4:55 PM : We need to be aware

4:39 PM : High risk population to stay home

4:22 PM : Our COVID19 fatality rate is amongst the lowest in the world

4:13 PM : Media briefing on current Novel Coronavirus situation

2:13 PM : पीएम का संबोधन

उद्योग जगत एक कदम बढ़ेगा, सरकार चार कदम उसके साथ आगे चलेगी : पीएम मोदी

कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री की 125वीं वर्षगाठ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीआईआई के सम्मेलन को संबोधित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने सीआईआई को एमएसएमई, ग्रामीण उद्योग और भारी उद्योगों में नए-नए इनोवेशन के साथ आगे आने की अपील की। उन्‍होंने विश्‍वास दिलाया कि देश के उद्योग जगत की मजबूती के लिए अगर कोई एक कदम बढ़ाएगा, सरकार चार कदम उसके साथ आगे चलेगी।

प्रस्‍तुत है प्रधानंमत्री मोदी का संबोधन-

प्रधानमंत्री ने कहा- कोरोना के इस दौर में ऑनलाइन ईवेंट हो रहे हैं, अब यही एक न्‍यू नॉर्मल बन रहा है। आज भी हमें जहां एक तरफ इस वायरस से लड़ने के लिए सख्‍त कदम उठाने हैं, वहीं दूसरी तरफ इकोनॉमी का भी ध्‍यान रखना है। एक तरफ देशवासियों का जीवन बचाना है, तो दूसरी तरफ देश की अर्थव्‍यवस्था को स्‍टेबलाइज्‍ड करना है, स्‍पीडअप करना है। आपका विषय ‘गेटिंग ग्रोथ बैक’ में इस बात को प्राथमिकता दी है। निश्चित तौर पर इसके लिए आप सभी भारतीय उद्योग जगत के लोग बधाई के पात्र हैं।

मैं तो गेटिंग ग्रोथ बैक से आगे बढ़कर यह भी कहूंगा, “यस, यस, यस वी विल डेफिनेटली गेट आवर ग्रोथ बैक”। आप में से कुछ लोग सोच सकते हैं कि इस संकट की घड़ी में मैं इतने कॉन्‍फीडेंस से कैसे बोल सकता हूं। इसके पीछे कई कारण हैं। मुझे भारत की केबिबिलटी, टैलेंट और टेक्‍नोलॉजी पर भरोसा है। मुझे भारत के इनोवेशन और इंटलेक्‍ट पर भरोसा है। मुझे भारत के किसानों, एसएमई, उद्यमियों पर उद्योग‍पतियों पर भरोसा है। इसलिए मैं कह रा हूं, यस वी विल डेफिनेटली गेट आवर ग्रोथ बैक, इंडिरू विल गेट आवर ग्रोथ बैक। कोरोना ने अर्थव्‍यवस्‍था की स्‍पीड कितनी ही धीमी क्यों न हो, लेकिन यथार्थ यही है कि आज भारत लॉकडाउन को पीछे छोड़ कर अनलॉक 1.0 में प्रवेश कर चुका है। यानी गेटिंग ग्रोथ बैक की शुरुआत तो एक प्रकार से हो चुकी है।

पीएम ने बताया अब क्या करने जा रही है सरकार

जब दुनिया में कोरोना पैर फैला रहा था, तब भारत ने सही समय पर, सही तरीके से कदम उठाये। तमाम देशों से तुलना करें, तो आज हमें पता चलता है, कि भारत में लॉकडाउन का कितना प्रभाव रहा। इस दौरान हमने फिजिकल रिसोर्स तैयार करने के साथ-साथ ह्यूमन रिसोर्स बचाने के भी प्रयास किए। अब सवाल यह है कि इसके आगे क्या? आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि अब सरकार क्या करने जा रही है।

आत्मनिर्भर अभियान के बारे में भी आपके मन में मंथन चलता होगा, सवाल भी उठते होंगे। इकोनॉमी को फिर से मजबूत करना हमारी सबसे प्रमुख प्राथमिकता है। इसलिए सरकार वही निर्णय ले रही है जो तुरंत लेने जरूरी हैं। साथ-साथ ऐसे भी फैसले लिए गए हैं, जो लॉन्‍ग रन में देश की मदद करेंगे। प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना ने तुरंत लाभ दिया, 74 करोड़ लाभान्वितों के घर तक राशन पहुंचाया गया। प्रवासी श्रमिकों के लिए भी मुफ्त राशन पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा गरीब परिवारों को 53 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा की वित्‍तीय सहायता दी जा चुकी है।

महिलाएं हों, दिव्‍यांग, बुजुर्ग, श्रमिक, हर किसी को इससे लाभ मिला है। लॉकडाउन के दौरान सरकार ने 8 करोड़ से ज्‍यादा गैस सिलेंडर लोगों के घर तक पहुंचाये गए हैं। प्राइवेट सेक्‍टर के करीब 50 लाख कर्मचारियों के खातों में उनके ईपीएफ की 24 प्रतिशत धनराशि उनके अकाउंट में डाली गई। इनके खाते में करीब 800 करोड़ रुपए जमा कराये गए।

इंटेंट, इंक्‍लूशन, इंवेस्‍टमेंट, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और इनोवेशन पर पीएम

भारत को फिर से तेज विकास के पथ पर लाने के लिए, अत्‍मनिर्भर भारत बनाने के लिए पांच बातें बहुत आवश्‍यक हैं- इंटेंट, इंक्‍लूशन, इंवेस्‍टमेंट, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और इनोवेशन। हाल ही में जो बोल्‍ड फैसले लिए गए हैं, उनमें इन सभी की झलक मिल जाएगी। इन फैसलों के साथ हमने तमाम सेक्‍टर को फ्यूचर रेडी किया है। इसी वजह से आज भारत नए ग्रोथ ओरियंटेड फ्यूचर की तरफ बड़ी उड़ान के लिए तैयार है। हमारे लिए रिफॉर्म, कोई रैन्‍डम या स्कैटर्ड डिसीसन नहीं रहे हैं। हमारे लिए रिफॉर्म सिस्‍टमेटिक, प्‍लान्‍ड, इंटीग्रेटेड, इंटरकनेक्‍टेड फ्यूचरिस्टिक प्रोसेस हैं।

हमारे लिए रिफॉर्म का मतलब है फैसले लेने का साहस करना और उन्‍हें लॉजिकल कॉन्‍क्‍लूजन तक ले जाना। आईबीसी, बैंक मर्जर, जीएसटी, फेस लेस इनकम टैक्‍स असेसमेंट हो, हमने हमेशा सरकार के दखल को कम करने के प्रयास किए। प्राइवेट एंटरप्राइज के लिए एनकरेजिंग ईकोसिस्‍टम खड़ा करने पर लगातार बल देते रहे हैं, इसी वजह से सरकार आज ऐसे पॉलिसी रिफॉर्म भी कर रही है, जिनकी लोगों ने उम्‍मीद छोड़ दी थी।

कृषि क्षेत्र में लिए गए ऐतिहासिक फैसले पर पीएम

अगर एग्रीकल्‍चर की बात करें, तो हमारे यहां आजादी के बाद जो नियम कायदे बने, उसमें किसानों को बिचौलियों के हाथों में छोड़ दिया गया था। किसान कहां फसल बेच सकता है, कहां नहीं बेच सकता। ये नियम बहुत सख्‍त थे। एपीएमसी ऐक्‍ट में बदलाव के बाद अब किसानों को भी उनके अधिकार हासिल होंगे। किसान अब जिसे चाहे, जहां चाहे, जब चाहे अपनी फसल अपनी शर्तों पर फसल बेच सकते हैं। अब किसान अपनी फसल देश के किसी भी राज्य में ले जाकर बेच सकता है। साथ ही वेयरहाउसेस में रखे अनाज और एग्रीकल्‍चरल प्रॉडक्‍ट्स अब इलेक्‍ट्रॉनिक ट्रेडिंग के जरिए भी बेचे जा सकते हैं। इससे एग्री-बिजनेस के लिए कितने नए रास्‍ते खुलने जा रहे हैं इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं।

इसी तरह श्रमिकों के कल्‍याण को ध्‍यान में रखते हुए, रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए लेबर रिफॉर्म भी किए जा रहे हैं। जिन नॉन स्‍ट्रैटेजिक सेक्टर में प्राइवेट सेक्‍टर को इजाजत नहीं थी, उनके लिए भी वो सेक्‍टर खोले गए हैं।

पीएम ने कहा नीतियां रुकावट नहीं बनेंगी

दुनिया का तीसरा वो देश जिसके पास बहुत बड़ मात्रा में कोयले का भंडार हो, जिसके पास आप जैसे साहसी व्‍यापार जगत के लीडर हों, उस देश में बाहर से कोयला आये, कोयला आयात करना पड़े, तो इसका कारण क्या है। आप भी जानते हैं कभी सरकार रुकावट बनी रही, कभी नीतियां रुकावट बनी रहीं। अब सरकार ने कोल सेक्‍टर को इन बंधनों से मुक्‍त कर दिया गया है। अब कोयले की कमर्शियल माइनिंग को अनुमति दे दी गई है। पार्शियली एक्सपोर्ट ब्‍लॉक को भी अनुमति दी गई है।

इसी तरह मिनरल माइनिंग में भी अब कंपनियां एक्‍सप्‍लोरेशन के साथ माइनिंग का काम कर सकती है। इन फैसलों के कितने दूरगामी परिणाम होने वाले हैं, यह इन सेक्‍टर से जुड़े लोग अच्‍छी तरह जानते हैं। सरकार जिस तरह से आगे बढ़ रही है, उससे चाहे माइनिंग सेक्‍टर हो, रिसर्च हो या टेक्‍नोलॉजी सेक्‍टर हो, हर क्षेत्र में इंडस्‍ट्रीज़ को अवसर मिलेंगे और युवाओं के लिए नए अवसर खुलेंगे।

इन सबसे भी आगे बढ़ कर देश के स्‍ट्रैटेजिक सेक्‍टर में भी प्राइवेट कंपनियों की भागीदारी बढ़ रही है। अब अगर स्‍पेस सेक्‍टर में, एटॉमिक एनर्जी के सेक्‍टर में नए अवसरों को तलाशना चाहें, तो ये सेक्‍टर आपके लिए पूरी तरह से खुले हुए हैं। हर अवसर आपका इंतजार कर रहे हैं।

एमएसएमई पर पीएम

साथियों आप भलिभांति जानते हैं कि एमएसएमई हमारे देश की अर्थव्‍यवस्‍था का इंजन हैं। इनका देश की जीडीपी में बहुत बड़ा कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन है। और यह कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन करीब-करीब 30 प्रतिशत का है। एमसएमई की परिभाषा को स्‍पष्‍ट करने की मांग लंबे समय से उद्योग जगत कर रहा था। यह मांग भी अब पूरी हो चुकी है। इससे एमएसएमई बिना किसी चिंता के ग्रो कर पायेंगे। उनको एमएसएमई का स्‍टेटस बनाये रखने के लिए दूसरे रास्‍तों पर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। देश के एमएसएमई में काम करने वाले करोड़ों साथियों को लाभ मिले, इसके लिए 200 करोड़ रुपए तक की सरकारी खरीद में ग्लोबल टेंडर्स को खत्म कर दिया गया है। इससे हमारे छोटे उद्योगों को ज्यादा अवसर मिलेगा। इस तरह से आत्‍मनिर्भर अभियान में एमएसएमई इंजन के फ्युएल का काम करने वाला है।

ये जो फैसले हैं, उनकी रिलेवेंस समझने के लिए आज की ग्‍लोबल सिचुवेशन को समझना भी जरूरी है। आज विश्‍व के तमाम देश पहले की तुलना में एक दूसरे का साथ और अधिक चाहते हैं। देशों में एक दूसरे की जरूरत ज्यादा पैदा हुई है। इसी के साथ यह चिंतन भी चल रहा है कि पुरानी सोच व नीतियां आज कारगर होंगी क्या। स्वाभावित है, इस समय नए सिरे से मंथन चल रहा है। ऐसे में तमाम देशों की भारत से अपेक्षाएं और बढ़ी हैं। आज दुनिया का भारत पर विश्‍वास भी बढ़ा है और नई आशा का संचार भी हुआ है। आपने भी देखा है कि कोरोना के संकट में जब किसी देश के लिए दूसरे की मदद करना मुश्किल हो रहा था। ऐसे संकट की घड़ी में भारत ने 150 से अधिक देशों को मेडिकल सप्‍लाई बेच कर उनके लिए मानवीय मदद का काम किया है।

आत्‍मनिर्भर भारत पर पीएम

वर्ल्‍ड इज लुकिंग फॉर एक ट्रस्टेड एंड रिलायबल र्पानर, भारत में पोटेंशियल है, स्‍ट्रेंथ है, एबिलिटी है। आज पूरे विश्‍व में भारत के प्रति जो ट्रस्‍ट विकसित हुआ है, उसका आप सभी को, भारत की इंडस्‍ट्री को पूरा फायदा उठाना चाहिए। यह आप सभी की जिम्मेदारी है सीईआईआई जैसे संगठन की जिम्मेदारी है कि ट्रस्‍ट, क्‍वालिटी, कम्‍पटेटिवनेस के साथ आप जो कदम आगे बढ़ायेंगे, सरकार आपका चार कदम बढ़कर साथ देगी। मैं आपके साथ खड़ा हूं। भारतीय उद्योग जगत के लिए यह राइज़ टू द ऑकेजन की तरह है। विश्‍वास कीजिए, ग्रटिंग ग्रोथ बैक इतना मुश्किल भी नहीं है।

अब भारतीय उद्योगों के पास एक क्लियर पाथ है, आत्‍मनिर्भर भारत का पाथ। इसका मतलब हम और अधिक मजबूत होकर विश्‍व अर्थव्‍यवस्‍था के साथ पूरी तरह इंटीग्रेटेड भी होगा और सपोर्टिव भी। लेकिन आत्‍मनिर्भर का मतलब यह भी नहीं है, कि हम स्‍ट्रैटेजिक क्षेत्रों पर किसी पर निर्भर रहें। यह ऐसे एंटरप्राइजेज बनाने का मौका है, जो ग्‍लोबल फोर्स बनकर उभरे, यह रोजगार सृजन के लिए है, यह लोगों को सशक्त बनाने के लिए है, जो देश का भविष्‍य बनायें। हमें ऐसी रोबस्‍ट सप्‍लाई चेन में इंवेस्‍ट करना है, जो ग्‍लोबल सप्‍लाई चेन में भारत की हिस्सेदारी को मजबूत करे।

इसी अभियान में सीआईआई जैसी दिग्‍गज संस्‍था को कोरोना के बाद नई भूमिका में आगे आना होगा। अब आपको चैंप‍ियंस आफ इंडीजीनियस इंस्‍प‍िरेशन बनकर आगे आना है। अब आपको नेक्‍स्‍ट लेवल ग्रोथ को सपोर्ट करना है। अपने मार्केट को ग्‍लोबली एक्‍सपैंड करने में मदद करना है। अब जरूरत है, देश में ऐसे प्रॉडक्‍ट करें जो मेड इन इंडिया हों और मेड फॉर वर्ल्‍ड हों।

हमें तमाम सेक्‍टर में प्रोडक्‍ट‍िविटी बढ़ाने के लिए अपने टार्गेट तय करने ही होंगे। देश यही अपेक्षा आपसे रखता है। देश में मैन्‍युफैक्‍चरिंग क्षेत्र को रोजगार का बड़ा क्षेत्र बनाने के लिए प्रयास करने की जरूरत है। लेदर, फुटवियर, एयरकंडीशनर, आदि समेत हर क्षेत्र में आगे बढ़ना है। हम अपनी डिमांड के 30 प्रतिशत एयर कंडीशनर इम्‍पोर्ट करते हैं। इसको हमें तेजी से कम करना है। दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा लेदर प्रोड्यूसर होने के बावजूद ग्‍लोबल एक्‍सपोर्ट में हमारा शेयर बहुत कम है।

बीते सालों में आप सभी के सहयोग से ही देश में वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें बनी हैं। देश आज मेट्रो के कोच निर्यात कर रहा है। इसी तरह मोबाइल फोन में मैन्‍युफैक्‍चरिंग हो, डिफेंस मैन्‍युफैक्‍चरिंग हो, इसी तरह अनेक क्षेत्रों में इम्‍पोर्ट पर हमारी निर्भरता का प्रयास कम करने के प्रयास चल रहे हैं। महज़ तीन महीने में पीपीई की सैकड़ों करोड़ की इंडस्‍ट्री आपने ही खड़ी की है। देश में इससे पहले एक भी पीपीई नहीं बनती थी, आज भारत एक दिन में 3 लाख पीपीई किट बना रहा है, यह हमारे उद्योग जगत की ही सामर्थ है। आपको इसी सामर्थ के साथ आगे बढ़ना है।

सीआईआई से मेरा आग्रह है कि रूरल इकोनॉमी में और ग्रामीण क्षेत्र के साथ पार्टनरशिप का रास्‍ता खुलने का पूरा लाभ आपको उठाना चाहिए। इसमें सीआईआई के तमाम सदस्‍यों के लिए बहुत अवसर हैं। फार्म हों, फिशरीज़ हों, फूड प्रोसेसिंग हों, फार्मा, आदि समेत अनगिनत अवसर आपके लिए खुले हैं। शहरों में आपास उपलब्‍ध कराने के लिए जिस रेंटल स्‍कीम की घोषणा की है, उसमें भागीदारी के लिए आपको आमंत्रित करता हूं।

आत्‍मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के लिए भारत सरकार प्रतिबद्ध है। मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि बड़ा सोचिए, नई परियोजनाएं लेकर आइये। हम मिलकर आत्‍मनिर्भर भारत को बना सकते हैं। आइये हम सब मिलकर आत्‍मनिर्भर भारत को बनाने का संकल्‍प लें। सरकार आपके साथ खड़ी है।

1:59 PM : INS जलाश्व

1:44 PM : एसिम्प्टोमेटिक से कितना है संक्रमण का खतरा

एसिम्प्टोमेटिक से कितना है संक्रमण का खतरा बता रहे हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञ

