Working Capital Loans for Dairy sector for supporting Dairy Cooperatives and Farmer Producer Organizations engaged in dairy activities for implementation during 2020-21.

Ministry of Fisheries, Animal Husbandry and Dairying said, due to higher milk procurement and lower sales during the COVID-19 lockdown, the milk and dairy cooperatives have resorted to large scale conversion into high shelf-life products like milk powder, white butter and ghee.

Such conversion into high shelf-life products resulted in blockage of funds and caused difficulty in payment to the farmers. Due to decrease in demand for high valued products like ice-cream, flavoured milk, ghee and cheese, only a small quantity of milk are converted into value added products like Paneer and Dahi impacting the sales turnover and realization.

8:34 AM : PM Modi had telephonic conversation with Denmark PM

8:23 AM : शुरू किया ऑनलाइन व्‍यवसाय

लॉकडाउन में शुरू किया ऑनलाइन सब्जी बेचने का व्‍यवसाय

कहते हैं जहां चाह है वहां राह है, इस बात को सच कर दिखाया है, महाराष्ट्र, लातुर जिले के एक युवक ने। कोरोना वायरस के संकट काल में युवक का रोज़गार छिन गया। लेकिन युवक ने लॉकडाउन में ही अपनी राह बना ली। खास बात यह है कि अपने नए रोजगार में इन्‍होंने टेक्नोलॉजी को अपनाया और तमाम लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन गए। हम बात कर रहे हैं लातुर के दत्तात्रेय लोमटे की, जिन्‍होंने लॉकडाउन के दौरान ही ऑनलाइन कारोबार शुरू किया। वो भी सब्‍जी बेचने का।

दरअसल लातुर के दत्तात्रेय लोमटे एक दवा कंपनी में काम करते थे, लॉकडाउन में आ रही दिक्कत से उनकी नौकरी चली गई। अब दत्तात्रय ने दूसरी नौकरी खोजने के बजाय खुद का काम शुरू करने की ठानी। इसके बाद उन्होंने अपने आस-पास किसानों की उग रही सब्जियों और फलों की ऑनलाइन बेच कर आत्मनिर्भर बनने का निश्चय किया। इसके लिए उन्होंने अपने कुछ दोस्तों को भी साथ काम करने के लिए राजी कर लिया। लोमटे ने लोगों से ऑनलाइन ऑर्डर लेना शुरू किया और अब उनका व्यवसाय चल पड़ा।

लोमटे बताते हैं कि नौकरी जाने के बाद निराश हुए थे, लेकिन हिम्मत नहीं हारी और साथियों के साथ मिलकर स्मॉल बास्केट नाम से ऑनलाइन ऑर्डर लेना शुरू किया। उन्होंने बताया कि सभी साथी मिलकर अलग-अलग गांव से ताजी सब्जी और फल लाते हैं और शहरों में सीधे घरों तक पहुंचाते हैं।

ताजी सब्जियों और फलों की डिजिटल माध्यम से डोर-टू-डोर आपूर्ति होने से लोग भी काफी खुश हैं, क्योंकि उन्हें घर से बाहर निकल कर सब्जी लेने के लिए परेशान नहीं होना पड़ रहा है। लॉकडाउन के संकट में लोमटे जैसे कई युवा अपनी लगन और आइडिया से न सिर्फ नई संभावना तलाश रहे हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी राहें खोल रहे हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने भी देश को नया आकार देने के लिए आत्मनिर्भर भारत बनाने का आह्वान किया है।

8:12 AM : Health Minister inaugurates COBAS 6,800

8:04 AM : Migrant labours at New Delhi Railway station speaks to DD News

8:04 AM : Migrant labours at New Delhi Railway station speaks to DD News

14 May 2020

4:22 PM : Liquidity Support to Farmers & Rural Economy

4:01 PM : वित्‍तमंत्री की प्रेसवार्ता

3:11 PM : Ayush ministry & CSIR are working on validating 4 Ayush formulations

2:08 PM : INS गरुड़

12 मई को कोच्चि में भारतीय वायु सेना के एएन-32 विमान ने INS गरुड़ से कमांड अस्पताल बेंगलुरु तक फिलीपींस के एक नाविक को सुरक्षित पहुंचाया।

1:55 PM : Fact Check:

1:06 PM : INS Jalashwa reached Male

1:06 PM : INS Jalashwa reached Male

12:56 PM : क्या कोरोना वायरस के कारण ब्लड क्लॉटिंग भी होती है?

12:34 PM : भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला

भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, स्पेशल ट्रेनों में कोई आरएसी टिकट नहीं, 24 घंटे पहले टिकट रद्द किए जाने की बाध्यता खत्म।

11:21 AM : नि:शुल्क मास्‍क बना रहे बच्‍चे

मनरेगा से जुड़े मजदूरों के लिए नि:शुल्क मास्‍क बना रहे बच्‍चे

स्‍काउट एंड गाइड देश के छात्रों का एक बड़ा संगठन है। जब-जब समय ने मांग की, तब तब यह संगठन अपनी जिम्मेदारियां निभाने के लिए आगे आया है। कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी के बीच भी स्‍काउट ने बच्‍चों को जिम्‍मेदार नागरिक होने का पाठ पढ़ाया है। यह पाठ किसी किताबों से नहीं बल्कि मास्क बनाने की कला के जरिए पढ़ाया गया है। जी हां स्‍काउट से जुड़े बच्‍चे मास्‍क बनाकर जरूरतमंदों व फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के बीच बांट रहे हैं। हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले की जहां कई गांवों में स्‍काउट से जुड़े बच्‍चे मास्‍क बना रहे हैं।

नैतिकता के साथ समाज सेवा के प्रति बच्‍चों का उत्‍साहवर्धन करने वाले स्‍काउट में सिखाया जाता है कि जब भी देश को जरूरत पड़े तो आगे जरूर आयें। सोनभद्र में स्‍काउट से जुड़ी शिक्षिका मधुबाला ने बताया कि सभी विकास खंडों के सरकारी स्‍कूलों में मास्‍क बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान बच्‍चे अपने शिक्षकों के साथ मिलकर इस काम में जुटे हुए हैं। उन्‍होंने कहा, “देश की सेवा के जज्‍बे को कायम रखने के लिए यह बीड़ा उठाया है। हम ये मास्‍क बनाकर गरीब व असहाय लोगों को, स्‍कूल के बच्‍चों को और आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को नि:शुल्‍क वितरण कर रहे हैं।”

सोनभद्र के बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने बताया कि बेसिक शिक्षा से जुड़े अधिकारी व शिक्षक ऑनलाइन शिक्षण प्रणाली के तहत बच्‍चों को पढ़ाने के साथ-साथ स्‍काउट के अंतर्गत बच्‍चों को मास्‍क बनाने का काम सिखाया जा रहा है। कॉटन के बने ये मास्‍क बेहद सुरक्षित हैं। बच्‍चे व शिक्षक मिलकर प्रति दिन 500 से 600 मास्‍क बना रहे हैं, जो एक संगठन द्वारा बनाये गये मास्‍क बैंक में जमा किये जाते हैं।

बीएसए गोरखनाथ ने बताया कि इन बच्‍चों के द्वारा बनाये जाने वाले मास्‍क गांव व आस-पास के इलाकों में खेती करने वाले किसानों और मनरेगा योजना के तहत काम करने वाले मजदूरों के बीच निशुल्‍क वितरित किये जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि अगर इसी तरह स्‍कूलों में मास्‍क बनाने के कार्य को प्रोत्‍साहित किया जाए, तो हर व्‍यक्ति के पास पर्याप्‍त मात्रा में मास्‍क पहुंच सकते हैं और हर कोई सुरक्षित रह सकता है।

11:13 AM : Indian Railways cancels all rail tickets till June 30

10:14 AM : अमिताभ बच्‍चन का यह संदेश

10:00 AM : क्वारटाइन सेंटर में योग

बिहार के क्वारटाइन सेंटर में प्रवासी इस तरह तनाव को दे रहे मात

देश के अलग-अलग हिस्सों से अपने घर पहुंचे रहे लोगों को क्वारटाइन सेंटर में रखा गया है। कई सौ किलोमीटर की यात्रा कर जब ये प्रवासी अपने गांव या शहर पहुंच रहे हैं। ऐसे में परिवार से न मिलने की पीड़ा समझने लायक है। लोगों को क्वारनटाइन सेंटर में रहना और वक्त बिताना काफी तनाव दे रहा है। ऐसे लोगों को सेहतमंद बनाने के लिए और तनाव से दूर रखने के लिए सेंटरों में तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। कुछ ऐसी ही पहल बिहार के एक सेंटर में की गई। यहां क्वारटाइन में रखे गए लोगों को योग सिखाकर व्यस्त रखा जा रहा है।

दरअसल बिहार के बेगुसराय के गढ़पुरा प्रखंड में एक विद्यालय में क्वारटाइन सेंटर बनाया गया है। जिसमें 90 से ज्यादा प्रवासियों को रखा गया है। लेकिन अब इन प्रवासियों को योग के गुर सिखाये जा रहे हैं। इससे एक ओर जहां इन लोगों का समय व्यतीत हो रहा है, वहीं लोग स्वास्थ्य लाभ भी ले रहे हैं।

बेगुसराय के बखरी के एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि लोगों को योग सिखाने के साथ इसके फायदे और महत्व को भी बताया जाता है। इसके लाभ देख कर अब ज्यादातर लोग इसका हिस्सा बन रहे हैं और सुबह-सुबह योग करते हैं।

विद्यालय में योग शिक्षा देने वाले राम कुमार महतो ने बताया कि प्रवासियों के लिए रोज सुबह सिर्फ योग ही नहीं बल्कि कई अन्य कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। लोक संगीत की प्रस्तुति दी जाती है। कोई सुविचार व्यक्त करता है तो कोई उपदेशात्मक कहानी सुनाता है। इसी तरह हर रोज विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कराए जाते हैं, जिससे लोग भी काफी उत्साहित रहते हैं।

आपको बता दें कि योग करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है और तनाव भी दूर होता है। ऐसे में बेगुसराय के इस क्वारटाइन सेंटर की पहल सराहनीय है। उम्मीद है कि देश के अन्य सेंटरों में भी इस तरह की पहल कर लोगों के मानसिक दबाव को कम किया जा सकता है।

9:44 AM : Day 6 of evacuation from Dhaka

9:32 AM : NITK develops low cost, reusable face shields to fight COVID-19

NITK develops low cost, reusable face shields to fight COVID-19

There are many instances of educational institutions coming forward to develop counter covid technologies and innovative products. The National Institute of Technology Karnataka, has added their indigenously made low cost and reusable face shields and sanitizers and have distributed them to the locals to combat coronavirus at local level. It is further aiming to augment healthcare production capacity by producing Ventilator components and N95 mask filters.

Hand sanitizers distributed

As part of community service, Dr. Arun M. Isloor, Head of Department of Chemistry, NITK along with two research scholars have started production of hand sanitizers.

The first batch of 390 bottles (each about 70ml) was released and distributed on Wednesday. The professor said that following the covid-19 outbreak the demand of sanitizers shot up and non-availability in stores led to illegal manufacture of adultrated sanitizers. He added “Since we had the required raw material in our lab, we decided to begin production quickly. We have followed the World Health Organisation’s (WHO) guidelines and the sanitizers produced contain more than 70 % isopropyl alcohol, 20 % distilled water and 2% hydrogen peroxide. We have used glycerol to moisturize the skin and added jasmine fragrance”.

The sanitizers have been distributed in 2 phases which has covered NITK Surathkal, staff of SBI, Surathkal Police Station and media personnel.

The institute has prospects of scaling up distribution of sanitizers as due to increased demand of sanitizers, the price of isopropyl alcohol has also shot up. Prof. Arun said “I have approached the industry for raw materials. Due to the lockdown, its availability is getting delayed. In case the district administration can arrange for the raw materials, we are willing to scale up the production and distribute these sanitizers to all the front line health workers and non-health workers who are working round the clock to curb the spread of coronavirus and treat COVID-19 patients”. He further added that after sufficient availability of raw materials, plans are to extend this free distribution to all outstation vehicles entering into Mangalore via NITK Surathkal.

Production of Ventilator components, N95 mask filters, Face Shields

The Centre of System Design (CSD) in NITK has been closely working with State and National Team to double the capacity of ventilator availability through 3D printed components for circuit splitter and flow regulator for devices for multiple patient lung venation.

To boost capacity in healthcare sector, the CSD team is also printing sterilize bio-safe face shields and N95 masks which are needed for frontline medical staff, municipality employees, police, and security staff.

As per a press release by NITK, it has been planned to print 1000 masks, given the current global shortage of supplies. OHP sheets needed for face shields have been provided by college library.

9:05 AM : Evacuation flights from UK and Kuwait

8:56 AM : Industrial activities are gradually resuming

Industries & Commerce Department is Kashmir Division is gradually resuming its industrial activities in areas which are not designated as Red Zones. Priority is being given to restart units manufacturing essential commodities and medical supplies.

8:22 AM : DMRC doing cleaning and maintenance work

8:02 AM : क्या गर्मी बढ़ने से कम होगा कोरोना संक्रमण?

क्या गर्मी बढ़ने से कम होगा कोरोना संक्रमण?

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 74 हजार के करीब पहुंच गई है, जिनमें एक्टीव केस 47,480 हैं और करीब ढ़ाई हजार लोग ठीक हो चुके हैं। अब जब गर्मी धीरे-धीरे बढ़ रही तो लोग इस बात से आश्वस्त नजर आ रहे हैं कि वायरस का संक्रमण खत्म हो जाएगा। हांलाकि गर्मी का वायरस पर क्या असर होगा, इस पर अभी तक दुनिया के किसी भी वैज्ञानिक का कोई शोध नहीं आया है। लेकिन हां अगर शरीर के तापमान के बढ़ने या घटने की प्रक्रिया पर नज़र डालें, तो यह कहा जा सकता है कि वायरस का असर कम नहीं होने वाला।

राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल, नई दिल्ली के डॉ. ए के वार्ष्‍णेय ने बताया कि अभी तक इस बात के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। लेकिन लोगों को यह समझना होगा कि किसी भी सामान्य व्यक्ति के शरीर का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस या 98.5 डिग्री फॉरेनहाइट माना जाता है। हांलाकि थोड़ा बहुत कुछ प्वाइंट्स उपर नीचे हो सकता है। अब जब बाहर का तापमान बढ़ता है तो शरीर में पसीना आने लगता है, जिससे शरीर का तापमान अपनी जगह वापस आ जाता है। बाहर के वातावरण का तापमान भले ही 40 से 42 डिग्री हो, शरीर के अंदर का तापमान नहीं बदलता। इसी तरह अगर वायरस शरीर के अंदर पहुंच गया है, तो बाहर के तापमान से अंदर के वायरस को कोई फर्क नहीं पड़ता। इसलिए यह मत सोचिए कि गर्मी में वायरस का संक्रमण कम हो जाएगा। लिहाजा सभी को पूर्व की तरह ही वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरी सुरक्षा और सावधानी रखनी है।

क्या बदल रहा है वायरस का स्वरूप?

वायरस के म्यूटेशन पर डॉ. वार्ष्‍णेय कहते हैं कि वायरस अपना जेनेटिक स्‍ट्रक्चर थोड़ा बहुत चेंज करते रहते हैं। कोरोना के जेनेटिक स्‍ट्रक्‍चर में भी परिवर्तन आया है। कई देशों में इसके आठ से दस स्‍ट्रक्‍चर पाये गए हैं। लेकिन डब्‍ल्‍यूएचओ ने कहा है कि इसमें कोई खास बात नहीं है। ये सभी बीटा कोरोना वायरस हैं। इसमें कोई बड़े बदलाव नहीं आये हैं। इसीलिए प्राइमरी सिम्प्टम्स यानी प्राथमिक लक्षण वही हैं- सूखी खांसी, सांस में तकलीफ, निमोनिया, बुखार, आदि। हालांकि कुछ लोगों में सेकेंड्री सिम्‍प्‍टम्‍स दिखाई दिए हैं- जैसे उल्‍टी, दस्‍त, हाथ-पैर सुन्न हो जाना, माइक्रो क्‍लॉटिंग (micro clotting) होना, आदि। लेकिन प्रारंभिक लक्षण अभी भी वहीं हैं।

उन्होंने बताया कि 2002 में सार्स वायरस आया था, उसे सार्स 1 नाम दिया गया था। इसके बाद 2012 में मर्स वायरस आया। ये भी उसी प्रजाति का वायरस था। डब्ल्यूएचओ ने जब इस वायरस का जेनेटिक सट्रक्चर का पता किया तो इसे सार्स कोरोना वायरस 2 नाम दिया गया। इसमें सार्स से थोड़ा अंतर है। इसमें अगर एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ गए तो दूसरे को होना ही होना है। अब इसकी वैक्सीन पर काम चल रहा है। इसमें पहले से प्रयोग की जा रही दवाईयों का प्रयोग किया जा रहा है। नई वैक्सीन पर काम भी चल रहा है।