एक जून यानी कल से नए नियमों के साथ एक बार फिर कुछ नई छूट के साथ लॉकडाउन के अलगे चरण की शुरूआत होगी। लेकिन देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में लॉकडाउन में ढील फेज वन के तहत अलग-अलग स्थानों को खोलना उचित है या नहीं इस बारे में जीबी पंत अस्‍पताल, नई दिल्ली के डॉ. संजय पांडे ने कहा कि सरकार ने लॉकडाउन में जो ढील दी है उसे अनलॉक वन कहा है। यानी सरकार की मंशा गतिविधियों को सामान्य बनाने की है। इससे लोगों में वायरस के संक्रमण को लेकर भय और तनाव कम होगा। अन्य देशों की तुलना में अपने देश के केस देखें तो हमारे यहां मोर्टेलिटी कम है। इस वजह से लोग धीरे-धीरे अपने काम शुरू कर सकते हैं, ताकि अर्थव्यवस्था के साथ ही जिंदगी भी सामान्य हो। क्योंकि कोरोना वायरस जल्दी जाने वाला नहीं है। लोगों को लॉकडाउन के इतने दिनों में मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग , जैसे तमाम बचाव के उपाय दिए गए हैं। तो जाहिर है लोग उसका नियम से पालन करेंगे।

अब जब देश में धीरे-धीरे छूट दी जा रही है ऐसे में पहले हुए लॉकडाउन से क्या फायदा हुआ इस बारे में उन्होंने कहा कि अगर लॉकडाउन नहीं होता तो हमारे देश में बहुत ज्यादा मामले होते और मोर्टेलिटी भी ज्यादा होती। लॉकडाउन की वजह से ही मामलों को कंट्रोल कर लिया गया। लॉकडाउन में लोग वायरस के प्रति गंभीर हुए। हमें अपना ट्रेंड पता चला। आज अगर हमारे यहां 1.8 के करीब लाख केस हैं, लेकिन उनमें कितने सिम्प्टोमेटिक हैं, किनको ऑक्सीजन की जरूरत है, किसे वेंटिलेटर पर रखना है, यह सब लॉकडाउन के दौरान पता कर पाए। शुरू में इटली और अमेरिका को देख कर ऐसा लग रहा था कि भारत में स्थिति और गंभीर होगी। लॉकडाउन में इसे समझ कर धीरे-धीरे से स्थिति के हिसाब से निर्णय लिये गए।

एसिम्प्टोमेटिक से रहें सावधान लेकिन संक्रमण की संभावना कम

उन्होंने कहा कि संक्रमित होने के बाद लक्षण दिखने में 14 दिन तक का समय लगता है, लेकिन सामान्य रूप से 3-4 दिन में लक्षण आ जाते हैं। फिर भी यह लोगों के इम्यूनिटी पर निर्भर करता है कि उनके अंदर लक्षण कितने दिन में आते हैं। क्योंकि शरीर में इम्यूनिटी एंटीबॉडी बनाती है जो शरीर के अंदर वायरस से लड़ते हैं। लेकिन जांच किए बिना ये पता नहीं चल पाता है कि कोई संक्रमित है या नहीं। सिम्प्टोमेटिक लोगों में लक्षण दिखते हैं, वो खांसते हैं, छींकते हैं। लेकिन एसिम्प्टोमेटिक लोगों में कोई लक्षण नहीं दिखते हैं। उनसे संक्रमण होने की संभावना बहुत कम है, क्योंकि वह छींकते और खांसते नहीं। इसलिए बहुत ज्यादा पैनिक होने की जरूरत नहीं। सावधानी रखें, मास्क का प्रयोग करें और सुरक्षित दूरी बना कर रखें।

रिकवरी रेट बढ़ना सकारात्मक पहलू

डॉ. संजय का कहना है कि भारत में मरीजों के रिकवरी रेट बढ़ने को लेकर कहा कि हमारे देश में रिकवरी रेट लगभग 47 प्रतिशत से ज्यादा है और रिकवरी रेट दिखाता है कि हमारे यहां संक्रमण का रेट यूरोप और यूएस के जैसे नहीं है। मामलों की संख्या, आईसीयू सपोर्ट, ऑक्सीजन सप्लाई या हॉस्पिटलाइजेशन, बाकी देशों की तुलना में हमारे यहां काफी कम है। ये एक सकारात्मक बात है। उम्मीद है कि रिकवरी रेट का प्रतिशत बढ़ेगा। लोगों में भी जागरूकता है, वायरस से कैसे लड़ना है और खुद को कैसे सुरक्षित रखना है वो समझ रहे हैं।

वहीं एक बार फिर वायरस के सामान्य और नए लक्षण को लेकर उन्‍होंने कहा कि कोरोना वायरस के लक्षण सर्दी जुकाम की तरह होते हैं, लेकिन इसमें बुखार आता है, सांस लेने में परेशानी होती है। 70-80 प्रतिशत मरीजों में या तो मरीज एसिम्प्टोमेटिक रहता है या सामान्य सर्दी जुखाम और फ्लू जैसे लक्षण होते हैं। 10-15 प्रतिशत में लोगों को गंभीर परेशानी होती है, जिसमें मरीज को सांस नहीं ले पाता, होठ नीले पड़ जाते हैं, ऑक्सीजन की कमी होने से बेचैनी होती है, या कई बार ब्रेन से संबंधित मामले दिखते हैं। सामान्य रूप से ऑक्सीजन न जाने से मरीज कंफ्यूज हो सकता है। लेकिन इस तरह के लक्षण वाले मरीज काफी कम हैं। इसलिए घबराने के जरूरत नहीं है।

1:31 PM : A COVID19 testing laboratory

12:01 PM : ढील को न समझे सेलिब्रेशन

आईसीएमआर के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक ने कहा ढील को न समझे सेलिब्रेशन

कोरोना के साथ जीना और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इसे मात देना, पूरी दुनिया का अब यही लक्ष्य है। राह कठिन है, चुनौतियां बड़ी हैं, संघर्ष भी लंबा लेकिन संकल्प से हर चुनौती और संघर्ष से पार पा सकते हैं। लॉकडाउन में आज से ढील दी गई है। ऐसे में लोगों को किस तरह रहना है और कैसे खुद की और दूसरे की सुरक्षा का खयाल रखना है, ऐसे ही तमाम अहम जानकारी दी आईसीएमआर के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक डॉ. रमन आर गंगाखेडकर ने।

आकाशवाणी से बातचीत में डॉ. गंगाखेडकर ने कहा कि लॉकडाउन में ढील दी गई है इसे सेलिब्रेशन न समझें। ये खुशी न मनाए कि लॉकडाउन खुल रहा है बल्कि खुद कितना सावधान रहना है यह सोचें। संक्रमित लोगों से कैसे खुद का बचाव करना है और अगर आप खुद संक्रमित होते हैं तो कैसे खुद को ठीक कर सकते हैं और दूसरों को भी संक्रमित होने बचा सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अभी कोरोना वायरस गया नहीं है, खतरा अभी भी उतना ही बरकरार है। अब हर इंसान को खुद सोचना होगा कि ढील दी गई है तो अपने काम तो करें, लेकिन पूरी सावधानी के साथ। मास्क पहनना है, हाथ साफ रखना है। ये नहीं सोचें कि ढील इसलिए दी गई है कि सरकार कह रही है कि सबकुछ ठीक हो गया है, बल्कि सरकार ने इसलिए ढील दी है क्योंकि उन्हें पता है कि लोग अब समझ चुके हैं कि उन्हें वायरस से कैसे बचाव करना है। अगर वायरस का संक्रमण नहीं है सामान्य सर्दी जुकाम भी है तो भी बाहर न निकलें। घर में कोई संक्रमित न हों इसलिए मास्क लगा कर पूरी सावधानी रखें।

वैक्सीन आने पर कितनी होगी सुरक्षित लोगों के शरीर पर निर्भर

आईसीएमआर की बात होती है तो वैक्सीन को लेकर उम्मीद जाग जाती है। इस बारे में डॉ. गंगाखेडकर ने कहा कि जब भी कोई वैक्सीन बनाकर शरीर में देते हैं तो शरीर को लगता है कि जिंदा वायरस अंदर आ गया है। वो असल में एंटीबॉडी होते हैं और जब जिंदा वायरस अंदर कभी आते हैं तो यह एंटीबॉडी तैयार रहते हैं और उसे नष्ट कर देते हैं। अब कोरोना वायरस की ऐसी वैक्सीन आती है और अगर 100 लोगों को दी जाती है तो उनमें से कितने लोगों पर सफल होगी और कितनों पर विफल यह समय बतायेगा। साथ ही वैक्सीन लेने के बाद व्यक्ति को आगे संक्रमण होगा या नहीं होगा, यह आने वाला समय बतायेगा।

कौन सी दवा कारगर चल रहा है शोध

वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन और रेमडेसिवीर दवाई को लेकर काफी चर्चा चल रही है जो कि वायरस के लिए कारगर दवाई बताई जा रही। इस बारे में उन्होंने कहा कि हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन और रेमडेसिवीर में कौन सी दवा असरकारी है, ये अभी नहीं बता सकते क्योंकि अभी कोई तुलना नहीं की गई है। लेकिन हां हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन कुछ लोगों को दी गई, और जिन्हें नहीं दी गई उन पर ट्रायल चल रहा है। इसके अलावा जो संक्रमितों के संपर्क हैं, उन पर क्या असर करती है, इस पर भी ट्रायल चल रहा है। रेमडेसिवीर दवा इबोला के खिलाफ दवा थी। इसका ट्रायल अमेरिका में हुआ। उनका दावा है कि दवा देने के बाद मरीज को ज्यादा दिन तक अस्‍पताल में नहीं रहना पड़ा। यानी वह 11 दिन के बदले 7 दिन में ही डिस्चार्ज हो गए। दोनों में कौन सी दवा ज्यादा असरदार है जगह-जगह हो रहे शोध की रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा।

वायरस के खिलाफ हर व्यक्ति फ्रंटलाइनर के रूप में करें बचाव

इस बीच मौसम का वायरस के संक्रमण पर प्रभाव पर डॉ. गंगाखेडकर ने कहा कि गर्मी आए बारिश आए या कोई भी मौसम आए वायरस के संक्रमण पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। इनसे न तो संक्रमण बढ़ेगा न घटेगा। इसलिए ऐसे भ्रम न रहें। सिर्फ अपने बचाव करें और सुरक्षित रहें। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले के जमाने में कोई भी वायरस आता था तो काफी लोगों को मार कर जाता था। लेकिन आज वो जमाना नहीं है। जैसे एचआईवी आया था, जिससे लाखों लोगों की मौत हुई। लेकिन इसकी वैक्सीन आने में काफी समय लगा। अच्छा ये रहा कि उस वायरस से संक्रमित होने के बाद भी व्‍यक्ति को वैक्सीन से ठीक किया जा सकता है। इसी तरह कोरोना है, इसमें अच्छी बात ये है कि यह लंबे समय तक शरीर नहीं रहता है।

उन्होंने आगे कहा कि वायरस को रोकने के लिए अगर कोई दवा या वैक्सीन आती है तो यह वायरस फिर कितने दिन तक नहीं दिखेगा, इस पर अभी कुछ नहीं कह सकते। इसलिए वायरस का भविष्य क्या है केवल इस बारे में नहीं सोचे। क्योंकि आज कोरोना आया कल कोई नई बीमारी आ सकती है। इसलिए सबसे पहले ये समझना है कि अगर सामने वाला सुरक्षित रहेगा तभी आप भी सुरक्षित रहेंगें। इसलिए खुद को बचाते हुए दूसरों का भी ध्यान रखें। अब हम कोरोना के खिलाफ फ्रंटलाइनर के रूप में हैं, इसलिए दूसरे सुरक्षित रहेंगे तभी हम भी सुरक्षित होंगे। बुजुर्ग, जिन्हें पहले से बीमारी है तो उनका ज्यादा खयाल रखना है।

11:01 AM : Prime Minister Narendra Modi’s address at CII Annual Session

10:15 AM : आशावादी और सकारात्मक हैं भारतवासी

कोविड-19 को लेकर आशावादी और सकारात्मक हैं भारतवासी : शोध

देश के अधिकांश घरों में सुबह उठते ही लोग सबसे पहला सवाल पूछते हैं, कल कितने केस आये? इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है कि देश का हर नागरिक इस वक्त कोरोना के मामलों को लेकर चिंतित है। लेकिन इसी चिंता के बीच आशवादी और सकारात्मक भी है। यह हम नहीं बल्कि अटल यूनिवर्सिटी, बिलासपुर में किया गया शोध कह रहा है। यह शोध मशीन लर्निंग बेस मॉडल के जरिये ट्वीट पर आधारित है।

इस रिसर्च के मुताबिक पूरी दुनिया के मुकाबले भारतीय लोग कोरोना को लेकर अधिक सकारात्मक हैं। अटल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता डॉ. एचएस होता के नेतृत्व में किए गए इस शोध में लाखों भारतीयों द्वारा लॉकडाउन के दौरान कोरोना के संदर्भ में किए गए ट्वीट का अध्‍ययन किया गया। शोध में पाया गया कि भारतीय दूसरे देशों के मुकाबले ज्यादा आशावादी और सकारात्मक हैं।

ग्लोबल लेवल पर हुआ शोध

रिसर्च टीम ने ग्लोबल और नेशनल लेवल पर शोध किया है। ग्लोबल लेवल पर शोधकर्ताओं ने भारत के अलावा फ्रांस, स्पेन, यूएसए, इटली और यूके के तकरीबन ढाई लाख ट्वीट का अध्ययन किया, जो टैग # कोविड-19 और टैग # कोरोना वायरस से संबंधित था। इस अध्ययन में इन कोरोना प्रभावित पांच प्रमुख देशों के मुकाबले, भारतीयों में कोरोना को लेकर सबसे कम नकारात्मकता दिखी है। शोधकर्ता इसे देश में कोरोना को लेकर समय पर लिए गए निर्णय, प्रयास और जागरुकता का परिणाम मानते हैं। देश की बात करें तो शोधकर्ताओं ने एक लाख 19 हजार 495 ट्वीट्स का अध्ययन किया। जिसमें पहले लॉकडाउन के दौरान नेगेटिव सेंटिमेंट्स में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखी। लेकिन दूसरे लॉकडाउन के दौरान नकारात्मकता में दो फीसदी की कमी नजर आई।

शोध में यह भी पाया गया की सकारात्मक लोगों के बाद उन लोगों की संख्या है, जो कोरोना को लेकर प्रतिक्रिया विहीन बने रहे। शोध के अनुसार लॉकडाउन से पहले 42.98 प्रतिशत लोग कोरोना को लेकर सकारात्मक थे। जबकि 34.44 प्रतिशत लोग उदासीन थे। 18.96 प्रतिशत लोगों की भावनाएं कोरोना को लेकर नकारात्मक रही। लॉकडाउन-वन में 43.87 प्रतिशत लोगों की भावनाएं कोरोना को लेकर सकारात्मक रही। 37.17 प्रतिशत लोग उदासीन रहे। जबकि 18.96 प्रतिशत नकारात्मक रहे।

दूसरे लॉकडाउन में 43.73 प्रतिशत लोगों की भावनाएं सकारात्मक रहीं जबकि 38.00 प्रतिशत कोरोना को लेकर उदासीन दिखे। 18.27 प्रतिशत लोगों की भावनाएं कोरोना को लेकर उदासीन रही है।

सकारात्मक सोच के साथ सावधानी जरूरी

आईसीएमआर के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक डॉ. रमन गंगाखेड़कर का कहना है कि कोरोना को लेकर निगेटिव बातें दिमाग में मत लायें। यह सोचना कि मैं अब कुछ भी नहीं कर पाउंगा, मेरे सारे काम रुक गए हैं, आपको निराशा की ओर ले जाएगा। एक दिन जरूर आयेगा जब हम कोरोना से जीत जाएंगे। वर्तमान में जरूरत है डर पर हंसने की। जब तक आप नकारात्मक सोच को मन से बाहर नहीं निकालेंगे, तब तक कोरोना को लेकर आप परेशान रहेंगे। लिहाज़ा कोरोना के डर से अपने जीवन की गति को कम न करें।

उन्होंने कहा कि वायरस को रोकने के लिए अगर कोई दवा या वैक्सीन आती है तो यह वायरस फिर कितने दिन तक नहीं दिखेगा, इस पर अभी कुछ नहीं कह सकते। इसलिए वायरस का भविष्य क्या है केवल इस बारे में नहीं सोचे। क्योंकि आज कोरोना आया कल कोई नई बीमारी आ सकती है। हमारी जिंदगी नहीं रुकनी चाहिए। इसलिए सबसे पहले ये समझना है कि अगर सामने वाला सुरक्षित रहेगा तभी आप भी सुरक्षित रहेंगे। इसलिए खुद को बचाते हुए दूसरों का भी ध्यान रखें। अब हम कोरोना के खिलाफ फ्रंटलाइनर के रूप में हैं, इसलिए दूसरे सुरक्षित रहेंगे तभी हम भी सुरक्षित होंगे। बुजुर्ग, जिन्हें पहले से बीमारी है तो उनका ज्यादा खयाल रखना है।

(इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार)

9:45 AM : Covid cases in India

8:42 AM :Pradhan Mantri Street Vendor’s Atmanirbhar Nidhi

8:13 AM : कोरोना से बचने के लिए करें मुलैठी

कोरोना से बचने के लिए करें मुलैठी, अश्‍वगंधा का सेवन, मैंगो शेक से बचें

सभी को पता है कि रोग प्रतिरोधक क्षमता अगर अच्‍छी है, तो कोरोना के कहर से आप बच सकते हैं। यही कारण है कि लोग गिलोय, मुलैठी, अश्‍वगंधा, आदि आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच आम का मौसम भी आ गया है, जिसके चलते लोगों का मन मैंगो शेक की तरफ दौड़ रहा है। ऐसे में आयुर्वेदिक डॉक्‍टर की मानें तो यह समय मैंगो शेक से दूर रहने का है। साथ ही हमें पोषक तत्व को खाने के साथ-साथ अपनी जठराग्रंथी को मजबूत करने और पाचन पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

लखनऊ के आयुर्वेदाचार्य डॉ. एसके राय का कहना है कि मुलैठी के साथ-साथ गिलोई और अश्वगंधा भी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार है। यह कोरोना से लड़ने की ताकत को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि हमारे शरीर में अग्नि और जल का ज्यादा महत्व है। उदाहरण के तौर पर यदि चावल को हम यदि पानी में पकाते हैं तो उसका दूसरा तो हैवी हो जाता है और वहीं उसे कच्चा आग में पका देते हैं तो वह लाई के रूप में हल्का हो जाता है और उसके गुण अलग हो जात हैं।

डॉ. एसके राय ने कहा कि हाइकोरिक या मुलेठी, यह डब्ल्यूबीसी के लिए और हमारे पेट के अंदर के इन्वारमेंट को ऐसा बनाता है, जिससे हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बहुत बढ़ाता है। वहीं गिलोई अथवा गुरुच को पांच सौ मिली ग्राम सुबह और शाम लेना चाहिए। यह बाजार में गोली के रूप में भी उपलब्ध है। यह हमारी पुरानी परंपरा का हिस्सा रहा है। इससे तमाम रोग भी छू—मंतर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि अश्वगंधा में भी इम्यूनिटी बढ़ाने की बहुत बड़ी ताकत होती है। इसको भी पांच ग्राम लें। यह बहुत ही फायदेमंद है। यदि इसे एक समय लेते हैं तो बेहतर होगा कि आप शाम को सोते समय लें।

मैंगो शेक पीने से बचें

आयुर्वेदाचार्य ने कहा कि यह समय सूर्य के उत्तरायण का समय चल रहा है। इस कारण इसमें हमारे शरीर में कफ का समन होता है और वात इकट्ठा होने लगता है। उन्होंने कहा कि हमारे शरीर में छह रस कटू, अम्ल, लवण, कसाय, तीक्त, मधुर रस होते हैं। वात यदि इकट्ठा होने लगता है तो वही आगे चलकर हमें शरद ऋतु में परेशान करता है। इस समय आम का सेवन तो करना चाहिए लेकिन मैंगो शेक नहीं लेना चाहिए, क्योंकि मैंगोशेक कहीं न कहीं वात को बढ़ाता है।

आपको बता दें कि कोरोना पहले से ही सभी डॉक्‍टर ठंडी चीजों से बचने की सलाह दे रहे हैं, क्योंकि कोरोना वायरस गले पर हमला करता है, इस वक्त गले को स्वस्थ्‍य रखना जरूरी है। आयुष मंत्रालय में सलाहकार डॉ. मनोज नेसारी की मानें तो इस दौरान सभी से गरम पानी पीने को कहा जा रहा है। इसका ये मतलब नहीं है कि उबला पानी पीना है। केवल ताजा पानी पिएंगे तो भी सही है, लेकिन फ्रिज का एक दम ठंडा पानी या ठंडी कोल्ड ड्रिंक से परहेज करें।

वहीं मुलैठी व अश्‍वगंधा पर डॉ. मनोज नेसारी ने बताया कि देश में कई जड़ीबूटियों पर रिसर्च चल रहा है, जिसमें एक मुलैठी भी है। उन्होंने कहा कि अश्वगंधा पर दो तरह के शोध चल रहे हैं। पहला- इसका सेवन करने वाले को कोरोना वायरस होगा कि नहीं। दूसरा यह कि अगर किसी को वायरस का संक्रमण हो गया है तो उसे अश्वगंधा देने से कितना लाभ होता है। इसी तरह गिलोय, पिपरी पर शोध चल रहा है, जो संक्रमित मरीजों को दिया जा रहा है। मुलेठी के उपर भी शोध चल रहा है। इसके साथ ही आयुष-64 दवा है, जो 1988 में मलेरिया के लिए बनाई गई थी। पहले भी कई बीमारियों में आयुष-64 सफल दवा सिद्ध हुई है, इसलिए उम्मीद है कि वायरस के संक्रमण से ठीक होने में भी यह मदद कर सकती है। ये सभी शोध बड़े पैमाने पर आयुष मंत्रालय की देख रेख में हो रहा है।

मुलैठी को मिली अंतर्राष्‍ट्रीय स्तर पर मान्‍यता

इसी मुलैठी को अब अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर की मान्यता मिली है। विश्‍व स्‍तरीय शोध पत्र लैनसेट में प्रकाशित एक शोध पत्र के अनुसार सार्स कोरोना वायरस इंफेक्शन से लड़ने में मुलैठी एक कारगर औषधि है। फ्रैंकफर्ट यूनिवर्सिटी जर्मनी ने माना है कि मुलैठी का सेवन करने से कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है। जर्मनी में किए गए इस अध्‍ययन में पाया गया कि स्‍वस्‍थ्‍य जो मुलैठी का सेवन करता है, उस पर कोरोना वायरस का असर कम हुआ। वहीं संक्रमित को यह औषधि देने पर मरीज बाकियों की तुलना में जल्‍दी ठीक हुए। आपको बता दें कि मुलैठी का प्रयोग पहले एचआईवी-1 और क्रोनिक हेपाटाइटिस सी वायरस के मरीजों के इलाज में भी किया जा चुका है।

(इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार)

7:01 AM : Depression over East-central Arabian Sea

Depression over East-central Arabian Sea about 300 km west-southwest of Panjim (Goa), 570 km south-southwest of Mumbai in Maharashtra and 800 km south-southwest of Surat in Gujarat can intensify into Cyclonic Storm in next 24 hours

1 June 2020

7:18 PM : Cabinet Decisions

Cabinet Decisions: The key highlights of the announcements

New Delhi: The Cabinet meeting chaired by the Prime Minister Narendra Modi today took some important decisions for farmers, MSMEs (micro, small and medium enterprises) and others announced under the ‘Atma-Nirbhar Bharat’ package.

While announcing the decisions Union Ministers Prakash Javadekar, Nitin Gadkari and Narendra Singh Tomar said the measures will create more jobs, attract investments and improve ease of doing business.

Here are the major announcements and key points made

> Cabinet has approved the extension of repayment date for short term loans for agriculture and allied activities by banks which have become due or shall become due between 1st March and 31st August, 2020.

> Government hikes paddy MSP by ₹53 per quintal to ₹1,868 per quintal for the 2020-21 crop year: Union Minister Narendra Singh Tomar.

> MSMEs will be encouraged to go to stock markets: Union Minister Nitin Gadkari

> Distressed assets fund of ₹4,000 crore for MSMEs: Union Minister Nitin Gadkari

> MSME definition changed once again. Turnover limit for medium enterprises revised upward to ₹250 crore from ₹100 crore as announced earlier.

> Cabinet has approved MSP for 14 Kharif crops. Farmers will get 50-83% over the cost.

> Cabinet has approved ₹50,000 crore equity infusion for MSMEs, this will strengthen their growth potential and will enable them to get listed on stock exchanges, this is for the first time MSMEs are getting such support.

> Functioning MSMEs which are NPA or stressed will be eligible for the stressed assets package.

> MSME promoters will be given debt by banks which will then be infused as equity by promoters.

> Cabinet has approved ₹20,000 crore subordinated debt for stressed MSMEs, will benefit 2 lakh stressed MSMEs: Union Minister Prakash Javadekar

> Government is implementing its decision to increase MSP.

> MSME definition has been changed once again.

7:00 PM : Operation Samudra Setu

Operation Samudra Setu: The second phase begins to evacuate 700 Indians

New Delhi: The Indian Navy ship INS Jalashwa begins the second phase of Operation ‘Samudra Setu’ to evacuate 700 Indians from Colombo, Srilanka to Tuticorin, Tamil Nadu on Monday as part of Vande Bharat mission.

This will be the first operation as part of the operation ‘Samudra Setu’ from Sri Lanka to repatriate Indian citizens.

The ship reached Colombo on Monday morning and will depart with passengers by late evening.

“The entire ship for the purpose of evacuation has been divided into three zones. The red zone is the area where we plan to accommodate all the evacuees. An orange zone is a place with a team dedicated to taking care of the people being evacuated and the Green zone is where officers and sailors are staying,” Commander Gaurav Durgapal, Executive Officer on INS Jalashwa told ANI.

The High Commission of India in Srilanka tweeted, “A happy & bright morning Colombo Port. INS Jalashwa is the ‘Fearless Pioneer’ ready to take 700 stranded Indians back to their homeland from Srilanka. This is INS Jalashwa’s 3rd voyage under Samudra Setu Previously she carried to India nearly 1400 Indians stranded in the Maldives.”

The Indian High Commissioner also interacted with Indian nationals at Colombo Port and wished them a safe journey.

Operation ‘Samudra Setu’

The Indian Navy has already repatriated 1,488 Indian nationals from Malè to Kochi during the previous phase of operations.

INS Jalashwa and INS Magar repatriated 698 and 202 Indians respectively during the first phase of the operation between May 8 and May 12.

INS Jalashwa is scheduled to bring back another 700 Indian nationals from Maldives capital of Male on Friday and preparations regarding it are also on.

4:01 PM : कैबिनेट के फैसलों की घोषणा

3:09 PM : Aviation Minister Hardeep Singh Puri says

Despite COVID19 & the lockdown, our efforts to serve the nation didn’t cease but just took a different form.

The Vande Bharat Mission has already evacuated more than 50,000 stranded & distressed Indian citizens. We are now preparing to significantly increase these flights.

The MHA guidelines for lockdown 5.0 announced on May 30 will facilitate the gradual & calibrated reopening of aviation sector.

As we move towards critical mass of 50-60 per cent operation of domestic flights, our ability to resume international operations will also improve.

2:44 PM : Vande Bharat Mission

12:35 PM : Centre takes measures to help farmers

Centre has taken a number of measures to help farmers deal with the loss they had to suffer because of Corona pandemic. A sum of 2 lakh crore rupees have been allocated to provide concessional credit through Kisan Credit Card.

A total of 2,000 rupees per month is also being provided under PM Kisan Yojana. In order to strengthen Farm-gate Infrastructure, a scheme worth 1 lakh crore rupees has been started to strengthen cold storage chain in supply chain.

11:44 AM : Tamil Nadu after further relaxation of lockdown norms

11:25 AM : PM Narendra Modi's address

11:23 AM : PM addressing inauguration of Silver Jubilee of Rajiv Gandhi University of Health Sciences,

11:09 AM : सामुदायिक रसोईयों ने भरा जरूरतमंदों का पेट

कोविड-19: 1 लाख सामुदायिक रसोईयों ने भरा जरूरतमंदों का पेट

कोरोना की वजह से देश भर में किए गए संपूर्ण लॉकडाउन की वजह से लाखों लोग जहां थे वहां फंस गए। उनमें तमाम ऐसे लोग थे, जो दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज़ हुए। ऐसे लोगों की सहायता के लिए हजारों की संख्‍या में स्‍वयं सेवी संगठन, आम लोग और प्रतिष्‍ठान आगे आये और लोगों को भोजन उपलब्‍ध कराया। गरीबों को खाना बांटते हुए लोगों की तमाम तस्‍वीरें आपने सोशल मीडिया पर देखी होगी, लेकिन क्या आपने ग्रामीण भारत की वो तस्वीर देखी जहां स्‍वयं सहायता समूहों ने सामूहिक रसोईयों के माध्‍यम से जरूरतमंदों का पेट भरा। जी हां देश के 14 राज्यों में 1 लाख से अधिक कम्‍युनिटी किचन में भोजन की व्‍यवस्था की गई।

ग्रामीण विकास मंत्रालय की वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार देश के 14 राज्यों में कम्‍युनिटी किचन स्‍थापित कर गरीबों को भोजन कराने की व्‍यवस्था की गई। इस काम में सबसे आगे हरियाणा रहा। हरियाणा में 84,771 कम्‍युनिटी किचन बनाये गये। वहीं मध्‍य प्रदेश में 7123 और झारखंड में 6556।

राज्यों में कम्‍युनिटी किचन का डाटा

प्रदेश – कम्‍युनिटी किचन
हरियाणा – 84771
मध्‍य प्रदेश – 7123
झारखंड – 6556
ओडिशा – 4061
पंजाब – 1408
केरल – 662
छत्तीसगढ़ – 340
तमिलनाडु – 148
उत्तर प्रदेश – 106
नागालैंड – 87
बिहार – 4
आंध्र प्रदेश – 2
गुजरात – 2
अरुणाचल प्रदेश – 1

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

इस पर इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय मुक्त विश्‍वविद्यालय के कांसिलर व अखिल भारतीय अधिकार संगठन के अध्‍यक्ष डॉ. आलोक चांटिया का कहना है कि यह सफलता स्‍वयं सहायता समूहों की है। देश में 20 लाख से अधिक स्‍वयं सहायता समूह हैं और कोविड-19 के बाद इनकी जिम्‍मेदारी और बढ़ जाएगी। इन समूहों की सफलता का कारण सहकारिता की भावना है। इन समूहों में सभी को समान अधिकार दिया जाता है यही कारण है कि समूह का प्रत्येक सदस्य बराबर से जिम्मेदारी उठाता है। साधारण एनजीओ की तुलना में एसएचजी बेहतर परिणाम दे रहे हैं। यही कारण है कि सरकार इन्‍हें बढ़ावा भी दे रही है।

10:21 AM : India's ranking in the World Bank's 'Ease of Doing Business'

10:09 AM : Mulethi could be helpful

Mulethi could help in inhibiting replication of the coronavirus says a Science study

A research paper published in the science magazine Lancet suggests that glycyrrhizin or Mulethi (as commonly known in India) could help in inhibiting the replication of the SARS-associated coronavirus infection.

The researchers assessed the antiviral activities of ribavirin, 6-azauridine, pyrazofurin, mycophenolic acid, and glycyrrhizin against two clinical isolates of coronavirus (FFM-1 and FFM-2) from patients with SARS admitted to the clinical center of Frankfurt University, Germany.

Determining the potency on the basis of selectivity index the glycyrrhizin proved to be most effective which had a selectivity index of 67 while 6-azauridine and pyrazofurin, inhibited replication of SARS-CV at non-toxic doses with selectivity indices of 5 and 12, respectively. Ribavirin and mycophenolic acid did not affect replication of the SARS-associated coronaviruses (SARS-CV).

In addition to inhibition of virus replication, glycyrrhizin inhibits adsorption and penetration of the virus—early steps of the replicative cycle. Glycyrrhizin was less effective when added during the adsorption period than when added after virus adsorption. Glycyrrhizin was most effective when given both during and after the adsorption period.

It also assessed the effect of glycyrrhizin on replication of SARS-CV in Vero cells. They detected replication of SARS-CV with serum samples from patients with SARS. Expression of viral antigens was much lower in cultures treated with 1000 mg/L of glycyrrhizin than in any other culture; high concentrations of glycyrrhizin (4000 mg/L) completely blocked replication of the virus.

The preliminary results show that glycyrrhizin induces nitrous oxide synthase in Vero cells and that virus replication is inhibited when the nitrous oxide donor (BETA NONOate) is added to the culture medium.

Glycyrrhizin has previously been used to treat patients with HIV-1 and chronic hepatitis C virus.

Infrequent side-effects such as raised blood pressure and hypokalaemia were reported in some patients after several months of glycyrrhizin treatment. Treatment of SARS should only be needed for a short time. Since the side-effects of this compound are known and can be controlled for, proper monitoring could lead to effective use of glycyrrhizin as a treatment for SARS.

What is Liquorice

Liquorice or licorice is the common name of Glycyrrhiza glabra, a flowering plant of the bean family Fabaceae, from the root of which a sweet, aromatic flavouring can be extracted. The liquorice plant is a herbaceous perennial legume native to the Western Asia and southern Europe.

It has high Herbal Anti-Oxidant and considered very helpful for the digestive system. The U.S.Food and Drug administration has rated liquorice “Generally recognized as safe” So, one can use as much soothing liquorice tea as desired

Various researches in India: Back in India there are many types of research going on to determine the effectiveness of Ayurveda in controlling the COVID 19. Meanwhile, a task force has also been constituted for researching on the drugs to protect against the Covid 19.

“Research on 6 different types of Ayurveda products is going on and this is happening under the supervision of the Ministry of AYUSH on a very large scale. There are two types of research on Ashwagandha. First- whether or not the person consuming it will have corona virus. Secondly, if someone has got a virus infection then how much the patient is benefited with ashwagandha. Similarly, research is going on Giloy Pipri, which is being given to infected patients. Research on liquorice is also going on. Along with this AYUSH-64 medicine, which was created in 1988 for malaria could be also very helpful. In the past too, AYUSH-64 has proved to be a successful medicine in many diseases,” said Dr Manoj Nesari, Consultant, Ministry of AYUSH.

“A task force has been set up in the Ministry of AYUSH, which is conducting research on medicines to prevent the virus. Among them are Guruchi, Mulethi, Ashwagandha and Ayush 64 along with Peepali. All these increase internal force in the body or increase immunity. It has also been found in the research of these drugs that they are very helpful in curing common cold, cough. Since the spread of corona infection, everyone has been advised to increase immunity, so further research is being done on these drugs and how they can be used to prevent virus infection,” said Vaidya Rajesh kotecha, Secretary, AYUSH Ministry.

He further adds that many researches have been done on these drugs and they have also been chemically tested. After which it is advised to take it for different diseases. At this time, it is being advised to take them for immunity. But it would be better to take it only after the advice of an Ayush doctor.