धुम्रपान से घटती है इम्यूनिटी

इम्यूनिटी से जुड़े सवाल पर डॉ. वार्ष्‍णेय ने कहा कि रोग से लड़ने की क्षमता को इम्‍युनिटी कहते हैं। दरअसल शरीर खुद को बीमारी से बचाने के लिए एंटीबॉडी बनाता है। ये एंटीबॉडी बीमारी के जीवाणुओं या वायरस को नष्ट कर देती हैं। जिसमें जितनी ज्यादा एंटीबॉडी बनती हैं, उसे बीमारी लगने का खतरा उतना कम होता है। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। हरी सब्जी, फल दूध-दही का सेवन और साथ में व्यायाम करना चाहिए। ताकि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती रहे। धुम्रपान कतई मत करें, इससे शरीर की इम्यूनिटी घटती है।

जिला स्तर पर इलाज की व्यवस्था

गांव व दूरदराज के इलाकों में रह रहे लोगों में अगर संक्रमण दिखते हैं, तो क्या करना चाहिए, उस पर डॉ. वार्ष्‍णेय ने बताया कि कोविड-19 के इलाज की व्यवस्था जिला स्तर पर की गई है। प्रशासन की ओर से लोगों को अवगत कराया जा रहा है कि इलाज के लिए कहां जाना है। हांलाकि उन्होंने कहा कि अभी तक गांव में ये बीमारी बहुत ज्‍यादा नहीं फैली है। लेकिन अगर कोई शहर से गांव पहुंचा है तो वहां संक्रमण की संभावना रहती है। इसीलिए गांव पहुंचने वालों को 14 दिन तक क्‍वारंटाइन में रहने को कहा जाता है। फिर भी गांव में अगर किसी को कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें। या हेल्‍पलाइन नंबर पर फोन करें।

बेवजह यात्रा से बचें

12 मई से देश में लंबे रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। इस पर स्वास्थ्‍य विशेषज्ञ ने कहा, “सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि अभी ट्रेनें उनके लिए चलाई जा रही हैं, जो कहीं गए थे और फंस गए हैं, उन्हें उनके घर तक पहुंचाने के लिए चलाई गई हैं। इसलिए अगर कोई अपने घर पर है या स्थाई रूप से रुका हुआ है, तो बेवजह सफर न करे। बहुत जरूरी है तभी यात्रा करें। जो यात्री जा रहे हैं उन्हें साथ में साबुन या सेनिटाइजर लेकर चलना चाहिए। ट्रेन में कुछ भी खाने पीने से पहले साबुन से हाथ धो लें या सैनिटाइज कर लें। मास्क जरूर लगा कर जाएं। अगर कुछ खरीद कर खा रहें हैं तो खाने से पहले एक बार फिर हाथ धुलें।”

13 May 2020

9:06 PM : Special train arrives Kokrajhar

9:06 PM : WHO sees ‘potentially positive dat’ in treating Coronavirus

8:46 PM : Union Minister Prakash Javadekar reacts on Govt's Economic Package to MSME sector

5:45 PM : FM Nirmala Sitharaman outlines details of Economic Package

4:45 PM : Distinction between manufacturing and service MSME removed

4:44 PM : New definition of MSME

4:38 PM : Measures is for stressed MSMEs,

4:01 PM : केंद्रीय वित्तमंत्री निर्माला सीतारमण की प्रेसवार्ता

3:01 PM : क्या कोरोना वायरस ने अपना स्वरूप बदल लिया है?

2:49 PM : Little Siyona stranded in Dubai expresses her gratitude to the Govt of India

2:12 PM : Doctors Speak

Social Responsibility of Patients after recovery from Coronavirus

As on May 12, 22,454 people have been cured from coronavirus infection in India, as per ministry of Health’s data while active number of patients stand at 46,008. The good recovery rate has brought a glimmer of hope for the entire country especially when India is seeing a steady surge in cases.

While yesterday the world commemorated the selfless dedication of nurses on International Nursing Day and paid gratitude to them, it is not just the healthcare personnel but in fact the cured coronavirus patients too that can serve the nation in pandemic by reducing panic and spreading awareness.

Anjan Trikha, Chairperson of clinical managerial group for Covid, AIIMS trauma centre said threw light on the responsibilities of cured patients. “The first and foremost social responsibility of the patients is to spread the word that this disease is not that bad as the social media is trying to portray. The mortality levels are very less as compared to the other diseases. If they abide by doctor’s prescription then patients can be cured with early treatment.”

Mentioning about existing ailments and comorbidities he said, “If you have old people at home or have hypertension, diabetes or malignancies then such individuals should stay away from younger people going out. There is a saying in other countries that ‘Stop hugging your grandparents or that grandparents should not hug the young people at home’ to avoid the spread of disease as they have low immunity”.

Mr. Trikha suggested that patients can safely donate their blood for plasma therapy and iterated that plasma therapy is nothing new and has been there in medical practices for 60-70 years.

“ICMR has accepted over 20-24 centres for Plasma therapy trials and we are one of them. The advice is for the cured patients to visit these centres after 14 days of the diseases being cured and after giving two tests that come negative or after 24-28 days after being cured of disease as per the new guidelines. Once you come to plasma collection centres, your blood would be checked and a blood donation procedure shall be carried out. Patients must realise only Plasma is taken from the body and all the red blood cells go back to your body. It is to be noted that it is very unlikely that you will catch any infection while you donate plasma.”

While ICMR had not given clearance for treatment of Covid 19 positive patients through plasma therapy suggesting it can have fatal outcomes, it was on May 8th that with the approval of ethics committee that ICMR cleared conduction of a multicentric phase-2 trial using convalescent plasma therapy for Covid 19 positive patients with moderate illness.

As of 11th May, 2020, ICMR had approved 35 institutions for the phase 2 trials known as PLACID Trial to test safety and efficacy of the Plasma therapy.

1:45 PM : कोरोन्टाइन सेन्टर में कराया जा रहा है योगाभ्यास

12:33 PM : सीआईएसआर ने दिए 25 दवाओं के नाम

कोविड-19 : सीआईएसआर ने दिए 25 दवाओं के नाम, एक का क्‍लीनिकल ट्रायल शुरू

कोविड-19 की कोई दवाई अभी नहीं आयी है, इसलिए मरीजों के इलाज में पहले से मौजूद दवाईयों का इस्‍तेमाल किया जा रह रहा है। हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन का नाम तो आपने सुना ही होगा। उसके अलावा 25 ऐसी दवाएं हैं, जिनका प्रयोग कोविड-19 के इलाज में किया जा सकता है। उन दवाओं के प्रयोग पर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की अनुमति का इंतजार है। साथ ही सेप्‍सीवैक कतनी सफल हो सकती है, इस पर भी वैज्ञानिकों की नज़रें बनी हुई हैं।

इस बारे में दूदर्शन से बातचीत में काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंटस्‍ट्र‍ियल रिसर्च (सीएसआईआर) के निदेशक डॉ. शेखर सी मांडे ने बताया कि पुरानी दवाओं के इस्‍तेमाल की पद्धति को कई देशों में आजमाया गया है। अगर कोई दवाई है, जिससे किसी अन्‍य बीमारी का इलाज किया जा चुका है, तो उसका प्रयोग मनुष्‍य के शरीर के लिए सेफ है। इसलिए कोरोना के मरीजों पर उन दवाओं का प्रयोग करने से पहले किसी अन्‍य प्रयोग की जरूरत नहीं पड़ती। जैसे हमें जानवरों पर टेस्टिंग की जरूरत नहीं। इन दवाओं को सीधे मरीज पर टेस्‍ट किया जा सकता है। ऐसी करीब 25 दवाईयों की सूची सीएसआईआर ने डीसीजीआई को दी है, जिनका क्लीनिकल ट्रायल किया जा सकता है।

किस प्रकार हो रहा है दवाओं पर शोध

डॉ. मांडे ने कोविड-19 की दवा पर देश भर में चार अलग-अलग प्रकार से चल रहे रिसर्च के बारे में बताया। रिसर्च हैं :-

1. न्‍यू केमिकल एंटिटी: इस पद्धति में शून्‍य से काम शुरू किया जाता है। वायरस के अलग-अलग रूप का अध्‍ययन कर के उसकी दवा बनायी जाती है। इस प्रक्रिया में बहुत समय लगता है। 10 से 12 साल तक भी लग सकते हैं।

2. रीपर्पसिंग एंटिटी: इस पद्धति में मौजूदा दवाईयों का प्रयोग मरीजों पर किया जाता है। इसके अंतर्गत सीएसआईटार ने 25 दवाओं की सूची तैयार की है।