9:50 AM : 40 oil and gas projects completed

9:48 AM : Cases in India

9:00 AM : कोरोना से मानसिक लड़ाई जीत पाएं

8:30 AM : एन95 मास्क का मतलब

जानें एन95 मास्क का क्या मतलब है, बता रहे हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञ

कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहली सुरक्षा में से एक है, इसी वजह सरकार ने मास्क को लगाना अनिवार्य कर दिया है। लेकिन कई लोग एन95 मास्क की तुलना में तीन लेयर के कॉटन के मास्क को सुरक्षित नहीं मान रहे हैं। लेकिन ये पूरी तरह भ्रामक है, क्योंकि स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने सामान्य लोगों को तीन लेयर वाले मास्क को लगाने के पीछे भी वजह बताई है। साथ स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने बताया कि एन95 का मतलब क्या है।

एन95 मास्क लगाकर सामान्य लोग नहीं कर सकते काम

नई दिल्ली एम्स के डॉ. प्रसून चटर्जी बताते हैं कि एन95 का मलतब यह 95 प्रतिशत बैक्टिरिया को फिल्टर करता है। वायरस, बैक्टिरिया से भी छोटे होते हैं, लेकिन इससे वायरस के संक्रमण का बचाव होता है। चूंकि डॉक्टर या चिकित्साकर्मी मरीज से एक मीटर की दूरी नहीं रख सकते, इसलिए उनके लिए ही यह मास्क जरूरी है। जबकि सामान्य लोग किसी से भी बात करते वक्त या कहीं जाने पर एक निश्चित दूरी बना कर खड़े हो सकते हैं। इसलिए उन्हें एन95 मास्क की जरूरत नहीं है। अगर वो कॉटन के ट्रिपल लेयर का मास्क का भी प्रयोग करते हैं तो उन्हें उतनी ही सुरक्षा मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एन95 मास्क पूरी तरह तक पैक होता है। इसे पहनकर सामान्य लोग देर तक चलना, टहलना या कोई काम नहीं कर पाएंगें, क्योंकि उनकी सांस फूलने लगेगी। लेकिन कॉटन के मास्क से भी बाहर के कण अंदर नहीं जाते हैं, साथ ही इससे सांस लेने में परेशानी भी नहीं होती। बाजार में भी ऐसे कई मास्क आ गए हैं। लेकिन बार-बार मास्क निकालना सही नहीं है।

वाययर के संक्रमण को ट्रैक करने में आ रही है मुश्किल

वहीं देश में बढ़ते संक्रमण और कई अन्य सवालों का जवाब देते हुए डॉ. चटर्जी ने देश में वायरस के संक्रमण की मौजूदा स्थिति पर कहा कि जैसा की सभी देख रहे हैं कि अभी स्थिति अच्छी नहीं है। लॉकडाउन में काफी ढील दी गई है। लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर आना-जाना शुरू कर चुके हैं। कई मामलों में मरीजों को वायरस का संक्रमण कहां से हुआ यह ट्रैक करने में काफी मुश्किल आ रही है। इस वजह से संक्रमण के केस कहीं न कहीं बढ़ रहे हैं। इसलिए लोगों को काफी सावधान रहना है, खास तौर पर जो प्रवासी श्रमिक एक शहर से दूसरे शहर जा रहे हैं। उन्हें 14 दिन या जितने दिन का क्वारनटाइन दिया गया है इसे अच्छी तरह पालन करें।

सबके शरीर में वायरस के फैलने में होता है अंतर

इस दौरान डॉ. चटर्जी ने संक्रमण के शरीर में फैलने और मरीजों के ठीक होने को लेकर कहा कि हर किसी के शरीर में वायरस अलग तरह से अटैक करता है और उसके शरीर में फैलने का तरीका भी अलग होता है। यानी वायरस का शरीर में गुणात्मक रूप से बढ़ना इम्यूनिटी पर निर्भर करता है। जैसे अगर किसी का इम्यूनिटी अच्छी है तो वो वायरस से पहले फाइट करता है। वायरस शरीर में रहता है, लेकिन वो ज्यादा बढ़ नहीं पाता। लेकिन ऐसे बुजुर्गों में या जिन्हें पहले से कोई बीमारी है, उनमें वायरस के फैलने का बर्ताव अलग हो सकता है। उनके शरीर की इम्यूनिटी भी वायरस से लड़ती है, लेकिन दोनों में अंतर हो जाता है। इसी वजह से संक्रमण होने के बाद कुछ जल्दी रिकवर कर लेते हैं कुछ में समय लगता है। हालाकि उन्होंने ऐसे सभी लोगों को सावधान किया जिन्हें पहले से कोई बीमारी है, चाहे वो किसी भी उम्र के हों, 45 साल के हो या 65 के, उन्हें काफी सतर्क रहने की जरूरत है। जिन्हें एक से अधिक बीमारियां हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को बाहर जाने से बचना है और घर वालों को भी ऐसे लोगों का विशेष ध्यान रखना है।

31 May 2020

4:20 PM : Recovery rate has reached 47.75% in the country

3:10 PM : रक्‍त सीरम से संबंधित सीरो-सर्वेक्षण करने की सलाह

2:35 PM : 230 से अधिक वायुयानों, समुद्री जहाजों से वापस लाये गये 40 हजार भारतीय

1:30 PM : दोहा से 154 यात्रियों को लेकर स्वदेश लौटेगा विशेष विमान

12:50 PM : देश भर में अब तक 37 लाख से अधिक नमूनों की जांच

11:01 AM : Mann Ki Baat

30 May 2020

7:16 PM : UNLOCK1

7:11 PM : shopping malls; will be permitted to open from June 8

7:09 PM : Know all about guidelines to be followed

7:01 PM : Know all about guidelines to be followed

4:04 PM : Watch BioQuest

2:11 PM : Active and vigilant to stop #LocustAttack

1:34 PM : VandeBharatMission

12:50 PM : Passengers completing formalities to board Kuwait-Kannur flight

12:25 PM : Piyush Goyal says

Indian Railways has turned out to be the lifeline of the country in true terms. Nation witnessed zero passenger casualty in rail mishaps during 2019-20: Piyush Goyal

10:47 AM : 1,27,761 samples of #coronavirus tested in last 24 hours.

7:19 AM : प्रधानमंत्री का पत्र

29 May 2020

7:18 PM : Ministry of Railways makes an appeal

5:01 PM : Trains were diverted only during May 20 - 24.

4:03 PM : रेलवे बोर्ड के अध्‍यक्ष की प्रेसवार्ता

2:12 PM : Air India flight departed from Riyadh

1:50 PM : PBNS EXCLUSIVE

1:01 PM : Researchers at CSIR

12:37 PM : UK announced an easing to #coronavirus lockdown rules

12:13 PM : NITI Ayog member VK Paul says

Science & tech are the final frontiers to fight COVID19, says NITI Ayog member VK Paul

New Delhi: The NITI Ayog member Dr VK Paul and Principal Scientific Adviser to the Government of India Professor K.Vijay Raghavan spoke about the development of drugs, vaccines and technologies used for testing during the COVID19 pandemic.

Addressing a press conference, the NITI Ayog Member Dr VK Paul said, “The fight against Coronavirus will be won through vaccine and drugs. Science and technology are the final frontiers and will fight against this pandemic”.
Our country’s science and technology institutions and pharma industry are very strong, he appreciated.
Principal Scientific Adviser Professor K.Vijay Raghavan said, “We need to do five things to win over COVID19, which are in our hands as we await the final Vaccine. The five things are hygiene, decontamination of surfaces, physical distancing, tracking and testing”.

Usually it takes 10- 15 years to make a vaccine but India is trying to develop it in one year but for that, a parallel process is required, he said.

India’s vaccine manufacturing is top-class. There are about 30 groups in India, including big industry, startups and academics, who are working on COVID19 vaccine development, Prof. Raghavan informed.

Prof. Raghavan said, “The Council of Scientific and Industrial Research (CSIR) and All India Council for Technical Education (AICTE) have embarked on a drug discovery hackathon- this is a high-end hackathon where students are trained with information on how to do computational drug discovery”.

Prof. Raghavan also informed that no change has been seen in the fundamental properties of the virus until now.
In the next few months both nationally and internationally tests will be available that can be done on an individual, he added.

Dr VK Paul also updated about the diagnostic kits. At least 20 companies have provided diagnostic kits to the country. By the end of July, we will be able to produce 5 lakhs indigenous kits per day. We are continuously testing various drugs to fight against COVID19, he informed.

Dr Paul further said, “We appeal our Scientists, Start-ups, Industries and Academic Institutions to share their ideas on Research & Development for COVID19 with the NITI Ayog or office of Principal Scientific Adviser”.

11:02 AM : Monsoon likely to make onset over Kerala from June 1

The Southwest monsoon likely to make onset over Kerala from June 1. The Southwest Monsoon has further advanced into some parts of Maldives-Comorin area, some more parts of south Bay of Bengal, remaining parts of Andaman Sea and Andaman and Nicobar Islands.

Ministry of Earth Sciences said, “conditions are becoming favorable for further advance of Southwest Monsoon into some more parts of Maldives-Comorin area during the next 48 hours.”

9:09 AM : VandeBharatMission

9:09 AM : VandeBharatMission

8:49 AM : VandeBharatMission

WHO temporarily pause on use of HCQ for Covid-19 treatment

On May 27, Director General of World Health Organisation, Tedros Adhanom Ghebreyesus, in a press briefing said that the Executive Group has put a temporary pause on use of Hydroxychloroquine for treatment of Covid-19 while the data is reviewed by Data Safety Monitoring Board.

WHO’s briefing stated that the Executive Group is withholding its final opinion until the comprehensive review of the evidence is available for consideration in regard to use of HCQ.

Two months ago Solidarity Trials were initiated by WHO to evaluate the safety and efficacy of four drugs and drug combinations against covid-19, one of which was HCQ which has sparked a controversy after the Lancet study. The Trial is an international effort to help find an effective treatment for COVID19, launched by WHO and partners. It is hoped that one or more of the treatments under trial will result in improving clinical outcomes in COVID-19 patients and save lives.

Dr. Shekhar Mande, DG, CSIR on WHO’s suspension for clinical trials of HCQ said, “ I am sure WHO will take a considerate call in coming days. ICMR people are exceptionally well qualified and if they say it should be continued then we should trust their judgements.”

HCQ not for treatment

Lancet, an international weekly journal of Science and Medicine published a study on May 22nd conducted on 96,032 hospitalised patients from 671 hospitals who were diagnosed with Covid-19 suggesting no beneficial effects of HCQ for treatment of Covid-19.

It found that use of HCQ is associated with increased risk of ventricular arrhythmia and a greater hazard for in-hospital death with COVID-19. It advised that the drug should not be used outside of clinical trials and that urgent confirmation from randomised clinical trials is needed.

HCQ is for ‘Prevention’

On the same day, when Lancet study came, India’s apex body in medical research, Indian Council of Medical Research (ICMR) issued an advisory on the use of HCQ as preventive drug not a cure against SARS-CoV-2 infection.

Reviewed by Joint Monitoring Group under the Chairmanship of DGHS and including representatives from AIIMS, ICMR, NCDC, NDMA, WHO and experts drawn from Central Government hospitals, the advisory stated efficacy, safety and dosage of drug.

As per advisory it was found that there is a significant dose response relationship between the number of prophylactic doses taken and frequency.

Amongst Healthcare workers, it was found that those on HCQ prophylaxis were less likely to develop SARS-CoV-2 infection, compared to those who were not on it. The benefit was less pronounced in healthcare workers caring for a general patient population.

8:12 AM : VandeBharatMission

8:07 AM : VandeBharatMission

7:01 AM : स्वास्थ्य विशेषज्ञ की सलाह

गर्भवती महिलाओं से कैसे शिशु तक पहुंच सकता है वायरस, बता रही हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञ

कोरोना वायरस एक नया वायरस है जिसके बारे में जैसे-जैसे शोध हो रहा है, वैसे-वैसे नई जानकारी मिल रही है। ऐसे में लोगों में कई सवाल उठ रहे हैं। बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को घर से ना निकलने पर खास तौर से हिदायत दी गई है। फिर भी देश में कई मामले आएं है जिनमें गर्भवती महिलाएं वायरस से संक्रमित हो गई। हालाकि उन्होंने स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया। लेकिन कई जगह नवजात में भी वायरस के कुछ लक्षण पाए गए। लेकिन भारत में अभी तक गर्भवति महिलाओं पर वायरस का प्रभाव ज्यादा नहीं देखा गया है। लेकिन फिर भी उन्हें सावधान रहने की सलाह दी गई है।

मॉं से हो सकता है शिशु में संक्रमण

गंगाराम अस्पताल, नई दिल्ली की डॉ. माला श्रीवास्तव ने गर्भवती महिला को कोरोना संक्रमण से बचने पर खास तौर पर जोर देते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं की इम्यूनिटी पहले से ही कम होती है, इसलिए उन्हें बाहर तो जाना नहीं है। घर में भी सावधानी रखनी है। जो भी घर में बाहर जाते हैं, उनसे दूरी बना कर रखें। डॉक्टर से वर्चुएल कंसल्टेशन यानी टेलीमेडीसिन के जरिए संपर्क में रहें।

वहीं संक्रमित गर्भवती महिला से नवजात शिशु में संक्रमण के खतरे पर उन्होंने बताया कि पहले कहा गया था कि मां से बच्चे में वायरस नहीं आता। लेकिन कुछ मामलों में बच्चों में एंटीबॉडी आए। जिसके बाद अनुमान लगाया गया कि यह ट्रांसफर हो सकता है। लेकिन इससे यह सिद्ध नहीं किया जा सकता है, क्योंकि शिशु के जन्म के समय मां जब बच्चे को छूती है तो संक्रमण हो सकता है या बच्चे को ब्रेस्ट फीडिंग से भी संक्रमण हो सकता है। हांलाकि बहुत कम मामले आए हैं और अगर किसी बच्चे में संक्रमण मां से किसी वजह से आया है तो जैसे-जैसे मां ठीक होती है, वैसे शिशु भी रिकवर हो जाते हैं। फिलहाल भारत में अब तक कोरोना वायरस का गर्भवती महिला या शिशु पर को बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं दिखा है।

एसिम्प्टोमेटिक की वजह से बढ़ रहे मामले

देश में कोरोना वायरस के बढते मामले से सभी परेशान है। इस पर डॉ माला श्रीवास्तव का कहती हैं कि इन दिनों अभी संक्रमण के मामले तेजी से इसलिए बढ़ रहें हैं, क्योंकि ज्यादातर लोग एसिम्प्टोमेटिक कैरियर वाले हैं। जिन्हें कोई परेशानी नहीं होती लेकिन वो संक्रमित हो चुके होते हैं और अनजाने में दूसरों को भी संक्रमण देते हैं। अभी देश में जांच केवल उनकी की जाती है जिनमें लक्षण होते हैं या उन्हें कोई परेशानी होती है। इसलिए इस फैलाव को रोकने का एक ही उपाय है बचाव। जो सभी के लिए एक सामान बचाव के उपाय दिए गए हैं। उसका पालन करने पर ही संक्रमण का फैलाव रोक सकते हैं।

अंगदान का सही समय नहीं

इस बीच कुछ संक्रमित लोगों ने आने वाले समय में अंग दान को लेकर संशय में है। इस बारे में जब स्वास्थ्य विशेषज्ञ से बात की गई तो गंगाराम अस्पताल की डॉ माला श्रीवास्तव ने कहा कि अभी वायरस का समय चल रहा है। ऐसे में वायरस भविष्य में क्या प्रभाव करेगा आने वाले समय में ही साफ हो पाएगा। ऐसे में अगर कोई संक्रमित है तो अभी अंग दान के लिए नहीं कहा जा सकता है। क्योंकि अभी वायरस का संक्रमण बरकरार है। कोरोना को लेकर कई शोध हो रहे हैं। जब इस पर पूरी तरह से शोध हो जाएगा, तब उसके आधार पर ही कुछ कहा जा सकेगा।

कपड़े के ट्रायल के ट्रेंड को बदलना होगा

लॉकडाउन में ढील के बाद कपड़ों की दुकाने भी खोल दी गई हैं, ऐसे में डॉ माला ने कहा कि अगर कपड़े खरीदने जाने पर बाहर निकलते वक्त जो सावधानी रखनी है वो तो करना है लेकिन इस बात का विशेष खयाल रखना है कि कपड़े खरीदते वक्त ट्रायल ट्रेंड को खत्म करना होगा। क्योंकि इससे अनजाने में खुद ही लोग वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।

धूप में रखने बेहतर है कपड़ों को धोना

जहां तक कपड़ों को धोने या धूप में रखने की बात है, उन्होंने कहा कि सबसे अच्छा तरीका है कि कपड़ों को बाहर से आने पर साबुन और पानी से धो लें।धूप में कितने देर रखना है या तापमान उस वक्त कितना है कि वायरस नष्ट हो जाएगा, ये कोई खुद नहीं पता कर सकता। कई बार लोग कहते हैं कई घंटे तक कपड़ों को अलग रख दें वायरस एक समय पर नष्ट हो जाएगा, लेकिन किस कपड़े पर कितने देर तक वायरस रहता है और नष्ट होता है ये सही अनुमान नहीं है। इसलिए धोना सबसे बेहतर है।

6:44 AM : विशेषज्ञ की सलाह

6:32 AM : ग्रामीण भारत ने बनाये 14.75 करोड़ मास्क

ग्रामीण भारत ने बनाये 14.75 करोड़ मास्क, 3.6 लाख पीपीई किट

कोरोना के मामलों की बढ़ती संख्‍या का मतलब यह नहीं कि जिंदगी रुक जाएगी। जिंदगी तो चलती रहेगी, बस सावधानी के साथ। सावधानी यह कि हर जगह आपको मास्क लगाकर जाना है और समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज़ करना होगा। मास्क और सैनिटाइज़र को लेकर अगर कोई सवाल है, तो उससे जुड़े हर सवाल का जवाब देश की ग्रामीण महिलाओं के पास मिलेगा। जी हां संकट के इस दौर में देश की ग्रामीण महिलाओं ने स्वयं सहायता समूहों की मदद से 14.75 करोड़ मास्क बनाये हैं। और मास्क बनाने में सबसे आगे आंध्र प्रदेश है। वहीं सबसे ज्यादा पीपीई किट और सैनिटाइजर का उत्पादन भी इसी राज्य में हुआ है।

ग्रामीण विकास मंत्रालय की पहल पर देश भर के गांवों में मास्क, सैनिटाइजर और पीपीई किट बनाने का काम जोरों पर है। कोरोरोना से बचने के लिए हर किसी को एन95 मास्क मुहैया कराया नहीं जा सकता है, लिहाज़ा ग्रामीण महिलाएं व पुरुष खादी, कॉटन, आदि कपड़ों के मास्क बना रहे हैं।

मंत्रालय द्वारा मुहैया कराये गये आंकड़ों के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा 6,82,75,596 यानी करीब 7 करोड़ मास्‍क केवल आंध्र प्रदेश में बनाये गये हैं। वहीं दूसरे स्थान पर मध्‍य प्रदेश और तीसरे पर तेलंगाना रहा। वहीं पूरे भारत में कुल 14,75,64,589 मास्क ग्रामीण जनता ने बनाये हैं।

मास्‍क के उत्पादन में शीर्ष 15 राज्य

प्रदेश – मास्क की संख्‍या
आंध्र प्रदेश – 68275596
मध्‍य प्रदेश – 9806623
तेलंगाना – 8391331
महाराष्‍ट्र – 7344588
असम – 6544386
तमिलनाडु – 6346685
गुजरात – 6309636
उत्तर प्रदेश – 5565701
ओडिशा – 4696224
छत्तीसगढ़ – 4246518
हरियाणा – 3871679
केरल – 3420764
कर्नाटक – 3136109
बिहार – 2709373
झारखंड – 1400316

पीपीई किट की बात करें तो पूरे देश में अब तक 363,396 के पीपीई किट ग्रामीण भारत में तैयार किए गए हैं। ये किट कोरोना योद्धाओं के लिए बनायी गईं। सबसे ज्यादा पीपीई किट आंध्र में बनायी गई, जबकि हरियाणा और कर्नाटक दूसरे नंबर पर है।

गांव में पीपीई किट बनाने वाले शीर्ष 10 राज्य

प्रदेश – पीपीई किट
आंध्र प्रदेश – 91706
हरियाणा – 76692
कर्नाटक – 66155
मध्‍य प्रदेश – 54702
उत्तर प्रदेश – 26654
केरल – 20150
झारखंड – 14893
तेलंगाना – 6215
ओडिशा – 2875
मेघालय – 1128

सैनिटाइजर के मामले में भी आंध्र प्रदेश सबसे आगे है। यहां 156,647 लीटर सैनिटाइजर का निर्माण किया जा चुका है। हालांकि पूरे देश में कुल 475,014 लीटर सैनिटाइजर बनाया गया है।

गांव में सैनिटाइजर बनान वाले शीर्ष 10 राज्य

प्रदेश – सैनिटाइजर (लीटर में)
आंध्र प्रदेश – 156647
तमिलनाडु – 92163
मध्‍य प्रदेश – 79721
झारखंड – 70531
हरियाणा – 43161
छत्तीसगढ़ – 13015
उत्तर प्रदेश – 8822
केरल – 5120
तेलंगाना – 1550
हरियाणा – 1400

6:11 AM : कृषकों को टिड्डी मुक्त करेगा HIL

28 May 2020

6:01 PM : देशभर में 3543 श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनें

5:46 PM : Principal Scientific Adviser on vaccine development

India’s vaccine manufacturing is world-class. India is also one of the world’s biggest generics manufacturers. Our vaccine companies are now also into vaccine development and R&D, not just manufacturing.