3. प्लांट एक्‍स्‍ट्रैक्‍ट : इसे फाइटोफार्मास्‍युटिकल भी कहते हैं। इसमें पौधों से दवाओं को बनाने का काम किया जाता है। इसके तहत कुछ दवाएं तैयार की गई हैं। जिस पर ड्रग कंट्रोलर की अनुमति मिलना बाकी है। जल्‍द ही अनुमति मिल सकती है। उसके बाद ही क्‍लीनिकल ट्रायल शुरू होगा।

4. आयुर्वेदिक फॉम्‍युलेशन: इसमें आयुर्वेदिक दवाओं के मिश्रण से दवा बनाने का काम किया जाता है। इस पर आयुष मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले संस्‍थान शोध कर रहे हैं।

सेप्सिस और कोविड-19 में है समानता

डॉ. मांडे ने बताया कि चूंकि सेप्‍सिस और कोविड-19 में कई सारी समानताएं हैं, इसलिए सीएसआईआर ने केडिला फार्मास्‍युटिकल्‍स के साथ जो दवा सेप्‍सीवैक बनायी थी, उस पर ट्रायल की अनुमति ड्रग कंट्रोलर से मिल गई है। सेप्‍सिस में इस दवा ने मृत्यु दर को 50 प्रतिशत तक कम करने का काम किया है, इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि कोविड में यह कारगर साबित होगी। चूंकि दोनों के लक्षण समान हैं इसलिए हमने इसके क्‍लीनिकल ट्रायल के सुझाव दिए।

उन्‍होंने बताया कि इस दवा के क्‍लीनिकल ट्रायल तीन तरीके के मरीजों पर करने के सुझाव दिए गए हैं- पहले जो बहुत ज्यादा गंभीर रूप से बीमार हैं। दूसरे जो अस्‍पताल में एडमिट हैं, लेकिन गंभीर नहीं हैं। और तीसरे हाई रिस्‍क वाले लोग हैं, जिन पर ट्रायल किया जाना है। उन्‍होंने इस दवा से अच्‍छे परिणाम मिलने की आशा जताई है।

12:31 PM : Permanent Representative of India to the United Nations

12:00 PM : भारत की होगी बड़ी भूमिका

अगर विदेश में बनी कोरोना की वैक्‍सीन, तो भी भारत की होगी बड़ी भूमिका

कोरोना वायरस की वैक्‍सीन को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं। कई देशें में वैक्‍सीन पर शोध अलग-अलग चरणों पर हैं। दुनिया के अलग-अलग देशों को दवाईयां सप्‍लाई करने वाले भारत पर भी पूरे विश्‍व की निगाहें हैं। भारत वैक्‍सीन बनाने में सफल होगा या नहीं, यह एक बड़ा सवाल है, लेकिन हां इसमें कोई दो राय नहीं कि अगर वैक्‍सीन किसी अन्य देश में बनी, तो भी भारत की उसमें बड़ी भूमिका होगी। वो भूमिका होगी वैक्‍सीन के मैन्‍युफैक्‍चरिंग के क्षेत्र में।

प्रसार भारती के फोन-इन कार्यक्रम में स्वास्थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय, भारत सरकार के ओएसडी राजेश भूषण का कहना है कि यह मत भूलिए कि भारत दवाईयों की मैन्‍युफैक्‍चरिंग में काफी आगे है। अगर बाहर से भी कोई वैक्सीन बनकर तैयार हो जाती है, तो उसकी मैन्‍युफैक्‍चरिंग का एक बहुत बड़ा हिस्‍सा भारत में होगा। जाहिर है उससे देश को भी बड़ा लाभ मिलेगा। उन्‍होंने बताया कि कई दवाईयां जो पहले से मौजूद हैं, उनका ट्रायल भी कोरोना के इलाज में किया जा रहा है। भारत की कई कंपनियां विदेशी कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं।

इस दौरान आईसीएमआर के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक डॉ. रमन गंगाखेड़कर ने कहा, “भारत में भी कई विज्ञान अनुसंधान संस्‍थान व निजि कंपनियां शोध कर रही हैं। चूंकि हमारे यहां देरी से संक्रमण शुरू हुआ। इसलिए वैक्‍सीन पर काम भी देर से शुरू हो पाया। लेकिन हां बात अगर पूरी दुनिया की करें तो दुनिया के करीब 70 संस्‍थानों ने वैक्‍सीन बनायी है। उनमें से पांच वैक्‍सीन का टेस्‍ट इंसानों पर चल रहा है। हमारे देश में आईसीएमआर ने एक कंपनी के साथ मिलकर वैक्‍सीन बनाने के लिए अनुबंध किया है।”

डॉ. गंगाखेड़कर ने बताया कि इंग्‍लैंड में जिस समूह ने वैक्‍सीन बनायी है, उनके साथ भी आईसीएमआर संपर्क में है, कि उनकी वैक्‍सीन का ट्रायल हम लोग कर पायें। उन्होंने आगे कहा, “कुछ चीजों को सरकार और अपने देश के वैज्ञानिकों पर छोड़ देना अच्‍छा होता है। सरकार हर प्रकार की कोशिशें कर रही है। आप वैक्‍सीन के लिए आशावादी रहिये, लेकिन उससे पहले अगर कोई दवाईयां आ जाती हैं, तो उसके लिए भी आशावादी रहिए। ”

वायरस के साथ जीना सीखें

कार्यक्रम में राजेश भूषण ने कहा, “कोविड-19 को हम एक बड़े पब्लिक हेल्‍थ चैलेंज के रूप में मानते हैं। इससे तभी निबटा जा सकता है, जब देश का हर नागरिक केंद्र व राज्य सरकारों के साथ मिलकर अपने-अपने स्तर पर योगदान दे। आंकड़े तो बढ़ रहे हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है। जिन राज्यों, जिन जिलों, जिन नगर पालिका क्षेत्रों के प्रशासन ने अच्‍छा काम किया। यह सुनिश्चित किया कि सामाजिक दूरी बनी रहे। बेहतर सर्विलांस, समय पर मरीजों व उनके संपर्क में आये लोगों की ट्रेसिंग, आदि व्‍यवस्‍थाएं अगर सुगम रूप से चलती हैं, तो हम आंकड़ों को नियंत्रित कर सकते हैं। इससे मृत्‍यु दर भी कम होगी।”

वहीं डॉ. रमन ने कहा कि हमारे यहां कोरोना को लेकर निगेटिव बातें दिमाग में मत लायें। यह सोचना कि मैं अब कुछ भी नहीं कर पाउंगा, मेरे सारे काम रुक गए हैं, आपको निराशा की ओर ले जाएगा। एक दिन जरूर आयेगा जब हम कोरोना से जीत जाएंगे। वर्तमान में जरूरत है डर पर हंसने की। जब तक आप नकारात्मक सोच को मन से बाहर नहीं निकालेंगे, तब तक कोरोना को लेकर आप परेशान रहेंगे। लिहाज़ा कोरोना के डर से अपने जीवन की गति को कम न करें।

11:43 AM : VandeBharatMission

11:32 AM : दिन में 15-20 घंटे काम कर रहीं कोरोना वॉरियर्स

कोविड19: दिन में 15-20 घंटे काम कर रहीं यूपी की कोरोना वॉरियर्स

कोरोना वॉरियर्स, वो योद्धा हैं जो वायरस की इस जंग में सबसे आगे खड़े होकर लड़ रहे हैं। डॉक्टर, नर्स, पुलिस प्रशासन जैसे तमाम ऐसे लोग हैं जो बिना थके, बिना रुके अपना काम कर रहे हैं। ये वो लोग हैं जो निस्‍वार्थ भाव से लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं। हम बात करने जा रहे हैं यूपी की कुछ महिला कोरोना वॉरियर्स की जिन्‍होंने कोविड की इस जंग में सबसे आगे खड़े होकर इस जंग में हिस्‍सा लिया।

लखनऊ के राम सागर मिश्रा अस्पताल में स्टाफ नर्स रिचा पाण्डेय को कोविड19 के मरीजों की देखभाल के लिए लंबे समय तक अपने परिवार से दूर रहना पड़ा। रिचा का कहना है कि शुरू में पहले उन्हें कोविड19 के मरीजों की देखभाल करने, उन्हें तनाव मुक्त रखने के लिए ट्रेनिंग दी गई। जिसमें उन्हें सुरक्षा प्रोटोकॉल और पीपीई कीट का प्रयोग करना भी बताया गया। रिचा कहती हैं कि घर वाले सुरक्षा को लेकर काफी डर रहे थे कि कहीं संक्रमण न हो जाए। लेकिन खुद की सुरक्षा से चिंता से ज्यादा खुशी तब मिलती है जब कोई मरीज ठीक हो कर घर जाता है। उन्होंने कहा कि कर्तव्य पालन में डर कभी आड़े नहीं आता।