Simultaneously, we have to speed up regulatory processes, expand manufacturing capacity, build distribution systems, so, instead of $ 200 – 300 million, it will cost $ 2 – 3 billion.

Vaccine normally takes 10 – 15 years to develop, and costs $ 200 – 300 million. Our effort now is to do this in 1 year. Hence, we need to do parallel processing. Instead of working on 1 COVID19 vaccine, the world is working on ~ 100 vaccines at the same time.

4:44 PM : Health Ministry briefing

4:36 PM : Principal Scientific Advisor says

The COVID19 disease spreads because the immune response takes some time, by which time the virus overwhelms us. With vaccine, we can be ready for immune response when the virus attacks us.

Vaccine is given to normal population, not sick people; hence it is necessary that it is properly tested and its quality and safety are ensured.

4:36 PM : Principal Scientific Advisor says

The COVID19 disease spreads because the immune response takes some time, by which time the virus overwhelms us. With vaccine, we can be ready for immune response when the virus attacks us.

Vaccine is given to normal population, not sick people; hence it is necessary that it is properly tested and its quality and safety are ensured.

4:04 PM : Press briefing on the development of drugs, vaccines

1:06 PM : यूपी में हैं अपार संभावनायें,

यूपी में हैं अपार संभावनायें, स्किल मैपिंग के जरिए बढ़ेगे रोजगार के अवसर

आत्मनिर्भर भारत अभियान की ओर कदम बढ़ाते हुए केंद्र सरकार की तमाम घोषणाएं अर्थव्‍यवस्था को वापस पटरी पर लाने की ओर चल पड़ी हैं। केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों के बाद हर क्षेत्र में तेज़ी से काम शुरू हो चुका है। इस पूरे अभियान में देश के कामगारों की बड़ी भूमिका होगी। खुद वित्तमंत्री ने कहा है कि प्रवासी श्रमिक अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा हैं। इसलिए लॉकडाउन में अपने-अपने गृह जनपद को लौटे प्रवासी कामगारों को आजीविका के लिए रोजगार देना राज्यों का प्रमुख लक्ष्य है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने कौशल के आधार प्रवासियों को रोजगार देने की पहल की है।

यूपी सरकार की ओर से कहा गया है कि प्रवासी मजदूरों के लिए जो कमीशन बनाया जा रहा है, जिसका नाम कामगार श्रमिक सेवायोजन एंव रोजगार कल्याण आयोग होगा। यह कमीशन आने वाले श्रमिकों एंव कामगारों के सेवायोजन, रोजगार, स्किल मैंपिंग और कौशल विकास के क्षेत्र में आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखेगी। ऐसे लोगों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी और कुछ मानदेय भी दिया जाएगा। जिससे उनकी कार्यकुशलता को और निखारा जा सके। स्किल मैंपिग के आधार पर इनका एक डेटा भी बनाया जा रहा है। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि कौन सा कामगार किस क्षेत्र के लिए उपयुक्त है। साथ ही अलग-अलग विभाग में जहां मैन पावर की जरूरत है वहां उन्हें रोजगार दिया जाएगा। सूबे के हर जिले में श्रम रोजगार कार्यालय से ऐसे सभी लोगों का डेटा दिए जाने को कहा गया है। जिससे अब इनका हुनर, दक्षता और मेहनत जन्मभूमि को ही अभिसंचित करेगी।

इनवेस्टर्स को लुभाने का आधार बनेगा

एनएसडीसी स्किल इंडिया मिशन के पूर्व सीईओ जयंत कृष्णा ने इस बारे में कहा कि यूपी सरकार की बहुत ही सराहनीय कोशिश है। जनसंख्या के लिहाज से यूपी देश का एक बड़ा प्रदेश है। ऐसे में दूसरे राज्यों से माइग्रेंट के अलावा विदेशों से भी काफी लोग आ रहे हैं। जिनकी नौकरी कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से चली गई है। इसके लिए एक सिस्टमेटिक पहल की जरूरत है, जिसकी शुरूआत एक तरह से यूपी सरकार ने कर दी है। स्किल मैपिंग के जरिए राज्य के पास इनवेस्टर्स को लुभाने का आधार भी रहेगा। सरकार को पता होगा कि किसी एक क्षेत्र से जुड़े कितने कुशल कामगार राज्य में हैं।

उन्होंने कहा कि हमें वैश्विक रूप से भी सोचने की जरूरत है। जिस तरह से चीन के पास कौशल की कमी नहीं है, तमाम देशों के इन्वेस्टर्स चीन में अपना मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्‍थापित करते आ रहे हैं। उसी तरह भारत के पास भी बड़े अवसर हैं। कोविड-19 के बाद वैश्विक स्थिति को समझें तो कहीं न कहीं अब वो इन्वेस्टर्स और कंपनियां विकल्प तलाश रही हैं। भारत वो विकल्प बन सकता है और इसमें यूपी अपनी कुशलता दिखा सकता है। ऐसे जो भी कामगार हैं, उन्हें पहले तैयार करना होगा, तभी इन्वेस्टर्स को भरोसा दिलाया जा सकता है। चाहे वो देश का ही स्टार्टअप हो, विदेशी इन्वेस्टर्स हो, एफडीआई के जरिए हो।

हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट में अपार संभावनाएं

जयंत कृष्णा ने कहा कि यूपी सरकार की ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट स्कीम’ से काफी लाभ होगा। क्योंकि यूपी में संभावनाओं की कमी नहीं है। सूबे में कई छोटे लघु उद्योग है, जिन्हें प्रमोट किया जा सकता है और वहां रोजगार की अपार संभावनाएं है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से विशेष उत्पाद तैयार होकर देश-विदेश में जाता है। चाहे वो कांच का सामान, लखनवी चिकनकारी कढ़ाई से युक्त कपडे़, भदोही का कालीन, बनारस का सिल्क उद्योग, मुरादाबाद का पीतल का उद्योग हो। देश की किसी भी प्रदेश या दूसरे देश में एक जगह इतना हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट की संभावनाएं नहीं हैं, जितनी यूपी में हैं। लेकिन समय के साथ इन छोटे कलाकार का अस्तित्व और जो विधा है उसे दोबारा जीवित कर सकते हैं। इससे एमएसएमई सेक्टर को भी बढ़ावा मिलेगा।

फ़ाइनेंशियल एक्सप्रेस के कार्यकारी निदेशक ऋषि राज कहते हैं दो तरह के रोजगार पर फोकस करना हैं एक तत्कालिक राहत देने वाला होगा और दूसरा जो लंबे समय के लिए हो। पहले फोकस तुरंत वालों पर करना है, जो डेली वेजेस कर्मचारियों व श्रमिकों के लिए हो। हर राज्य में कुछ न कुछ कंस्ट्रक्शन का काम, सड़क, बिल्डिंग, खुदाई का काम या दफ्तरों में जरूरत होती है। ऐसे लोगों को वहां तुरंत लगाना होगा। उसके बाद राज्य में दो तरह के प्रवासियों का बांटा जा सकेगा। इससे स्किल मैपिंग की ट्रेनिंग देने में भी आसानी होगी।

आपको बता दें कि सूबे की सरकार ने इस ओर भी पहल शुरू कर दी है। स्किल मैपिंग के साथ ही प्रदेश में औद्योगिक संस्थानों का सर्वे और मैपिंग का काम शुरू किया गया। जिसमें प्रवासियों श्रमिकों को रोजगार दिया जा सके। इसके साथ ही सरकार ने उद्योगों को भी कई राहत देने के निर्देश दिए हैं।

12:24 PM : Operations starting from West Bengal today

12:03 PM : Police destroys the explosive laden vehicle

11:23 AM : Vande Bharat Mission

11:03 AM : यूपी के गांवों में बने 55 लाख मास्क

यूपी के गांवों में बने 55 लाख मास्क, 8 हजार लीटर सैनिटाइजर

कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन में जब सारे कामकाज ठप पड़े हैं, तब ऐसी परिस्थिति में ग्रामीण महिलाओं से इसे अवसर के रूप में लिया है। इन महिलाओं ने न केवल खुद के लिए आय के अवसर खोजे, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के एक स्तंभ के रूप में उभरकर सामने आईं। हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश की ग्रामीण महिलाओं की जिन्‍होंने लॉकडाउन के दौरान 55 लाख मास्क बनाये हैं।

ग्रामीण विकास मंत्रालय के अनुसार यूपी में ग्रामीणों ने अब तक 55,65,701 मास्‍क बनाये हैं। यही नहीं स्‍वयं सहायता समूहों के जरिए अब तक कुल 26,654 पीपीई किट बनाये जा चुके हैं। इन ग्रामीणों ने 8822 लीटर सैनिटाइजर का उत्पादन किया है।

ग्रामीण महिलाओं के लिए खुले आये के साधन

गोरखपुर के गंगा स्वयं सहायता समूह में बतौर सखी व सदस्य सरिता यादव के मुताबिक प्रदेश में 12 हजार 709 स्वयं सहायता समूहों ने पूर्णबन्दी के दौरान 56 लाख 34 हजार 939 मास्क बनाए गए हैं। इनमें से 43 लाख 5 हजार 822 मास्कों की बिक्री हुई है। प्रदेश में कार्यरत 373 स्वयं सहायता समूहों ने 26 हजार 901 पीपीई किट तैयार कर नारी शक्ति को देशसेवा के क्षेत्र में सिद्ध किया है।

सरिता के मुताबिक गंगा सहायता समूह को 40 हजार मास्क, 443 पीपीई किट बनाने में 40 मशीनों का उपयोग हुआ है और 100 महिलाओं को रोजगार मिला है। यह कोई छोटी सफलता नहीं है। इस योजनाबद्ध तरीके से होने वाले कार्य का परिणाम यह है कि अब भी प्रतिदिन लगभग 1500 मास्क तैयार हो रहे हैं।

देश भर में बनाये गए 14 करोड़ मास्क

अगर पूरे भारत की बात करें तो देश भर में सक्रिय स्‍वयं सहायता समूहों ने ग्रामीणों व छोटे शहरों व कस्बों में रहने वाले लोगों की मदद से अब तक कुल 14,32,84,642 मास्‍क बनाये हैं। यही नहीं ग्रामीण विकास मंत्रालय के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने अब तक 3,59,396 पीपीई किट बनाये हैं। साथ ही 473,653 लीटर सैनिटाइजर बना चुके हैं।

लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग जगह फंसे लोगों को भोजन मुहैया कराने के लिए स्‍वयं सहायता समूहों ने कम्‍युनिटी किचन के जरिए जरूरतमंदों को भोजन कराने का काम किया है। देश में एक लाख से अधिक कम्‍युनिटी किचन स्‍वयं सहायता समूहों के द्वारा चलाये जा रहे हैं।

10:50 AM : Saudi Arabia to extend tourist visas which expired during #lockdown

10:44 AM : Major incident of a vehicle borne IED blast is averted

A major incident of a vehicle borne IED blast is averted by the timely input and action by Pulwama Police, CRPF and Army. IGP Kashmir

A white Hyundai Santro car with fake registration number was carrying over 20 kg of improvised explosive device (IED). Plan had stark similarities with last year’s terror attack in Pulwama, when over 40 soldiers were killed as car full of explosives was driven into a CRPF convoy.

10:05 AM : News Special Bulletin on COVID19

9:59 AM : Policy initiatives

9:23 AM : धान की पैदावार बढ़ाने के लिए मिलीं नई संभावनाएं

धान की पैदावार बढ़ाने के लिए मिलीं नई संभावनाएं

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर-आईएआरआई) कटक के राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर-एनआरआरआई) और दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस (यूडीएससी) के शोधकर्ताओं ने धान के जीनोम में एक ऐसे हिस्से की पहचान की है, जिसके माध्यम से पैदावार बढ़ाने की संभावना है। इससे आने वाले समय में पैदावर बढ़ने से चावल की आपूर्ति के साथ-साथ निर्यात को भी बढ़ावा मिल सकता है।

नया अध्ययन इस मायने में महत्वपूर्ण है कि इसने जीनोम-वाइड एक्सप्लोरेशन के अलावा लंबे समय तक बने रहे धान के ऐसे जीनोमिक क्षेत्र को उजागर किया है जो मोलिक्यूलर मार्कर और क्वांटिटेटिव ट्रेड के लिए क्रमिक रूप से तैयार किया गया था। इस संबंध में डीबीटी-एनआईपीजीआर के जितेंद्र ठाकुर का कहना है कि भविष्य में इस एलडीआर क्षेत्र का उपयोग बीज के आकार के क्यूटीएल सहित विभिन्न लक्षणों को लक्षित करके धान की पैदावार बढ़ाने के लिए किया जा सकता है।

3,000 किस्मों के डीएनए का किया अध्ययन

वैज्ञानिकों ने धान की 4 भारतीय किस्मों (एलजीआर, पीबी 1121, सोनसाल और बिंदली) जो बीज आकार और वजन में विपरीत फेनोटाइप दिखाते हैं कि आनुवांशिक संरचना-जीनोटाइप के जीन को क्रमबद्ध करके उनका अध्ययन किया। इस दौरान उनके जीनोमिक रूपांतरों का विश्लेषण करने के बाद उन्होंने पाया कि भारतीय धान के जर्मप्लाज्मों में अनुमान से कहीं अधिक विविधता है। वैज्ञानिकों ने इसके बाद अनुक्रम किए गए 4 भारतीय जीनोटाइप के साथ दुनिया भर में पाई जाने वाली धान की 3,000 किस्मों के डीएनए का अध्ययन किया। इस अध्ययन में उन्होंने एक लंबे जीनोमिक क्षेत्र की पहचान की, जिसमें क्रोमोजोम 5 के केंद्र में एक असामान्य रूप से दबा हुआ न्यूक्लियोटाइड विविधता क्षेत्र था। उन्होंने इसे ‘कम विविधता वाला क्षेत्र’ या संक्षेप में एलडीआर का नाम दिया।

इस क्षेत्र के एक गहन बहुआयामी विश्लेषण से पता चला कि इसने चावल की घरेलू किस्में तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। क्योंकि यह धान की अधिकांश जंगली किस्मों में मौजूद नहीं था। आधुनिक खेती से जुड़ी धान की अधिकांश किस्में जैपोनिका और इंडिका जीनोटाइप से संबंधित हैं। उनमें यह विशेषता प्रमुखता से पाई गई है। इसके विपरीत पारंपरिक किस्म के धान में यह विशेषता अपेक्षाकृत कम मात्रा में पाई गई। धान की यह किस्म जंगली किस्म से काफी मिलती जुलती है। अध्ययन से आगे और यह भी पता चला कि एलडीआर क्षेत्र में एक क्यूटीएल (क्वांटिटेटिव ट्रिट लोकस) क्षेत्र होता है जो अनाज के आकार और उसकी वजन की विशेषता के साथ महत्वपूर्ण रूप से जुड़ा होता है।

कार्बोहाइड्रेट का मुख्‍य स्रोत है चावल

दरअसल, चावल दुनिया भर में मुख्य खाद्य पदार्थों में से एक है। इसमें बहुत अधिक मात्रा में कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है जो तत्काल ऊर्जा प्रदान करता है। दक्षिण पूर्व एशिया में जहां दुनिया के दूसरे हिस्सों की तुलना में इसका अधिक सेवन किया जाता है, कुल कैलोरी के 75% हिस्से की पूर्ति इसी से होती है। भारत में धान की खेती बहुत बड़े क्षेत्र में की जाती है। लगभग सभी राज्यों में धान उगाई जाती है। हालांकि इसके बावजूद कम उत्पादकता इसकी समस्या है। हालाकि भारत से चावल निर्यात भी किया जाता है।

भारत और दुनिया की बढ़ती आबादी की मांग को पूरा करने के लिए धान की उत्पादकता में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि की आवश्यकता है। प्रति पौधे अनाज के दानों की संख्या और उनके वजन जैसे लक्षण मुख्य रूप से धान की उपज को निर्धारित करते हैं। ऐसे में शोधकर्ताओं और उत्पादकों का मुख्य उद्देश्य अनाज के पुष्ट दानों वाले धान की बेहतर किस्में विकसित करना रहा है जो ज्यादा उपज और बेहतर पोषण दे सकें।

54 हजार करोड़ रुपए का निर्यात

वैज्ञानिकों की यह खोज अगर सफलतापूर्वक जमीनी स्तर पर पहुंच गई, तो भारत आने वाले समय में चावल के निर्यात में व्‍यापक वृद्धि कर सकता है। अगर वर्तमान में निर्यात की बात करें तो कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार भारत के द्वारा निर्यात किया जाने वाला चावल दो तरह से बाहर भेजा जाता है। बासमती चावल और गैरबासमती चावल। 2018-19 में कुल निर्यात 54 हजार करोड़ रुपए का रहा।

भारत ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में कुल 44,14,562.21 मीट्रिक टन बासमती चावल निर्यात किया। जिसकी कुल कीमत 32,804.19 करोड़ रुपए थी। इसी दौरान भारत से 75,99,552.15 मीट्रिक टन गैर बासमती चावल निर्यात किया गया। जिसकी कीमत 21,184.85 करोड़ रुपए थी।

(इनपुट- हिंदुस्थान समाचार)

8:39 AM : गोवा की प्राचीन संस्कृति की झलक

देखो अपना देश’ कार्यक्रम में दिखी गोवा की प्राचीन संस्कृति की झलक

सुमद्री किनारे, हिप्पी नाइट लाइफ, फिल्म फेस्टिवल, बिंदास लाइफ स्टाइल से अलग गोवा कई संस्कृतियों का खूबसूरत मेल भी है। देश- विदेश से आने वाले सैलानियों का पसंदीदा पर्यटन स्थल गोवा को संस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टि से भी देखना अलग अनुभव है। बुधवार को पर्यटन मंत्रालय ने ‘देखो अपना देश’ कार्यक्रम के तहत वेबिनार के माध्यम से गोवा की सैर करवाई जिसमें गोवा के उन पहलुओं के बारे में बताया गया जहां तक बहुत कम लोग पहुंच पाते हैं।

गोवा की विविधता की कहानी शहर और कस्बों में दिखाई देती है। शहर में जहां पुर्तगाली संस्कृति की झलक दिखाई देती है, तो गांवों में कोंकणी संस्कृति वहां की फिजाओं में रची बसी है। घरों की बनावट में इंडो पुर्तगाली वास्तुकला का खूबसूरत संगम देखते ही बनता है। इनकी दिलकशी के कारण कई लोगों ने अब इसे पेइंग गेस्ट के रूप में भी विकसित कर दिया है। उसके बाद यहां कलोनियल यानि ब्रितानी आर्किटेक्चर में बने गिरजाघरों को भी देखा जा सकता है। इन सबसे अलग अगर लोगों को यहां के एथनिक और ट्राइबल संस्कृति के बारे में जानना है तो यहां के दूर दराज के गांवों में जाना होगा। अरम्बोल में मिट्टी से नहाए गोवा में एक स्थान ऐसा भी जहां लोग मिट्टी से नहाने जाते हैं।

माना जाता है कि यहां मिट्टी से नहाने से स्किन अच्छी हो जाती है। मीठे पानी की झीलों के किनारे लोग मिट्टी से नहाते हैं और बाद में आसपास में बहते झरने में नहा सकते हैं। यह स्थान हिप्पियों और युवा के बीच काफी मशहूर है।भूतों का उत्सव देखना दिलचस्प गोवा में भूतों का उत्सव भी मनाया जाता है। शिगमों वसंत उत्सव में लोग भूतों का धन्यवाद करते हैं। कोंकणी क्षेत्र में हिन्दू कैलेंडर के फाल्गुन महीने की पूर्णिमा की रात के आसपास मनाया जाता है। इसके साथ गदयाची जात्रा निकाली जाती है। गोवा के साल, बिचोलिम, पिलगाओ, कुड़ने, सवाई वेरम गांव के लोग अपने गांव के रक्षक देवता के रूप भूतों की पूजा करते हैं।

गोवा में चर्च के साथ प्राचीन मंदिर भी

भीमबेटका के समकालीन सभ्यता का मिलते हैं साक्ष्य गोवा में पुरात्तव महत्व के स्थल ज्यादा नहीं है लेकिन यहां भीमबेटका के समकालीन सभ्यता के साक्ष्य भी माजूद है। 6000-8000 साल पुरानी सभ्यता के साक्ष्य कुशावती नदी के किनारे मिलते हैं। शिलालेख भी देखे जा सकते हैं जिसमें पशु और पक्षियों के चित्र अंकित हैं। दक्षिण गोवा के आंतरिक इलाकों में जैव विविधता को भी करीब से देखा व महसूस किया जा सकता है। यहां चिड़ियों को देखने का फेस्टिवल भी आयोजित होता है।

करीब 450 प्रजाति के अलग अलग तरह के पक्षी देखे जा सकते हैं। मंगेश मंदिरों के साथ कई प्राचीन मंदिरों के कर सकते हैं दर्शन गोवा में चर्च के साथ प्राचीन मंदिरों के दर्शन करना भी अद्भुत है। खासकर गणेश उत्सव के आसपास के समय में यहां की रंगत अलग ही होती है। श्री मंगेश संस्थान, श्री शांतादुर्गा, प्राचीन सोमेश्वर मंदिर देखे जा सकते हैं। इनमें से मंगेश संस्थान मंदिर लता मंगेशकर के गांव मंगेशी में है।

गोवा की राजधानी पणजी से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस मंगेशी मंदिर भगवान शिव का मंदिर है। इन मंदिरों में चढ़ाए जाने वाले सूखी बूंदी के लड्डू का स्वाद भी सबसे अलग है। इन मंदिरों के बाहर की दुकानों में प्रसाद के साथ शिवलिंग खरीदें जा सकते हैं। इसके साथ यहां से कोकम की खरीदारी भी की जा सकती है। इसके साथ गोवा में रणमाल्य यानिरामलीला भी खेली जाती है। अलग भाषा में रामलीला देखने का अनुभव रमणिय होता है।

मगरमच्छ की मटरगश्ती के बने गवाह गोवा की संस्कृति में मगरमच्छों का भी महत्व है। यहां के किसान मगरमच्छों का उत्सव भी मनाते हैं। इसके साथ कम्बर्जुआ नहर के किनारे मगरमच्छ सफारी का भी आनंद उठा सकते हैं। मैंग्रूव की कतारों की सुंदरता से यह स्थान और भी निखर जाता है। हालांकि बरसात में यह जगह खतरनाक हो जाती है। इसलिए यहां आने का सही समय नवंबर से मई तक है।

चावल की चक्की को चलाए, कोंकणी गीतों का ले लुत्फ शहर को करीब से देखने के लिए वहां की संस्कृति के करीब जरूर जाएं। गोवा में शॉपिंग, पब बार के साथ कुछ कस्बों के घरों में चावल की चक्की चलाई जाती है। विदेशी सैलानी खासतौर पर इसे देखने और इसे चलाने का अनुभव लेने के लिए जाते हैं। इस चक्की को चलाते वक्त गाए जाने वाले मधुर लोकगीतों का भी लुत्फ लिया जा सकता है।

तेज़ी से विकसित होता राज्य

कोरोना की वजह से यूं तो पूरी दुनिया थम गई है, लेकिन कोरोना के पहले की तस्‍वीर पर एक नज़र डालें तो आप अपायेंगे कि गोवा तेज़ी से विकसित हो रहे राज्यों में से एक है। वर्ष 2011-12 से 2019-20 के बीच गोवा की जीएसडीपी में 9.08 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ। 2017-18 गोवा की जीएसडीपी 641.50 बिलियन रुपए रही। यहां पर पर्यटन क्षेत्र के अलावा औद्योगिक विकास भी तेजी से हो रहा है। साथ ही यहां माइनिंग और फार्मास्‍युटिकल्स के क्षेत्र में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। गोवा उन राज्यों में से एक है, जहां के हर घर में बिजली है। गोवा सरकार ने स्‍मार्ट सिटी परियोजना के तहत पणजी के लिए 981 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।

कुल मिलाकर गोवा एक बार फिर से अपने पुराने रंग में आने के लिए बेताब है। कोरोना संकट खत्म होते ही गोवा को तेज़ी से गति मिलेगी, ऐसी सभी को उम्मीद है।

इनपुट – हिंदुस्थान समाचार

8:17 AM : Recombinant BCG vaccine

Covid-19: The serum institute begins trial of recombinant BCG vaccine

The surging cases of Coronavirus infection, is entailing the need of vaccine each passing day. There is no doubt that the scientists of our country are working day and night to make vaccine. Meanwhile, good news has emanated from the Serum Institute of India, Pune,- the world’s largest producer of vaccine doses – where recombinant BCG vaccine is being tried.

This vaccine is not a vaccine for covid-19, but can boost human immunity against Covid-19.

In an exclusive conversation with Prasar Bharati, the spokesperson of Serum Institute said that human trials of recombinant BCG vaccine are being conducted in 30 hospitals and institutes in the country including Ruby Hall, Jehangir Hospital, KEM Hospital, Pune. The trial of this vaccine, which increases immunity, is expected to be completed soon.

This is another variant of the same BCG vaccine, which is given to children during vaccination since the last several years.

Serum Institute doing research with 4 institutes

Serum Institute is currently working with 4 international institutes, for the vaccine. The first institute is Codagenix, Inc. of USA. The vaccine serum produced by Codagenix and Serum institute has been tested on animals and its human trial will be undertaken in September-October. It may take about one to one and a half years to finish the procedures of preparing the vaccine.

The second institute is Themis Bioscience GmbH, Austria. The vaccine that Serum Institute is working on together with Themis may take about 2 years to complete its testing and research. The third company is AstraZeneca. It is the same UK Company which has signed a contract with Oxford University for the Covid vaccine. Serum Institute proposes to pursue research with AstraZeneca.

Both sides are considering this and upon the completion of paperwork both of them will start working on the vaccine.

There is another institute which was not disclosed by the spokesperson of the Serum institute, but he has said that full information will be given soon in this regard. He said that apart from this, no other vaccine trial is currently being conducted on behalf of the Serum Institute of India.

The Serum Institute has clarified that the institute has no involvement in the Human Trial of vaccine at Naidu Hospital, Pune.

8:04 AM : Situation in upcoming months

COVID19: Here, what expert says about the situation in upcoming months

New Delhi: With the number of 83,004 active cases of COVID19, the total number of cases in India has crossed the mark of 1.5 lakh on Wednesday. The total number of 64,425 people are cured and 4,337 people lost their lives. Among all the states in the country, Maharashtra recorded the highest number of COVID19 cases.

Meanwhile, the Union Ministry of Health and Family welfare informed on Tuesday that the country’s recovery rate has been steadily improving while the fatality rate is among the lowest in the world.

Whereas the testing rate has also ramped up in the last three months, the ICMR informed.

Here what expert says

The former Secretary-General of Indian Medical Association, Dr Narendra Saini discussed the present status of novel coronavirus in India and how the next two months of June-July will be crucial.

Recovery rate

Dr Saini said, “The recent recovery rate is a very good rate. Today we have around 1.5 lakh of COVID19 cases which is very low compared to other parts of the world. So, we are on the right path”.

Lockdown

Lockdown cannot be extended for a long period of time. The basic principles of lockdown are to prepare for the worst. It means if the number of cases going to rise then at the lockdown point you will see how you can prepare yourself for the beds, ventilators and getting people more aware and that period is over now. It’s time to come out of the lockdown and at the same time wherever the number of cases rising there should be a proper containment zone. Putting the whole country in lockdown now is not advisable, he said.

The Month of June-July

Dr Saini added, “The cases are going to rise because people are now coming out but the most important is how we prepared ourselves in the period of lockdown. The month of June to July will be a very important period that how we have prepared ourselves”.

Other common diseases during summer

During the summer people will be thinking that might corona will go away because of the heat but since it’s a novel virus it will not go down as we seeing the number of cases is increasing, Dr Saini said.

Symptoms of common cough and cold will be almost the same as COVID19 but we have to see the clinical picture of symptoms. Serious symptoms do not happen but in corona, there will be difficulty in breathing. So, through this normal cold and cough can be differentiated from corona, he informed.

Dr Saini said, “There will also be a challenge of other diseases that usually happens in summer season like dengue, malaria and food borne illnesses. These two months of June and July will be a challenging time but coronavirus is going to exist, it will not be gone to fade away”.

Precautions to take

As per Dr Saini, if precautions are not taken, not only coronavirus but any other communicable illness can occur because of poor hygiene and close contact with infected people.

Following precautions should be taken:

1. Maintain proper social distance.
2. Using a mask is very important.
3. Hand hygiene is the single most important thing not only for corona but for other infected diseases whether it comes in summer or it comes in winters. Hand hygiene will protect from communicable diseases, he said.
4. Disinfect your surroundings.
5. Always wash vegetables or fruits before using.

These basic things will not only keep coronavirus away but also fight the other diseases which are common during this period of summer, Dr Saini informed. Arogya Setu app will be very helpful to know about the containment zone and the nearest hospital to contact, he added.

Vaccination

Dr Saini said, “This is the first time in the history of any illnesses where more than 100 different countries and organisations have registered with WHO that they are working on a vaccination part. If look at the history, we can assume that the minimum time taken to get a vaccine is 5 years. We can surely hope that in the present modern era the vaccine might come a bit earlier, but we have to understand whenever a vaccination comes it has to undergo various processes. There are various trials and once get finalised, various manufacturing challenges come. Thus the minimum time will take around 6-7 months for the vaccination to come”.

Testing Rate

We have to increase testing; no doubt in the last week more than 1 lakh test per day had been done which is an improvement in our case. The transmission rate of coronavirus is very high. More testing is still required to detect more cases as we have no vaccine right now, he added.

Face cover is important

The Common citizen does not need N95 mask and even where people are at home quarantine, surgical mask is sufficient. A common man only needs a face cover. A face cover means it should cover mouth and nose. Such covers can be easily made at home but keep changing it because hygiene is really important to fight this pandemic, Dr Saini informed.

7:44 AM : VandeBharatMission

7:34 AM : VandeBharatMission

27 May 2020

3:31 PM : Distribution of stationary items

2:22 PM : Health commissioner visits Ahmedabad civil hospital

1:14 PM : RT-LAMP) based COVID19 diagnostic kit

12:39 PM : Aarogya Setu App

Aarogya Setu App का उपयोग करके देश में 3-17 दिनों में #COVID19 के 3000 #hotspots की पहचान की गई है।

Aarogya Setu App का उपयोग निरंतर बढ़ रहा है। इससे काफी लाभ हो रहा है। उत्तर प्रदेश में ही 2 करोड़ लोग अपने फोन में ये ऐप#download कर चुके हैं। यहां इसी के माध्यम से 82 लोगों के COVID19 से संक्रमित होने का पता चला है।

सभी के लिए Open Source ऐप का iOS version अगले दो हफ्ते में होगा जारी। यह App सरकार,उद्योग व नागरिकों के समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण है।

12:31 PM : Supreme Court's order

Supreme Court allows Chennai’s Billroth hospital to use its top 5 floors for Covid-19 patients.

Court has asked TN Govt to have an arrangement with the hospital for doctors, nursing staff & other services. Hospital had sought permission to use these floors for COVID19 patients.

12:00 PM : India - Myanmar

11:45 AM : Vande Bharat Mission

11:22 AM : Thermal screening of students

10:05 AM : Special Bulletin on COVID19

9:45 AM : Latest figures in India

9:33 AM : BRO’s milestone

BRO’s milestone: 440m long tunnel dug to spur ‘Char Dham’ project

India’s border Road Organisation ( BRO) has made a major breakthrough in the 12, 000 crore Chardham Project, by constructing a tunnel below the densely populated Chamba town on Hrishikesh Dharasu road, the government said on Monday.

Transport minister Nitin Gadkari tweeted that the 440m long tunnel shall help in reducing traffic congestion and distance to the Chamba town in future and that the development of roads in these areas will ease the movement for Yatris on Chardham Yatra and bring economic prosperity.

Built at the cost of 88 crore, the tunnel will be open for traffic by October 2020, which is three months before its scheduled date of completion.

This construction is pivotal to fillip the ”Char Dham” project that is to connect Gangotri, Yamunotri, Kedarnath, Badrinath. The project involves widening of roads leading to shrines and multiple safety measures to counter landslides and other natural disasters. The project is scheduled to be completed before Mahakumbh in Haridwar in 2021 as iterated by MoS for Union Ministry of Road Transport and Highways Gen VK Singh (Retd) in 2019.

Previously, on May 19, unfettered by limitation posed by Covid-19 pandemic, BRO had cleared snow from the 490 km long Leh- Manali highway that connects Ladakh with the rest of India and had opened it.

The multifaceted construction organization in April, constructed a strategic Daporijo bridge in Arunachal Pradesh keeping in mind utmost precautions against COVID-19. The bridge proves to be a strategic link strategic towards LAC between India and China.

9:01 AM : Passengers arrived Trichy

823 AM : Know about Locusts

Locusts: Know about the harmful insects harming crops in India

New Delhi: Amid the COVID19 pandemic, India is now fighting with another battle against the swarm of locusts which are destroying crops and becoming tension for the farmers.

The desert locusts which invaded India via Pakistan in April now have damaged crops in Uttar Pradesh, Rajasthan, Gujarat, Maharashtra and other Indian states. The national capital Delhi is also on high alert.

As of early May 2020, locust swarms have infested 23 countries across East Africa, the Middle East, and South Asia. This upsurge is the biggest outbreak faced by some countries in 70 years. Favourable breeding conditions through May will likely result in a new round of swarms in late June and July, coinciding with the start of the harvest season, the World Bank said.

The Ministry of Agriculture’s Directorate of Plant Protection, Quarantine & Storage has released further information about Locust.

Desert Locust

The Desert Locust is one of about a dozen species of short-horned grasshoppers (Acridoidea) that are known to change their behaviour and form swarms of adults or bands of hoppers (wingless nymphs). The swarms that form can be dense and highly mobile. The scientific name for Desert Locust is Schistocerca gregaria (Forskal).

Species

There are 10 important species of locusts in the world. The Desert Locust, The Bombay Locust, The Migratory Locust, The Italian Locust, The Moroccan Locust, The Red Locust, The Brown Locust, The South American Locust, The Australian Locust, The Tree Locust.

Only four types of locust- Desert locust (Schistocerca gregaria), Migratory locust (Locusta migratoria) Bombay Locust (Nomadacris succincta) and Tree locust (Anacridium sp.) are reported in India.

The desert locust is the most important pest in India as well as in intercontinental context. In all, there are three breeding seasons for locusts – Winter breeding (November to December), Spring breeding (January to June) and Summer breeding (July to October). India has only one locust breeding season and that is Summer breeding. The neighbouring country Pakistan has both spring and summer breeding. There are regular meetings of Indo-Pak Border at active locust season.

Difference between Locust and Grasshoppers

Locusts are part of a large group of insects commonly called grasshoppers which have big hind legs for jumping. Locusts belong to the family called Acrididae. Locusts differ from grasshoppers in that they have the ability to change their behaviour and habits and can migrate over large distances.

History of Locust invasion in India

Historically, the Desert Locust has always been a major threat to man’s well-being. The Desert Locust is mentioned as a curse to mankind in ancient writings viz. Old Testament-Bible and the Holy Koran. The magnitude of the damage and loss caused by the locusts is very gigantic and beyond imagination as they have caused the starvation due to its being polyphagous feeder, and on an average small locust swarm eats as much food in one day as about 10 elephants, 25 camels or 2500 people. Locust does cause damage by devouring the leaves, flowers, fruits, seeds, bark and growing points and also by breaking down trees because of their weight when they settle down in masses.

Countries affected

The invasion area of desert locust covers about 30 million sq km which includes whole or parts of nearly 64 countries. This includes countries like North West and East African countries, Arabian Peninsula, the Southern Republic of erstwhile USSR, Iran, Afghanistan, the Indian sub-continent. During recession periods when locust occurs in low densities, it inhabits a broad belt of arid and semi-arid land which stretches from the Atlantic Ocean to North-West India. Thus, it covers over 16 million sq km in 30 countries.

Locusts Migration

Desert Locusts usually fly with the wind at a speed of about 16-19 km/h depending on the wind. Swarms can travel about 5-130 km or more in a day. Locusts can stay in the air for long periods of time. For example, locusts regularly cross the Red Sea, a distance of 300 km. Solitary Desert Locust adults usually fly at night whereas gregarious adults (swarms) fly during the day.

A Desert Locust lives a total of about three to five months although this is extremely variable and depends mostly on weather and ecological conditions.

At present the primary method of controlling Desert Locust swarms and hopper bands is with mainly organophosphate chemicals applied in small concentrated doses (referred to as ultra-low volume (ULV) formulation) by vehicle-mounted and aerial sprayers and to a lesser extent by a knapsack and hand-held sprayers.