सहारनपुर में जिला मलेरिया अधिकारी और जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. शिवांका गौर और उनकी टीम को कोविड19 के संपर्कों की पहचान कर उन्हें क्वारनटाइन करने की ड्यूटी है। इसके अलावा डॉक्टर के लिए पीपीई किट उपलब्ध कराना, डाटा संकलन, विश्लेषण करना है। संक्रमण वाले इलाकों को सेनिटाइज कराना भी उनकी जिम्मेदारी है। डॉ. शिवांका कहती हैं कि कई बार 15-20 घंटे भी काम करने पड़ता है। लेकिन टीम लीडर होने के नाते टीम का हौसला बढ़ाना है। बच्चों को समय नहीं दे पाती लेकिन बच्चें उनसे शिकायत नहीं करते बल्कि उनका हौसला बढ़ाते हैं।

सहारनुर के एसबीडी अस्पताल में स्टाफ नर्स सल्तनत नफीस 17 मार्च से अस्पताल में ही रह रही हैं। सल्तनत की आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी है, ये बात जब उनके रिश्तेदारों को पता चली तो सभी ने नौकरी छोड़ने की सलाह दी। लेकिन सल्तनत अपने फर्ज से पीछे नहीं हटी। वो बताती हैं कि आज उनके पिता को नाज है। उनके पिता कहते हैं कि उनकी बेटी खाकी वर्दी में सैनिक सीमाओं पर लड़ रहे हैं तो सफेद वर्दी में स्वास्थ्य कर्मी कोरोना से लड़ रहे हैं।

गांव-गांव जाकर कर रही हैं सर्वे

बिजनौर की आशा कार्यकर्ता रेणु गांव में जाकर घर-घर सर्वे कर रही हैं। रेणु यह सुनिश्चित करती हैं कि जो लोग बाहर से गांव में लौटे हैं वो 14 तक अपने घर में अलग रहें। इसके अलावा वो लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ साफ करने के लिए जागरूक भी कर रही हैं। रेणु के पति की बिते साल दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई, उनके दो बच्चे हैं जिसकी ज़िम्मेदारी उन पर हैं। वो बताती हैं कि वक्त नहीं मिलता वह दिनभर ड्यूटी करती हैं दोपहर में 2 घंटे का समय मिलता है उसमें वो मास्क बनाती हैं और उसे बांटती हैं। कम समय में ज्यादा काम हो इसके लिए अपनी बहन और तीन आशा बहुओं के साथ काम कर रही हैं।

लखनऊ के लोकबंधु राज नारायण अस्पताल में स्टाफ नर्स विजयलक्ष्मी आइसोलेशन वॉर्ड में ड्यूटी कर रही हैं,इससे पहले वो क्वारनटाइन वार्ड में थीं। मरीजों की क्लीनिकल हिस्ट्री तैयार करना, उन्हें दवाएं देना, उनके बेड की चादरें बदली जाएं, मरीजों को बारे में डॉक्टरों को बताने के अलावा आवश्यक सामग्री का स्टॉक की जानकारी रखना है। विजयलक्ष्मी लंबे समय से अपने परिवार से दूर हैं लेकिन उनका कहना है कि उन्हें इस बात की चिंता नहीं है वो सिर्फ चाहती हैं की वायरस से संक्रमित मरीज ठीक हो जाएं और अपने मन से कोरोना के डर को भुलाकर सिर्फ स्टाफ के सेवा भाव, करुणा और सहानुभूति को याद रखें।

खास बात यह है कि इन कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाने का काम गाजीपुर के पूर्व सांसद मनोज सिन्हा ने किया है। सांसद मनोज सिन्‍हा ने सोशल मीडिया पर इन सभी का आभार व्यक्त कर उनका अभिनंदन किया है।

11:01 AM : Tickets available on IRCTC website or mobile app

10:25 AM - VandeBharatMission

9:16 AM - लक्षण दिखने में क्यों लगता है समय

जानिए कोरोना के लक्षण दिखने में क्यों लगता है समय

कोरोना वायरस को लेकर लोगों में आये दिन नई जिज्ञासा उत्‍पन्न हो रही है। ऐसे ही एक सवाल आया कि तमाम बीमारियों में एक-दो दिन में लक्षण दिखाई देने लगते हैं, कोरोना में 2 से 3 दिन क्यों लगते हैं। कभी कभी तो इससे ज्यादा समय लग जाता है। इस सवाल का जवाब दिया है सफदरजंग अस्‍पताल, नई दिल्ली के डॉ. बलविंदर सिंह ने। उन्होंने बताया कि वायरस के हमले के बाद किस प्रकार हमारा शरीर कार्य करता है।

आकाशवाणी से बातचीत में डॉ. सिंह ने बताया कि हमारे शरीर में एंटीबॉडी होते हैं जो हर प्रकार की बीमारियों से लड़ते हैं। जैसे ही किसी बीमारी का हमला होता है, वैसे ही एंटीबॉडी बढ़ने लगते हैं। कई बार लोगों में लक्षण या तो दिखते नहीं या देर से दिखते हैं। ठीक वैसे ही कोरोना वायरस जब शरीर में प्रवेश करता है तो शरीर में बहुत तेज़ी से फैलता है। और उतनी ही तेज़ी से एंटीबॉडी बनने लगते हैं। और वायरस शरीर में नष्‍ट होने लगता है। लक्षण तभी दिखाई देते हैं, जब वायरस का प्रभाव ज्यादा होता है। ज्यादातर मामालें में प्रभाव दिखने में दो-तीन दिन लग जाते हैं। हांलाकि कभी-कभी तो लक्षण दिखने में 14 दिन लग जाते हैं।

लॉकडाउन के बाद भी सावधानी बरतनी है

डॉ. सिंह ने वायरस के संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन में दी गई ढील के दौरान और उसके बाद भी सावधानी रखने की सलाह दी है। साथ ही कहा कि देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या भी तेजी से बढ़ रही है। तमाम लोग तो हल्‍के लक्षण के बाद अपने-आप ठीक हो जा रहे हैं। एक दिन में एक हजार के करीब लोग ठीक हुए हैं। जिनकी मृत्यु हुई है उनमे सबसे ज्यादा उनकी संख्‍या है जो 65 साल के ऊपर के थे और जिन्हें पहले से कोई बीमारी थी।

उन्होंने बताया कि हाल ही में सरकार ने बहुत कम लक्षण वाले मरीज जो घर में आइसोलेशन उन्हें लेकर एक नया नियम बनाया है। जिसके मुताबिक जो भी एसिम्प्टोमेटिक वाले या हल्‍के लक्षण वाले मरीज हैं अगर क्वारनटाइन के समय में वो ठीक हो जाते हैं और लक्षण नहीं नजर आते तो उनके टेस्ट करने की जरूरत नहीं होगी। दरअसल शरीर में पांच दिन के भीतर वायरस का असर दिखाई देने लगता है। उसी दौरान शरीर में एंटीबॉडी भी बनते हैं, जो वायरस से लड़ते हैं। पांच दिन बाद भी अगर लक्षण गंभीर नहीं हुए, तो ऐसे लोग सात दिन के अंदर ठीक हो जाते हैं। लेकिन फिर भी क्वारनटाइन का समय पूरा करना होगा। इस बीच अगर कोई परेशानी नहीं आती है तो उनका टेस्ट नहीं होगा। कई देशों में रिपोर्ट में सामने आया है कि ऐसे लोग खुद भी ठीक हो जाते हैं। इससे समय और रिसोर्स बचेंगे, और नए मरीजों के सैंपल की जांच हो सकेगी।

क्या है यूवी सैनिटाइजर

डॉ. बलविंदर ने बताया कि वायरस को नष्ट करने और लोगों के स्वास्थ्य के लिए देश में तमाम संस्थाएं नई चीजें बना रही हैं। हाल ही में ‘पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान ने एलाइजा बनाया है। यह कोविड कवच एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए स्वदेशी किट है। इस किट का इस्तेमाल एंटीबॉडी जांच में किया जा सकता है। करीब ढाई घंटे में इससे 90 सैंपल की जांच की जा सकती है। इस किट से ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच की जा सकेगी। इसके अलावा वायरस से संक्रमित मरीज के खांसते या छींकने से बाहर निकलने वाले ड्रापलेट को नष्ट करने के लिए डीआरडीओ ने यूवी सैनिटाइजर बनाया है। दरअसल कई बार अनजाने में ड्रॉपलेट कहां-कहां गिरी हैं, यह पता नहीं चलता है। ऐसे में अल्ट्रावायलेट किरणों से वायरस को नष्‍ट किया जा सकता है। यूवी किरणों से किसी स्‍थान को सैनिटाइज़ करने वाले उपकरण को यूवी सैनिटाइजर कहते हैं। इससे लैपटॉप फाइल आदि पर मौजूद वायरस को नष्‍ट किया जा सकता है। इसका प्रयोग मॉल, ऑफिस आदि में किया जा सकता है।