> Measures to control: Mechanical methods – digging trenches, beating and burning

> Baiting – scattering locust food impregnated with insecticide

> Dusting – applying fine dust impregnated with insecticide

> Spraying liquid insecticides.

Agencies involved to control locust apart from Ministry of Agriculture

Apart from the Ministry of Agriculture and Farmers Welfare, Department of Agriculture, Cooperation and Farmers Welfare, other ministries (External Affairs, Home Affairs, Defence, Earth Sciences, Civil Aviation and Communications) and stakeholders (e.g. State Governments, Health Department, farmers) are to be involved during a Desert Locust emergency. The role and responsibilities of these stakeholders are defined in the implementation part of the plan.

8:13 AM : Fact Check

8:01 AM : Shramik Special Trains

Total 3,274 Shramik Special Trains operationalized from various states across country till May 25. More than 44 lakh passengers reach their home states. Railways plans to start 200 more time tabled trains on 1st June.

 

26 May 2020

7:30 PM : Release of AarogyaSetu App Android version

6:36 PM : देश में तीन लाख से अधिक PPE किट और N-95 मास्क प्रतिदिन बनाए जा रहे हैं।

6:13 PM : Vande Bharat Mission

5:33 PM : ShramikSpecialTrains

As on May 25, a total of 3274 Shramik Special Trains have been operationalized from various states across the country. More than 44 lacs passengers have reached their home state by these ‘Shramik Special’ trains.

On 25.05.2020, 223 ‘Shramik Specials’ moved 2.8 lakh passengers.

IRCTC distributed over 74 lakh free meals and more than 1 crore water bottles to travelling migrants. Trains running today are not facing any congestion.

In addition to ‘Shramik Specials’, Railways are running 15 pairs of special trains connecting New Delhi and plans to start 200 more time-tabled trains on June 1.

5:15 PM : CPWD already issued guidelines

CPWD has already issued guidelines, where some guiding principles on use of air conditioning during COVID19 have been specified. Intake of fresh air and cross-ventilation are some aspects which have been emphasized

4:35 PM : ICMR Says

During these 6 weeks, we got some data in India, mainly observational studies & some case control studies. We found no major side-effects, except nausea, vomiting, palpitation. We hence advised that there is no harm, benefit may be there, its use should be continued.

We clearly advised that HCQ should be taken with food, not on empty stomach. We also emphasized that one ECG should be done during the treatment. We expanded use of HCQ to frontline workers also, considering the potential benefits.

We have also said that use of PPE should be continued.

COVID19 is an evolving field, many drugs being repurposed. HCQ has been widely used against malaria. Considering its anti-viral properties, in-vitro study data & availability and safety, we had recommended it as preventive treatment on trial basis under supervision.

4:35 PM : Focused on timely identification

4:24 PM : Testing Trend

4:18 PM : Global average for case fatality

2:33 PM : Vande Bharat Mission

8:07 AM : CBSE Update

CBSE decides to increase exam centers from 3,000 to 15,000 for pending Board exams of class 10th and 12th.

7:59 AM : Wheat procurement by Government agencies

With 25000 tonnes more purchase, Wheat procurement by Government agencies surpasses last year’s figures

Wheat procurement by government agencies have surpassed last year’s figures of 341.31 lakh metric tonnes to reach 341.56 LMT as on 24th May, thereby overcoming all hindrances posed by Covid-19 pandemic.

Food and Public distribution minister, Ram vilas Paswan took to twitter to congratulate all the agencies involved for purchasing 25,000 tonnes more wheat as compared to last year, from April 15 to May 24, despite all the challenges during the lockdown.

The high purchase of Wheat by government agencies is due to the setting up of more number of purchase centres in major states like Punjab, Haryana and Madhya Pradesh.

Paswan tweeted, “compared to last year, 125.84 LMT Wheat was procured at 3681 centres instead of 1836 in Punjab,113.38 LMT in 1800 centres instead of 599 in Madhya Pradesh and 70.65 LMT in 4494 centres instead of 3545 in Haryana.”

Besides these major states, the other states that procured wheat as on May 24th taking to a total of 341.56 LMT are Uttar Pradesh, Rajasthan, Uttarakhand, Gujarat, Chandigarh and Himachal Pradesh.

Wheat harvesting, which generally starts towards the end of March with procurement starting from April, saw a temporary halt in activities due to nationwide lockdown. But since the crop had ripened by then, the Centre gave relaxation to resume agricultural and related activities in lockdown period starting from April 15th in most of the states to save the crop from being wasted.

Mentioning about challenges faced by coronavirus in procurement as well as overcoming them, Union Minister Paswan tweeted that the biggest challenge faced by government agencies was the adherence to social distancing and other security standards at procurement centers. This was met through increased use of technology, awareness and number of procurement centers.

As on May 25th, Food Corporation of India has ensured distribution of nearly 96.46 lakh tonnes of grains to various states through 3445 Rail racks amidst the coronavirus pandemic.

7:47 AM : Second plus phase of Vande Bharat Mission

7:23 AM : Indian Railways

5 ways in which Indian Railways is reprieving Indians in Covid-19 pandemic

Wrestling all hurdles posed by the covid-19 pandemic, the Indian railways have used its efficiency and capacity to reprieve the nation. From running Shramik Special trains for migrants to opening bookings for the general public and transporting essential goods and services to dedicating coaches for medical purposes, no stone has been unturned by the Railways Ministry.

Relief to Migrants

Indian Railways with over 3000 Shramik Special trains has carried more than 40 lakh migrants to their hometowns as revealed in a press conference by Railways ministry on May 23rd. It has also scheduled over 2600 trains for 36 lakh migrants via Sharmic Specials in the next 10 days.

Starting Passenger Trains

Commenting on the special passenger trains starting from June 1, journalist Shaeen Jacob said, “Indian Railways is going to come up with 200 special trains starting from June 1. The last chunk of stranded individuals are to be send off to their homes for which these trains shall be running. This includes students, tourists and other people besides migrants.”

These trains will be for general passengers and will be an addition besides Shramik Specials, the booking for which shall commence from 10 am on 21st May, 2020. It will have reserved AC/ Non- AC classes.

Citing details about these passenger trains, Mr. Jacob added, “More than 14 lakh tickets are already booked. Standard social distancing norms and security and hygiene protocols are to be followed. Also, the Advanced Reservation Period has extended from 7 days as on May 12 to 30 days now.”

Also, about 4.7 million free meals have been served to the needy in the lockdown period.

Transporting essential commodities

Like many other sectors, the transportation sector especially Railways too has borne losses in revenue. Mr. Jacob said, “Indian Railways revenue and loading capacity has declined if we compare it to last year when trains were normally functioning. From April 1 to May 23, Railways has handled 30% less load as compared to last year during the same period. Also about 40% decline is there in the revenue in the same time if we compare this year and previous year.”

Despite the losses, Railways has played a pivotal role in ensuring round the clock supply of essential commodities through Special Parcel Trains. It has moved 23 lakh wagons comprising Food grains, Salt, Sugar, Milk, Edible Oils, Medical Equipment, Medicines etc. from March 22 to May 22.

Ensuring Medical Facilities

The railways has utilized the lockdown period to its optimum use for service to the nation though medical facilities. It has prepared over 1.2 lakh coveralls of PPEs, 1.4 lakh litres sanitizer and 20 lakhs reusable face mask/cover as mentioned by V.K Yadav Chairman of Railway Board. Railways has also reserved over 10500 quarantine beds.

Railways minister Piyush Goyal tweeted about how 24 babies have taken birth aboard the Shramik Special trains between May 1st and May 21st. He lauded medical practitioners & prompt action by Railways officials and fellow passengers for the delivery of babies.

Resuming infrastructural work

Lockdown period is a great opportunity for Railways to carry out infrastructural development work as train frequency is low and needs no blocking of railway tracks to undertake construction work as Mr. Jacob highlighted.

From resumption of work of Noapara – Bimanbander Metro Rail project in Kolkata to dismantling of more than 100 years old and dilapidated FOB at DDU station, various works are being undertaken. Previously, construction work on Chinab Bridge (world’s tallest Railway Bridge) had started ensuring all Covid19 safety precautions, as tweeted by the ministry.

7:17 AM : Flight that landed in Trichy

7:08 AM : रीकॉम्बिनेंट बीसीजी वैक्‍सीन का ट्रायल शुरू

सीरम इंस्‍टीट्यूट की रीकॉम्बिनेंट बीसीजी वैक्‍सीन का ट्रायल शुरू

कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों के बीच लोगों के मन में वैक्‍सीन की आस दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इसमें कोई शक नहीं कि बाकी देशों की तरह हमारे देश के वैज्ञानिक भी वैक्‍सीन बनाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। इस बीच एक अच्‍छी खबर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे से आयी है, जहां रीकॉम्बिनेंट बीसीजी वैक्‍सीन (recombinant BCG vaccine) है। आपको बता दें कि यह वैक्‍सीन कोविड -19 की वैक्‍सीन नहीं है, बल्कि इम्‍युनिटी बढ़ाने के लिए एक वैक्‍सीन है, जो कोरोना के संक्रमण से लड़ने में मदद करती है।

सीरम इंस्‍टीट्यूट के प्रवक्‍ता ने खास बातचीत में बताया कि पुणे के रूबी हॉल, जहांगीर हॉस्‍प‍िटल, केईएम हॉस्पिटल समेत देश के 30 अस्‍पतालों व संस्‍थानों में रीकॉम्ब‍िनेंट बीसीजी का ह्यूमन ट्रायल किया जा रहा है। रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाली इस वैक्‍सीन का ट्रायल जल्‍द पूरा होने की उम्मीद है। यह उसी बीसीजी वैक्‍सीन का दूसरा प्रारूप है, जो बीते कई वर्षों से बच्चों को टीकाकरण के दौरान दी जाती है।

4 संस्थानों के साथ शोध कर रहा सीरम इंस्‍टीट्यूट

कोविड-19 की वैक्‍सीन की बात करें तो सीरम इंस्‍टीट्यूट इस वक्‍त 4 अंतर्राष्‍ट्रीय स्तर के संस्‍थानों के साथ काम कर रहा है। पहला संस्‍थान अमेरिका का कोडाजेनिक्स है। कोडाजेनिक्स के साथ मिलकर जो वैक्‍सीन सीरम ने तैयार की है, उसका जानवरों पर परीक्षण पूरा हो चुका है। सितंबर-अक्तूबर में इस वैक्‍सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू किया जाएगा। इस वैक्‍सीन के तैयार होने में लगभग एक से डेढ़ वर्ष तक लग सकता है।

दूसरा संस्‍थान थेमिस बायोसाइंस जीएमबीएच, ऑस्‍ट्र‍िया है। थेमिस के साथ मिलकर सीरम इंस्‍टीट्यूट जिस वैक्‍सीन पर काम कर रहा है, उसके परीक्षण व शोध को पूरा होने में करीब 2 वर्ष लग सकते हैं। वहीं तीसरी कंपनी एस्ट्रा जेनिका है। यह यूके की वही कंपनी है, जिसने ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ कोविड वैक्‍सीन को लेकर अनुबंध किया है। सीरम इंस्‍टीट्यूट ने एस्ट्रा जेनिका के साथ शोध को आगे बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। इस पर दोनों पक्ष विचार कर रहे हैं, कागजी प्रक्रिया पूरी होते ही दोनों मिलकर कोविड की वैक्‍सीन पर काम शुरू कर देंगे।

एक और संस्‍थान है, जिसके नाम का खुलासा सीरम के प्रवक्ता ने नहीं किया। लेकिन उन्होंने कहा है कि जल्द ही इस संबंध में पूर्ण जानकारी दी जाएगी। उन्‍होंने कहा कि इसके अलावा कोई और ट्रायल फिलहाल सीरम की ओर से नहीं कराया जा रहा है।

पुणे के नाएडू अस्‍पताल में बीसीजी वैक्‍सीन के ह्यूमन ट्रायल पर सीरम ने साफ किया है कि इस ट्रायल से संस्‍थान का कोई लेना-देना नहीं है।

6:56 AM : बुजुर्ग बाहर जाने के लिए परेशान

6:45 AM : Know all about Serosurvey

Know all about Serosurvey

Serosurvey has created lots ofcuriosity in the fight against COVID 19 which aims to monitor the trend inprevalence of the infection. Few serosurveys are currently underway in thecountry to evaluate the way the virus is spreading. What is serosurvey: A serosurveyinvolves testing of blood serum of a group of individuals to determine thepresence of antibodies against that infection.
In other diseases such as measles, rubella, polio serosurvey has been utilizedwhich aims to check the effectiveness of vaccination programmes. The serosurvey for COVID 19 willhelp to evaluate the way the virus is spreading.

How India is doing its serosurvey: The government is launching a serosurvey in10 hotspot cities which includes Mumbai, Ahmedabad, Pune, Delhi to estimate theextent of community transmission of the Covid 19 which nearly contributes 70%of India’s total caseload. This will be in addition tosurveillance exercise that will test nearly 24,000 blood serum samples from 69districts across 21 states. Indian Council of Medical Research (ICMR) will test500 samples for the presence of antibodies against SARS CoV 2 in 10 citieswhich will amount to the overall testing of 5,000 samples in these cities.

The survey which starts this week willuse the antibody testing kits developed by the National Institute ofVirology. The cities that will be a part of the survey include Mumbai,Ahmedabad, Pune, Delhi, Kolkata, Indore, Thane, Jaipur, Chennai, and Surat. Another serosurvey is currentlyunderway in 69 districts across 21 states.

This will be a population-basedserosurvey to monitor the trend in prevalence of the infection at the districtlevel which is being done by ICMR. This includes various districts in thestates of Andhra Pradesh, Bihar, Uttar Pradesh, and West Bengal among others. Apart from these two surveys, thegovernment has also planned a health facility-based surveillance in all 733districts in which 400 samples from healthcare workers and outdoor patientsfrom randomly picked government and private hospitals will be tested using bothdiagnostic RTPCR and antibody tests.

“We have huge potential fortesting the corona suspected patients. We are testing everyone who is comingfor it. Those who have any symptoms or any suspicion should come forward andget tested. We have started a national level survey. To find out in our societyhow many people would have been inflicted by the disease, we are conductingserosurvey,” said Raman Gangakhedkar, Scientist, ICMR.

“We are trying to develop avaccine in association with Bharat Biotech under the Make in India initiative.Additionally there are two initiatives to develop vaccines is from ICMR,”added Gangakhedkar. Serosurvey in other countries: Manycountries including the US, Netherland, Denmark, and Germany have conducted theserosurvey. The study shows that the virus has not yet infected a big portionof the screened population.

In USA the blood samples of 10,000 adults who have no confirmed history ofinfection with SARS-CoV-2 will be analyzed for two types ofantibodies—anti-SARS-CoV-2 protein IgG and IgM. Additionally, the researcherswill evaluate volunteers’ immune responses to the virus.

In Germany a three-phase study which involves serological testing on blood fromdonation centers, followed by testing on blood samples from coronavirusregional hotspots and then the country’s broader population will be conductedby Robert Koch Institute, the country’s disease control and prevention agencywhich will be Eurorona ope’s first large-scale COVID-19 antibody testing.

Additionally, a World Health Organization (WHO) coordinated follow-up study toits Solidarity Trial named Solidarity 2, will “pool data from research groupsin different countries to compare rates of infection”.

6:33 AM : देशभर में घरेलू उडानें चरणबद्ध तरीके से शुरू

6:25 AM : Rs 100 crore worth fish sold in the Assam

Assam: Fishery department has initiated Cage Culture system to boost Fish farming in the state and also to minimize the loss during floods. Secretary Rakesh Kumar says, it can float during floods. Over Rs 100 crore worth fish sold in the Assam during lockdown.

6:11 AM : Japan lifted its state of emergency

6:01 AM : गरीब महिलाओं को बांटे सैनिटरी नैपकिन

लॉकडाउन में महिलाओं ने उठाया बीड़ा, दिल्ली के 272 वार्डों में गरीब महिलाओं को बांटे सैनिटरी नैपकिन

कोरोना संकट में कई तरह के रोजगार बंद हो गए हैं, इसका सबसे ज्यादा प्रभाव असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले कामगारों पर पड़ा। केवल कामगार नहीं बल्कि उनके घरों की महिलाएं भी कई तरह की समस्याओं से जूझती नज़र आयीं। राशन, सब्‍जी, दूध के अलावा एक परेशानी और थी। वो है सैनिटरी नैपकिन नहीं मिलने की। इन महिलाओं की जरूरत को देखते हुए दिल्ली की कुछ महिलाओं ने बस्तियों में जाकर सैनिटरी नैपकिन बांटने का अभियान चलाया।

इस बारे में सामाजिक कार्यकर्ता टीना शर्मा बताती हैं कि लॉकडाउन के कुछ दिन बाद से वह अभियान चला रही हैं। वह अलग-अलग वार्डों में नैपकिन बांटने वालों को हजार-हजार के क़रीब नैपकिन दे रही हैं, जो अलग-अलग एरिया में जाकर महिलाओं को बांटते हैं।

अब तक कई लाख सैनिटरी नैपकिन बांट चुकी टीना शर्मा बताती हैं कि पिछले 15 दिनों में ही दो लाख से ज्यादा सैनिटरी नैपकिन महिला पार्षदों के जरिए बांट चुकी हैं। इसमें दिल्ली के 272 वार्डों को कवर किया है। इसमें सभी पार्षदों और मेयर का सहयोग शामिल है। इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। उनका कहना है कि ये अभियान अभी जारी रहेगा। साथ ही वह समाज की अन्य महिलाओं को भी जागरूक कर रही हैं कि अपने आस-पास की ऐसी महिलाओं या घर में काम करने वाली घरेलू मेड की मदद करें।

टीना शर्मा की तरह ही कई और महिलाएं हैं जो गरीब महिलाओं को मदद कर रही हैं। इस अभियान को देखकर ही हाल ही में दिल्ली बीजेपी ने मिशन अनिवार्य लॉन्च किया। जिसका मकसद गरीब और आर्थिक रूप से कमोजार महिलाओं तक सैनिटरी नौपकिन पहुंचाना है।

महामारी के समय में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली महिलाओं और किशोरियों को खुद को सुरक्षित रखने के लिए सैनिटरी नैपकिन पहुंचना जरूरी है। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने भी भरपूर सहयोग दिया है।

25 May 2020

6:38 PM : What exactly is Hydroxychloroquine

What exactly is Hydroxychloroquine, how does it work in treating COVID-19?