हालाकि डॉ. बलविंदर ने लोगों को वायरस से बचने के लिए घर में हाथ धोने और मास्क लगाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अगर बाहर गये हैं, ऑफिस या भीड़-भाड़ में गये हैं तो वापस आकर गरम पानी में डिटरजेंट पाउडर मिला कर पहले 10 मिनट कपड़ों को भिगो दें। उसके बाद धोएं। अगर तेज धूप है तो वहां भी कुछ घंटों के लिए कपड़े छोड़ सकते हैं। अल्ट्रावायलेट किरणों से वायरस नष्ट हो जाते हैं। अगर धूप नहीं निकली है तब आप कपड़ों को धो लें। और हां आयरन भी कर सकते हैं।

9:02 AM - Latest figures in India

8:01 AM - PM announces 20 lakh crore economic package to boost economy

8:00 AM - जीवनशैली में बदलाव लाने की जरूरत

हर व्‍यक्ति को जीवनशैली में बदलाव लाने की जरूरत – स्वास्थ्य विशेषज्ञ

लॉकडाउन खत्म होने के बाद जब जनजीवन वापस पटरी पर आएगा, तब सभी को पहले से ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होगी। अगर स्वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों की मानें तो हर व्‍यक्ति को अपनी जीवनशैली में बदलाव करने की जरूरत होगी।

इस पर विस्‍तार से बात करते हुए लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली के डॉ. तन्मय तालुकदार ने आकाशवाणी से बातचीत में कहा, “चूंकि लॉकडाउन में कई सारी छूट दी जा रही है, इसलिए जरूरत है अपनी जीवनशैली में थोड़ा बदलाव लाने की। पहले हमारे देश में यहां-वहां थूकना सामान्य था। लोग सड़क किनारे थूकते रहते थे। हाथ धोने की आदत कम हो गई थी, जबकि पुराने जमाने में अक्सर बाहर से आने पर या खाने से पहले हाथ-पैर धोने को कहा जाता था। उसे ही एक बार फिर अपनी दिनचर्या में शामिल करना है। इसके अलावा खांसी-जुकाम होता रहता था, तो उतनी सावधानी नहीं रखते थे। अब थोड़ा ज्यादा सजग रहना होगा। केवल बाहर ही नहीं बल्कि घर में भी छिंकते, खांसते समय दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। मास्क लगा के रखने की जरूरत है, लेकिन यहां इस बात का ध्यान रखना है कि जो भी व्‍यक्ति मास्क लगा रहा है, ये नहीं समझे की उसे वायरस का संक्रमण है, बल्कि वो तो दूसरों की सुरक्षा के लिए मास्क लगा रहा है।”

बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम सामान्य,घबराएं नहीं

वहीं इन दिनों मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं, कभी बारिश तो कभी गर्मी। इससे लोगों को सर्दी-जुकाम ज्‍यादा हो रहा है। इस पर डॉ तालुकदार ने कहा कि मौसम बदलने पर सामान्य सर्दी जुकाम हो जाता है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि जिन्हें वायरस का संक्रमण हुआ भी है, तो उनमें ज्यादातर लोग बिना दवाई के ठीक हो रहे हैं। तो कोई सामान्य जुकाम या खांसी है तो, घर पर रह कर सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें, ठीक हो जाएंगे। अगर कोरोना के लक्षण जैसे सूखी खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, आदि है तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।

गर्भवती महिलाएं रखें विशेष सावधानी

लॉकडाउन में ढील और वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच बुजुर्गो और गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी की सलाह दी गई है। डॉ तालुकदार ने कहा कि गर्भवती महिलाएं या छोटे बच्चों को लेकर बीच में काफी संशय था कि टीका कैसे लगेगा, लेकिन बच्चों और महिलाओं के लिए ऐसी सभी सुविधा अस्पताल में मौजूद है। गर्भवती महालिओं को बस अपना जरूरत से ज्यादा ध्यान रखना है। अगर कोई मां अपने बच्चे को ब्रेस्ट फीडिंग करा रही है तो अच्‍छी तरह से हैंडवाश करके ही बच्चे को लें।

साथ ही अगर बुजुर्ग या किसी को कोई पुरानी बीमारी है और उसकी दवा चल रही है तो उन दवाओं को नियमित रूप से लें, अभी अस्पताल जाने से बचें। अगर कोई परेशानी है तभी अस्‍पताल जायें। इसके अलावा आज कल टेलीमेडिसिन की सुविधा है। फोन पर अपने डॉक्टर से संपर्क कर लें या कोई भी परामर्श ले लें। अगर वो जरूरी कहें तभी अस्पताल जायें।

12 May 2020

8:53 PM - प्रधानमंत्री ने की आर्थिक पैकेज की घोषणा

8:32 PM - चौथे लॉकडाउन की घोषणा

लॉकडाउन का चौथा चरण, लॉकडाउन 4, पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा। राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं, उनके आधार पर लॉकडाउन 4 से जुड़ी जानकारी भी आपको 18 मई से पहले दी जाएगी: प्रधानमंत्री

7:58 PM - प्रधानमंत्री का राष्‍ट्र के नाम संदेश

6:47 PM - Second phase of VandeBharatMission

Second phase of VandeBharatMission will be launched from 16th to 22nd May. Sources said it will bring back Indians from 31 countries. A total of 149 flights including feeder flights will be deployed under the second phase.

The list of destination countries in the second week of repatriation, is being expanded to include countries such as Russia, Germany, Thailand, France, Spain, Uzbekistan and Kazakhstan.

5:45 PM - नर्स संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद

5:24 PM - KS Jaswal, 88, from Una

3:54 PM - Indian Ambassador interacting with passengers

2:01 PM - 1531 लोगों की बुकिंग हुई।

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस: मुस्कराहट के साथ सेवा का भाव

कोरोना महामारी के बीच आपके मोबाइल पर भी ऐसी कई नर्सों की तस्वीरें आयी होंगी, जो अपने नवजात बच्‍चों को घर छोड़ कर मरीजों की सेवा में लगी हैं। कई नर्सें हफ्तों से अपने घर नहीं गईं, तो कई घर जाती भी हैं, तो अपने परिवार से दूर रहती हैं। और तो और मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर के बारे में भी आपने जरूर सुना होगा, जिन्‍होंने मरीजों की सेवा करने के लिए एक बार फिर नर्स की ड्रेस पहनी और स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल ऊंचा करने के लिए उनके कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हो गईं।

देश के एक कोने से दूसरे कोने तक जाने मात्र से ही ऐसी हजारों कहानियां सुनने को मिलेंगी। यही कारण है कि नर्स एक ऐसा पेशा है, जिसे हर कोई आदर से नवाज़ता है। यही कारण है कि उन्‍हें सभी लोग सिस्‍टर कहकर बुलाते हैं। और दुनिया की ये ‘सिस्‍टर’ हर किसी की सेवा एक मदर यानी मॉं के रूप में करती हैं। कोई महामारी हो या युद्ध की विभिषका मरीजों की सेवा करने में नर्सें कभी पीछे नहीं हटतीं। उन्‍हीं के सम्मान में हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है।

नर्स स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई अहम भूमिका निभाती हैं। जब डॉक्टर एक मरीज को देख रहे होते हैं तो वो कई दूसरे मरीजों की देख भाल करती हैं। दवाईयों से लेकर उनकी हर एक गतिविधि की रिपोर्ट बनाती हैं। साथ ही नर्स समाज में किसी भी तरह की महामारी, संक्रमण, बीमारी के प्रति जागरूक करने और स्वास्थ्य सेवा में आगे रहती हैं। खास बात यह है कि यह सेवा भाव एक मुस्‍कुराते हुए चेहरे के साथ होता है। एक मुस्कुराहट के साथ सिर्फ इतने से शब्‍द, “आप बहुत जल्दी ठीक हो कर घर जाएंगे”, न जाने कितने मरीजों का मनोबल बढ़ा देते हैं। गंभीर से गंभीर बीमारी से लड़ने की ताकत देते हैं।

संक्षिप्त इतिहास

समाज सुधारक और आधुनिक नर्सिंग की संस्‍थापक फ्लोरेंस नाइटिंगल का जन्‍म 12 मई 1820 को हुआ था। 1965 से यह दिन प्रत्‍येक वर्ष इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेज द्वारा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। दरअसल फ्लोरेंस ने युद्ध में घायलों को सेवा की। जब चिकित्सक चले जाते तब वह रात के गहन अंधेरे में मोमबत्ती जलाकर घायलों की सेवा के लिए निकल पड़ती थीं। जिसके बाद ही उन्हें ‘लेडी विद द लैंप’ की उपाधि से सम्मानित किया गया। असल में कई जगहों पर बीमार घायलों के उपचार पर उतना ध्यान नहीं दिया जाता था, लेकिन फ्लोरेंस नाइटिंगल ने उनकी सेवा कर इसकी परिभाषा ही बदल दी। पहली बार इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स (ICN) द्वारा 1965 में मनाया गया था। जनवरी 1974 में 12 मई की तारीख को ‘इंटरनेशनल नर्स डे’ के रूप में मनाने की घोषणा की गई थी, क्योंकि इसी तारीख को फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था।

भारत में नर्स डे

भारत में भी नर्सों की सराहनीय सेवा को याद करते हुए भारत सरकार के परिवार एवं कल्‍याण मंत्रालय ने 1973 में राष्‍ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्‍कार की शुरुआत की। यह पुरस्‍कार प्रति वर्ष राष्ट्रपति की ओर से 12 मई को प्रदान किये जाते हैं। भारत में भी स्वास्थ्य क्षेत्र में नसिंग के कई पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस प्रशिक्षण में केवल चिकित्सीय कार्य नहीं सिखाया जाता, बल्‍कि मरीजों का मनोबल बढ़ाने की ट्रेनिंग भी दी जाती है। ताकि अस्‍पताल से छुट्टी मिलते वक्‍त मरीज शारीरिक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक तीनों रूप से स्‍वस्‍थ्‍य हो।

2:01 PM - 1531 लोगों की बुकिंग हुई।

नई दिल्ली से बिलासपुर स्पेशल ट्रेन में 1531 लोगों की बुकिंग हुई। जबकि, नई दिल्ली से डिब्रुगढ़ स्पेशल ट्रेन में 1491 लोगों की बुकिंग हुई है। आज रात चलने वाली नई दिल्ली से बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन में 1469 लोग सफर करेंगे।

1:55 PM - PM to address the nation

1:13 PM - Day Six of VandeBharatMission

12:50 PM - Avacuation flight from Bangladesh

11:44 AM - एनसीसी कैडेट कर रहे हैं प्रशासन की मदद

11:12 AM - उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आकाशवाणी से खास बातचीत

11:01 AM - Reducing panic and learnings from covid-19

Reducing panic and learnings from covid-19 post lockdown 3

As the country is about to reach the end of the lockdown 3 on May 17th, India’s recovery rate is calculated at a little over 30% which shows better prospects of immunity. Experts say that the country is moving towards achieving better ‘Herd Immunity’ which means the population is succumbing less to the spread of coronavirus.

Herd immunity is when most of the population in an area gets immune to an infectious disease, then this provides indirect protection—or herd immunity to those who are not immune to the disease. In such times the need of ventilators has heightened and awareness regarding containing the spread of virus has become a prerequisite to enter public places.

Reducing panic with adequate ventilator care

Ventilator has become a household name in India in the wake of covid crises due to its high demand and surging cases.

Anjan Trikha, Chairperson of clinical managerial group for Covid, AIIMS trauma centre said “Out of 100 patients who developed covid-19, about 12-15% need some level of oxygen therapy. They need monitoring of the blood circulation. About 2-3% of such people need ventilator support while 10-15% will require oxygen at varying levels.”

On the recovery rate of such patients he said, “People who go on ventilator may perform badly especially if they have comorbid conditions like if they have an inherent malignancy or leukemia, brain tumor or hemorrhage, or some stroke. People who don’t have comorbidities are likely to come out of danger faster and healthier. Patients who get only oxygen are likely to do very well and can be discharged in 8-10 days.”

According to Empowered Group 3 Chairman PD Vaghela – India needs 75K ventilators till June end of which, till May 1, India had 19,398 ventilators. Centre has ordered 60,884 new ventilators out of which only 1000 will be imported while the rest will be manufactured in India.

To manufacture ventilators through the ‘Make in India’ initiative, Centre has approached local manufacturers and
has guided them in meeting the specifications, finalizing the training and creating new supply chains.

As a result, several startups and established companies have stepped up to produce ventilators. As per a Memorandum of Understanding ( MoU) signed on March 30, Maruti Suzuki and AgVA in a joint partnership are making 10,000 ventilators for the country while Andhra Pradesh MedTech Zone (AMTZ) in Visakhapatnam (AMTZ) is making 13,500 ventilators.

How to live with Coronavirus

Since the lockdown cannot be prolonged and public institutione like Schools, Offices, markets have to be opened at some point to resume economic activity hence health experts suggest that “extra precautions have to be maintained”.

Mr. Trikha said, “Social distancing, washing hands regularly within half an hour or so are crucial in such times. It is important to even alert your family members to wash hands on regular intervals for about 20 mins as the virus mostly gets spread through hand movements. It’s our duty to follow the government’s guidelines like wearing masks in public places as it’s for our safety and containment of virus. Anyone having cold and flu-like symptoms must abstain from going to public places or workplaces and must go into self quarantine. The person should contact the doctor immediately.”

10:51 AM - MISSIONSAGAR

10:32 AM - पीएम मोदी का मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद

9:43 AM - Sangli: Salon professional’s unique approach amid COVID-19

8:59 AM - बदलते मौसम में अगर सर्दी जुकाम

8:42 AM - 60 हजार लोगों की सुरक्षित घर वापसी

जम्मू कश्मीर प्रशासन करायी 60 हजार लोगों की सुरक्षित घर वापसी

हिमालय के इस खूबसूरत केंद्र शासित प्रदेश ने देश के दूसरे हिस्से में फसे अपने 50000 से ज्यादा छात्रों / कामगारों को लॉक डाउन के बीच सुरक्षित घर पहुंचाने का कार्य किया है। अगर बाकी राज्‍यों व केंद्र शासित प्रदेशों से तुलना करें तो राज्‍य ने काफी बेहतर काम किया है।

लॉक डाउन की हालत में जब केंद्र सरकार ने दूसरे राज्यों में फसे मजदूरों को स्पेशल ट्रेनों से लाने की इजाजत दी तो जम्मू कश्मीर ने कई स्पेशल ट्रेनों की मदद से गोवा से लेकर, दक्षिण भारत और नार्थ ईस्ट तक अलग-अलग जगहों पर फंसे कश्मीर के लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाया है। पिछले 50 दिनों के लॉक डाउन में राजस्थान कोटा से लेकर देहरादून में फसें हज़ारों छात्र / छात्राओं की भी बस से सुरक्षित वापसी जम्मू कश्मीर प्रशासन ने सुनिश्चित की।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जीतेन्द्र सिंह कहते हैं स्थानीय प्रशासन ने देश के विभिन्‍न हिस्सों में फसे अपने कामगारों और छात्रों को सुरक्षित घर वापसी की शानदार पहल की है। खास बात यह है कि फरवरी में जब दुनिया के दूसरे मुल्कों में कोरोना इन्फेक्शन के खौफ से लोग अपने अपने घर वापस जाने की गुहार करने लगे तो भारत सरकार ने वूहान, चीन में फसे कश्मीरी मेडिकल छात्रों को सुरक्षित घर वापस पहुंचाया। विदेशों से आने वाले सैकड़ों बच्चों को जोधपुर में क्वारन्टाइन करके उन्हें पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की स्थिति में ही अपने गृह जनपद तक भेजा गया।

याद हो कि मार्च में जब ईरान में कोरोना महामारी तेजी से फैली तो ईरान में भी सैकड़ो तीर्थ यात्री और मेडिकल छात्र फंस गए थे और किसी भी सूरत में वहां से बाहर निकलना चाहते थे। 14 -15 मार्च को भारत सरकार ने अपनी विशेष विमान सेवा से कश्मीर के तकरीबन 400 मेडिकल छात्रों और 1000 से ज्यादा तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित अपने घर पहुंचाया। पिछले हफ्ते ऐसी ही पहल में भारत सरकार ने ढाका, बांग्लादेश में पढ़ रहे कश्मीर के बच्चों को सुरक्षित अपने अपने घर पहुंचाया। खास बात यह है कि कश्मीर जिला प्रशासन ने विदेशों और दूसरे प्रांतों से आने वाले लोगों को 14 दिनों के क्वारंटाइन करने की व्‍यवस्‍था की।

8:26 AM - Timings of Fifteen pair of special trains

8:26 AM - Timings of Fifteen pair of special trains

8:14 AM - स्वास्थ्‍य विशेषज्ञ की राय

हर व्‍यक्ति को जीवनशैली में बदलाव लाने की जरूरत – स्वास्थ्य विशेषज्ञ

लॉकडाउन खत्म होने के बाद जब जनजीवन वापस पटरी पर आएगा, तब सभी को पहले से ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होगी। अगर स्वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों की मानें तो हर व्‍यक्ति को अपनी जीवनशैली में बदलाव करने की जरूरत होगी।

इस पर विस्‍तार से बात करते हुए लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली के डॉ. तन्मय तालुकदार ने आकाशवाणी से बातचीत में कहा, “चूंकि लॉकडाउन में कई सारी छूट दी जा रही है, इसलिए जरूरत है अपनी जीवनशैली में थोड़ा बदलाव लाने की। पहले हमारे देश में यहां-वहां थूकना सामान्य था। लोग सड़क किनारे थूकते रहते थे। हाथ धोने की आदत कम हो गई थी, जबकि पुराने जमाने में अक्सर बाहर से आने पर या खाने से पहले हाथ-पैर धोने को कहा जाता था। उसे ही एक बार फिर अपनी दिनचर्या में शामिल करना है। इसके अलावा खांसी-जुकाम होता रहता था, तो उतनी सावधानी नहीं रखते थे। अब थोड़ा ज्यादा सजग रहना होगा। केवल बाहर ही नहीं बल्कि घर में भी छिंकते, खांसते समय दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। मास्क लगा के रखने की जरूरत है, लेकिन यहां इस बात का ध्यान रखना है कि जो भी व्‍यक्ति मास्क लगा रहा है, ये नहीं समझे की उसे वायरस का संक्रमण है, बल्कि वो तो दूसरों की सुरक्षा के लिए मास्क लगा रहा है।”

बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम सामान्य,घबराएं नहीं

वहीं इन दिनों मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं, कभी बारिश तो कभी गर्मी। इससे लोगों को सर्दी-जुकाम ज्‍यादा हो रहा है। इस पर डॉ तालुकदार ने कहा कि मौसम बदलने पर सामान्य सर्दी जुकाम हो जाता है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि जिन्हें वायरस का संक्रमण हुआ भी है, तो उनमें ज्यादातर लोग बिना दवाई के ठीक हो रहे हैं। तो कोई सामान्य जुकाम या खांसी है तो, घर पर रह कर सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें, ठीक हो जाएंगे। अगर कोरोना के लक्षण जैसे सूखी खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, आदि है तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।

गर्भवती महिलाएं रखें विशेष सावधानी

लॉकडाउन में ढील और वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच बुजुर्गो और गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी की सलाह दी गई है। डॉ तालुकदार ने कहा कि गर्भवती महिलाएं या छोटे बच्चों को लेकर बीच में काफी संशय था कि टीका कैसे लगेगा, लेकिन बच्चों और महिलाओं के लिए ऐसी सभी सुविधा अस्पताल में मौजूद है। गर्भवती महालिओं को बस अपना जरूरत से ज्यादा ध्यान रखना है। अगर कोई मां अपने बच्चे को ब्रेस्ट फीडिंग करा रही है तो अच्‍छी तरह से हैंडवाश करके ही बच्चे को लें।

साथ ही अगर बुजुर्ग या किसी को कोई पुरानी बीमारी है और उसकी दवा चल रही है तो उन दवाओं को नियमित रूप से लें, अभी अस्पताल जाने से बचें। अगर कोई परेशानी है तभी अस्‍पताल जायें। इसके अलावा आज कल टेलीमेडिसिन की सुविधा है। फोन पर अपने डॉक्टर से संपर्क कर लें या कोई भी परामर्श ले लें। अगर वो जरूरी कहें तभी अस्पताल जायें।

8:01 AM - Indian Railways restarts special passenger train services today

Indian Railways restarts special passenger train services today. 15 pairs of trains being run as special trains from New Delhi Station connecting Dibrugarh, Agartala, Howrah,Patna, Bilaspur, Ranchi, Bhubaneswar, Secunderabad, Bengaluru, Chennai, Thiruvananthapuram, Madgaon, Mumbai Central, Ahmedabad & Jammu Tawi.

11 May 2020

10:47 PM - Each CM shared their perspective on battling COVID-19.

5:29 PM - राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस परIIT Kanpur के निदेशक प्रो. अभय करांदिकर से खास बातचीत

5:12 PM - COVID-19: Doctors Speak

4:50 PM - An interview with Australian Envoy to India Barry O’Farrell

3:55 PM - PM Modi interacts with State CM's to discuss COVID-19 situation

3:45 PM - MHA issues guidelines to States & UTs

2:34 PM - Madurai streets being disinfected

2:01 PM - Jan Bhi Jahan Bhi

1:30 PM - Mission Vande Bharat continues for 6th day

12:44 PM - Indian Railways running more Shramik Special Trains for migrant workers

11:01 AM - PM Gareeb Kalyan Yojna benefits deprived sections of the society

10:45 AM - India sends ship to Maldives, Mauritius, Madagascar, Comoros & Seychelles

10:11 AM - Vande Bharat Mission

10:01 AM - Meerut, UP: Sports equipment manufacturing company resumes work

9:49 AM - No fresh case

9:24 AM - Indians from Maldives to Kochi

INS Jalashwa brings 698 stranded Indians from Maldives to Kochi

In Indian Navy’s first big-scale repatriation operation during the pandemic, INS Jalashwa was deployed to bring the 1st batch of 698 Indians from Maldives which it has accomplished successfully today.

The Indian Navy ship had been employed for phase 1 of national operation under Samudra Setu aimed at repatriating stranded Indians from abroad in wake of Covid-19 crises. It is a massive logistical exercise, involving the Ministries of External Affairs, Home Affairs, Health & Family Welfare, Civil Aviation and the concerned state governments, in addition to our Embassies abroad.

External Affairs minister, Dr. S Jaishankar has congratulated the High Commissioner of India to Maldives, Mr. Sunjay Sudhir and his team for the successful repatriation of Indians.

Another evacuation operation from Male, Maldives to take back 200 Indian nationals to Kochi is scheduled for today to be carried by INS Magar.

Indian Government has taken the massive task of repatriating thousands of stranded Indians from abroad safely through Vande Bharat and Samudra Setu missions in the pandemic.

Under Vande Bharat mission, on May 9th, 1373 Indians had returned to India aboard eight Vande Bharat flights from Dubai, Kuwait, Muscat, Sharjah, Kuala Lumpur & Dhaka today while 10 more flights of Air India and AI Express are scheduled to take off today.

9:15 AM - Special #AirIndia flights bring many stranded Indians back home

9:01 AM - Vaccine development

Vaccine development: ICMR working with biotech company to bring solution for covid-19

The Indian Council of Medical Research (ICMR) has partnered with Bharat Biotech International Limited (BBIL) to develop a fully indigenous vaccine for Covid-19, the apex health research organization said on Saturday.

The vaccine will be developed using the virus strain isolated at the ICMR’s National Institute of Virology (NIV), Pune, the statement said.

The strain has been successfully transferred from NIV to BBIL, it added.

ICMR and BBIL’s partnership will seek fast track approvals to expedite vaccine development, subsequent animal studies and clinical evaluation of candidate vaccine.

BBIL is a leading Biotech company that uses latest technology for high quality Vaccines, Bio Therapeutics & approved by USFDA, KFDA & WHO in India and would be key in this collaboration. So far, it has delivered over 2 billion doses of vaccines and therapeutics to over 65 countries.

10 May 2020

9:33 PM - Passenger Services by Indian Railways to start gradually

Gradual Resumption of Select Passenger Services by Indian Railways

Indian Railways plans to gradually restart passenger train operations from 12th May, 2020, initially with 15 pairs of trains (30 return journeys). These trains will be run as special trains from New Delhi Station connecting Dibrugarh, Agartala, Howrah, Patna, Bilaspur, Ranchi, Bhubaneswar, Secunderabad, Bengaluru, Chennai, Thiruvananthapuram, Madgaon, Mumbai Central, Ahmedabad and Jammu Tawi.

Thereafter, Indian Railways shall start more special services on new routes, based on the available coaches after reserving 20,000 coaches for COVID-19 care centres and adequate number of coaches being reserved to enable operation of up to 300 trains everyday as “Shramik Special” for stranded migrants.

Booking for reservation in these trains will start at 4 pm on 11th May and will be available only on the IRCTC website (https://www.irctc.co.in/). Ticket booking counters at the railway stations shall remain closed and no counter tickets (including platform tickets) shall be issued. Only passengers with valid confirmed tickets will be allowed to enter the railway stations.

It will be mandatory for the passengers to wear face cover and undergo screening at departure and only asymptomatic passengers will be allowed to board the train. Further details including train schedule will be issued separately in due course.

10:43 AM - Rajasthan: Jaipur records rise in demands of AC repair work