Large, randomized controlled trials are considered as the gold standard for clinical trials. This, however, could not have been done for a pandemic as severe as COVID-19 which needed immediate attention. When the earlier findings suggested that the drug ‘hydroxychloroquine’ possessed antiviral properties against SARS-CoV-2 (the virus that causes COVID-19), hospitals worldwide began using the drug for treating patients with COVID-19 infection. India, being the biggest manufacturer of hydroxychloroquine, ironically has not been much vocal about its unrestricted use.

Though ultra-restricted with the usage of these drugs initially, India’s medical research body ICMR has now issued a revised advisory on its usage. The new one recommends the use of hydroxychloroquine as a preventive medication for asymptomatic health workers on duty in non-COVID-19 hospitals, frontline staff for surveillance in containment zones and paramilitary/police personnel controlling and monitoring overall activities too.

The obscurity swirling around the effectiveness and usage-risks of hydroxychloroquine drug, the warnings by WHO against its use, then its endorsement by US President, followed by India exporting it to the US and 30 other countries including SAARC bring us to take an insight into what exactly it is, how does it work, does it have side-effects and how much is the world using it.

*What exactly is hydroxychloroquine?*

Hydroxychloroquine is a medication used in the treatment of malaria and certain inflammatory conditions. It is also widely used for the treatment of autoimmune diseases, such as lupus and rheumatoid arthritis. The antiviral effects of this drug were brought to the fore in the researches during and after the 2003 SARS-CoV-1 outbreak in China. Recent studies show that it has antiviral properties against the SARS-CoV-2 virus too.

How is Hydroxychloroquine being found effective in treating COVID-19?

The host cell has ACE-2 receptors on its surface which are prone to attachment with the virus. COVID-19 virus, on the other hand, has spike proteins on its outer surface through which it attaches to the cell. The hydroxychloroquine drug here interferes with the chemical environment and blocks the fusion of the virus with the host cell.

A Padma Shri Awardee, Dr Mohsin wali says Hydroxychloroquine is a zinc ionophore. It causes the ACE-2 receptors to reduce its binding capacity with the foreign virus. “The hydroxychloroquine drug increases the concentration of zinc in the cell thereby making it alkaline and preventing the virus from attaching to the cell and interfering with the RNAs inside”, explains Dr Wali, Senior Consultant, RML hospital.

Does Hydroxychloroquine have side-effects?

Though the World Health Organisation, India’s ICMR and few other entities have labelled warnings against the use of the drug, the guidelines for its usage are being relaxed seeing the surge in cases and efficacy of the drug in certain parts of the world.

According to ICMR’s revised advisory, the drug is not recommended for prophylaxis in children under 15 years of age and pregnancy and lactation. Apart from this, the drug rarely causes cardiovascular side effects such as cardiomyopathy and rhythm (heart rate) disorders.

“The drug is safe for usage. The world is using it and getting good recovery results. I think India must get even more liberal for the use of hydroxychloroquine. There are no major side-effects. But we do need to be careful with those who have a weak cardiovascular system or are prone to heart rhythm complications. The course is decided by the doctors after having performed the required tests”, says Dr Wali.

How much is the world using it?

The drug caught limelight when US President Donald Trump called it a “game-changer” in a tweet on 21st March 2020 also revealing about his consumption of the drug as a preventive measure against COVID-19. This was followed by news-pieces of studies and experiments regarding the medical response of HCQ drug from different parts of the world.

The drug was exported by India in large quantities in April 2020 and is duly being used for studies and treatments in the US, France, the UK, Brazil, Israel, Germany, Australia, the Gulf countries etc. ever since.

Reportedly, South America, Asia, Europe, Africa are already up with trials. testing people with HCQ drug. The drug is highly being used in the US by especially the frontline workers highly exposed to the risk of getting infected.

In Brazil, the guidelines for the usage of these anti-malarial drugs have been eased. France has allowed its doctors to begin the prescription, watching for the side-effects at the same time. The drug is also being used in Several middle-east countries where either they are using it for treatment or trials. Though India relaxed some restrictions for the use of hydroxychloroquine for COVID treatment in the new advisory, it may still go with keeping a low-profile on the drug.

4:33 PM : MHA to send a Central team soon

Centre reviews progress of relief & restoration work in West Bengal. Complete power connectivity, telecom service & drinking water supplies need to be restored on priority basis, says Cabinet Secretary. MHA to send a Central team soon to assess the damage.

4:11 PM : दिल्ली-ग़ाज़ियाबाद बॉर्डर सील करने का आदेश

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से एक बार फिर दिल्ली-ग़ाज़ियाबाद बॉर्डर सील करने का आदेश; अधिकृत इजाज़त होने पर ही दिल्ली से ग़ाज़ियाबाद आने दिया जाएगा।

लॉकडाउन-2 की तरह ही आवाजाही पर प्रतिबंध लागू होंगे; डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों को पास की आवश्यकता नहीं होगी; मीडियाकर्मियों को पहचान पत्र के आधार पर आने-जाने की इजाज़त होगी; ट्रकों और भारी वाहनों को बिना पास ग़ाज़ियाबाद में प्रवेश की इजाज़त होगी।

3:56 PM : New SOPs Issued for AIR Passengers

3:35 PM : 3,000 से अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का सफल परिचालन

3:11 PM : Vande Bharath Mission

Next phase of Vande Bharath Mission to start from May 26 to June 8. 57 flights have been declared as of now from Dubai and another 26 flights from Abu Dhabi.

2:47 PM : आरामदायक फेस मास्क

1:34 PM : Airindia flight lands at KBR Airport

1:22 PM : महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों को संक्रमण ज्यादा क्यों

1:22 PM : महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों को संक्रमण ज्यादा क्यों

1:12 PM : ICMR tested 30,33,591 samples so far

ICMR tested 30,33,591 samples so far. 610 laboratories across #India have been given approval to conduct the test for #COVID19 including 428 government and 182 private laboratories’ chains.

12:56 PM : Supreme Court on flights

12:33 PM : flights got canceled

12:01PM : सुप्रीम कोर्ट का आदेश

एयर इंडिया अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बुकिंग पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगले 10 दिनों तक मिडिल सीट बुक कर सकती है एयर इंडिया, 10 दिनों के बाद उसे बाम्बे हाईकोर्ट के उस आदेश का पालन करना होगा जिसमें कहा गया है कि यात्रा के दौरान बीच की एक सीट खाली छोड़नी होगी।

11:44 AM : Vande Bharat Mission

10:35 AM : Preference to North-East region

10:05 AM : Special Bulletin

10:01 AM : Latest figures in India

Latest figures in India as on 25 May, 8 AM: Active cases: 77,103 Cured/Discharged: 57,720 Migrated: 1 Deaths: 4,021

9:08 AM : VandeBharat

8:21 AM : What exactly is Hydroxychloroquine?

What exactly is Hydroxychloroquine, how does it work in treating COVID-19?

Large, randomized controlled trials are considered as the gold standard for clinical trials. This, however, could not have been done for a pandemic as severe as COVID-19 which needed immediate attention. When the earlier findings suggested that the drug ‘hydroxychloroquine’ possessed antiviral properties against SARS-CoV-2 (the virus that causes COVID-19), hospitals worldwide began using the drug for treating patients with COVID-19 infection. India, being the biggest manufacturer of hydroxychloroquine, ironically has not been much vocal about its unrestricted use.

Though ultra-restricted with the usage of these drugs initially, India’s medical research body ICMR has now issued a revised advisory on its usage. The new one recommends the use of hydroxychloroquine as a preventive medication for asymptomatic health workers on duty in non-COVID-19 hospitals, frontline staff for surveillance in containment zones and paramilitary/police personnel controlling and monitoring overall activities too.

The obscurity swirling around the effectiveness and usage-risks of hydroxychloroquine drug, the warnings by WHO against its use, then its endorsement by US President, followed by India exporting it to the US and 30 other countries including SAARC bring us to take an insight into what exactly it is, how does it work, does it have side-effects and how much is the world using it.

What exactly is hydroxychloroquine?

Hydroxychloroquine is a medication used in the treatment of malaria and certain inflammatory conditions. It is also widely used for the treatment of autoimmune diseases, such as lupus and rheumatoid arthritis. The antiviral effects of this drug were brought to the fore in the researches during and after the 2003 SARS-CoV-1 outbreak in China. Recent studies show that it has antiviral properties against the SARS-CoV-2 virus too.

How is Hydroxychloroquine being found effective in treating COVID-19?

The host cell has ACE-2 receptors on its surface which are prone to attachment with the virus. COVID-19 virus, on the other hand, has spike proteins on its outer surface through which it attaches to the cell. The hydroxychloroquine drug here interferes with the chemical environment and blocks the fusion of the virus with the host cell.

A Padma Shri Awardee, Dr Mohsin wali says Hydroxychloroquine is a zinc ionophore. It causes the ACE-2 receptors to reduce its binding capacity with the foreign virus. “The hydroxychloroquine drug increases the concentration of zinc in the cell thereby making it alkaline and preventing the virus from attaching to the cell and interfering with the RNAs inside”, explains Dr Wali, Senior Consultant, RML hospital.

Does Hydroxychloroquine have side-effects?

Though the World Health Organisation, India’s ICMR and few other entities have labelled warnings against the use of the drug, the guidelines for its usage are being relaxed seeing the surge in cases and efficacy of the drug in certain parts of the world.

According to ICMR’s revised advisory, the drug is not recommended for prophylaxis in children under 15 years of age and pregnancy and lactation. Apart from this, the drug rarely causes cardiovascular side effects such as cardiomyopathy and rhythm (heart rate) disorders.

“The drug is safe for usage. The world is using it and getting good recovery results. I think India must get even more liberal for the use of hydroxychloroquine. There are no major side-effects. But we do need to be careful with those who have a weak cardiovascular system or are prone to heart rhythm complications. The course is decided by the doctors after having performed the required tests”, says Dr Wali.

How much is the world using it?

The drug caught limelight when US President Donald Trump called it a “game-changer” in a tweet on 21st March 2020 also revealing about his consumption of the drug as a preventive measure against COVID-19. This was followed by news-pieces of studies and experiments regarding the medical response of HCQ drug from different parts of the world.

The drug was exported by India in large quantities in April 2020 and is duly being used for studies and treatments in the US, France, the UK, Brazil, Israel, Germany, Australia, the Gulf countries etc. ever since.

Reportedly, South America, Asia, Europe, Africa are already up with trials. testing people with HCQ drug. The drug is highly being used in the US by especially the frontline workers highly exposed to the risk of getting infected.

In Brazil, the guidelines for the usage of these anti-malarial drugs have been eased. France has allowed its doctors to begin the prescription, watching for the side-effects at the same time. The drug is also being used in Several middle-east countries where either they are using it for treatment or trials. Though India relaxed some restrictions for the use of hydroxychloroquine for COVID treatment in the new advisory, it may still go with keeping a low-profile on the drug.

8:03 AM : Domestic Flight operations begin

24 May 2020

6:03 PM : Covid Cases in India

54,440 people cured so far.

2657 patients cured (In last 24 hours)

Recovery rate is 41.28%

Total Confirmed cases is now 1,31,868.

4:44 PM : आयुर्वेद संस्थान का दौरा

3:59 PM : UP Govt withdraws the order

UP Govt withdraws the order that banned the use of mobile phones by patients in isolation wards of L-2 & L-3 dedicated #COVID19 hospitals.  The state govt had issued an order y’day banning use of mobile phones by patients in isolation wards of L-2 & L-3 #COVID19 hospitals.

1:44 PM : Railways to operationalise 2,600 more Trains

1:25 PM : प्रमुख पहल

12:55 PM : Vande Bharat Mission

12:34 PM : इंदौर पहुंचा एयर इंडिया का विशेष विमान

12:23 PM : Govet to sell Litchi through postal department

12:01 PM : Special Bulletin on COVID19

11:11 AM : First phase of Vande Bharat Mission

Since the first phase of Vande Bharat Mission flights from the United Kingdom started on 9th May, HCI London along with Air India in has worked round the clock to ensure smooth repatriation of stranded Indians.

10:23 AM : Cases in India

Latest figures as on 24 May, 8 AM:

Active cases: 73,560

Cured/Discharged: 54,440

Migrated: 1

Deaths: 3,867

9:55 AM : कश्मीर में दिखने लगे नए परिवर्तन

कश्मीर में दिखने लगे नए परिवर्तन, नई राजनितिक पहल के संकेत

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कहर से हिमालय की यह ख़ूबसूरत वादी जम्मू-कश्मीर भी अलग नहीं है। स्थानीय प्रशासन के लिए शहर से लेकर दुर्गम पहाड़ी इलाकों में लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाना और मजबूती से इन्फेक्शन को फैलने से रोकना एक बड़ी चुनौती है। नागरिक सुविधा बहाल करने में जम्मू कश्मीर ने सबसे बेहतर काम किया है। लॉकडाउन के बीच कश्मीर में कुछ बड़े सियासी बदलाव सामने आये हैं। यानी एक देश एक विधान का संकल्प भी इसी हफ्ते में पूरा हुआ है। वहीं सीमा पार से आतंकवाद। हालाँकि सरहद पार की साजिशें भी बदस्तूर जारी हैं। कई कीमती जानें गवाने के बाद सुरक्षावलों ने अलगाववाद और आतंकवाद पर जबरदस्त प्रहार किया है।

हाल ही में अलगाववादी लीडर असरफ सेहराई का बेटा जुनैद पिछले दिनों एक एनकाउटर में श्रीनगर में मारा गया। अबतक कोई बड़े अलगाववादी नेता के परिवार से आतंकवादी बनने का जोखिम नहीं लिया था। हिज़्बुल मुजाहिद्दीन के चीफ रियाज़ नायकु के बाद जुनैद वादी में सबसे खतरनाक आतंकवादी था, जो पिछले हफ्ते सुरक्षावलों के हाथों मारा गया। इन दोनों नौजवानों की बदौलत पाकिस्तान ने गुमराह नौजवानों को पिछले वर्षों में बंदूकें थमा दीं और दुनिया के सामने इन्हें लोकल मुजाहिद्दीन के तौर पर पेश किया।

अब कश्मीर बदल चुका है। स्थानीय लोगों की सत्ता में बढ़ी सीधी भागीदारी ने कश्मीर में सामंती सियासत को पूरी तरह से ख़ारिज किया है। जनाधार के रूप में कश्मीर के तमाम बड़े लीडर इस दौर में एक्सपोज़ हो चुके हैं। यह एहसास अब हुर्रियत लीडर्स को भी है, इसलिए पहली बार मौलवी फ़ारूक़ और प्रो लोन की वर्षी पर कश्मीर में पिछले दिनों कोई प्रदर्शन नहीं हुआ। लेकिन इन तमाम घटनाओं के बीच जम्मू कश्मीर ने अपने पुराने डोमिसाइल कानून में बड़े बदलाव को गजट में शामिल कर पिछले 74 साल के सामाजिक असमानता को ख़त्म कर दिया।

कश्मीर में मानवाधिकार की बड़ी-बड़ी बाते करने वालों ने कभी यह जानने की कोशिश नहीं की कि सैकड़ों वर्षों से कश्मीर में रहने वाले लोग, भारत पाकिस्तान विभाजन के बाद पाकिस्तान से आये शरणार्थी, कश्मीर से बहार बियाही गई बेटियां क्यों महज एक अस्थायी आर्टिकल 35A/370 के कारण कश्मीर में अपने नागरिक अधिकार से महरूम थे।

एक देश एक विधान एक निशान का संकल्प आर्टिकल 370 और 35A के खात्मे के साथ पूरा हुआ था। लेकिन डोमिसाइल कानून में संशोधन के बाद अब जम्मू कश्मीर में वर्षो से रह रहे हज़ारों पाकिस्तानी शरणार्थी, गोरखा फौजी, सफाई कर्मचारी, कश्मीर से बाहर शादी करने वाली महिलायें भारत की नागरिकता और अधिकार के साथ जम्मू कश्मीर के भी मानवाधिकार प्राप्त नागरिक बन गए हैं। यह संसद के आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद अंतिम प्रक्रिया मानी जा सकती है। जाहिर है जम्मू कश्मीर में नई राजनितिक पहल की भी शुरआत अब हो सकती है।

जम्मू कश्मीर के ग्रामीण इलाकों में पंचायती राज निज़ाम और बीडीसी के अस्तित्व में आने के साथ हालात में तेजी से बदलाव सामने आये थे। प्रशासन की बैक टू विलेज स्किम ने लोगों को सीधे हुकूमत से राबिता का मार्ग खोल दिया। शहरी इकाइयों में स्थानीय म्युनिसिपल प्रतिनिधियों ने भी इस कोरोना जैसे महामारी में स्थानीय प्रशासन का जबरदस्त साथ दिया है। जम्मू कश्मीर अकेला केंद्रशासित प्रदेश है, जहां प्रशासन ने पंचायत प्रतिनिधियों की बदौलत कोरोना पेशेंट के ट्रेसिंग और आइसोलेशन में सफलता पायी।

इस तरह पिछले एक साल में कश्मीर के हालात में काफी तबदीली आयी है। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सिलसीला अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन सुरक्षबलो की मुस्तैदी इन चुनौती को फीका कर दिया है। पिछले दिनों भारत सरकार ने आईटीबीपी की पंद्रह कंपनियों को जम्मू कश्मीर से हटाने का फैसला लिया है। कुछ दिनों पहले ऐसी ही एक पहल में 10 कंपनी सीएपीएफ को भी कश्मीर से वापस बुलाने की पहल की थी। जाहिर है पिछले साल अगस्त में जिन अतिरिक्त फोर्स का डेप्लॉयमेंट सरहदी इलाके में हुआ था, उन्हें हालत बदलने के साथ धीरे-धीरे वापस बुलाने का निर्णय लिया गया हो। जो भी हो जम्मू कश्मीर में लोकशाही आतंकवाद और अलगाववाद को पस्‍त कर सकती है और यह जम्मू कश्मीर के पंचायती राज निज़ाम ने करके दिखाया है। कश्मीर में तेजी से सामान्य हो रहे हालात यहां नए परिवर्तन और नई राजनितिक पहल के संकेत हैं।

9:45 AM : - AIIMS Raipur to now be part of clinical trial

All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Raipur to now be part of clinical trial going on at national level to check the efficacy of plasma therapy for treatment of COVID19 patients.

9:36 AM : - 75 lakh migrant labourers returned

8:32 AM : 2,600 more Shramik Special trains in next 10 days

8:01 AM : - Hunar Haat to re-open

Hunar Haat to re-open from September 25 with the theme ‘Local for Global’

The hallmark of Prime Minister Narendra Modi’s vision of ‘Self Reliant India’ will be visible on the ‘Hunar Haat’ as it is set to reopen from September 25 with the theme ‘Local for Global’.

“The platform for artists and craftsmen to showcase and market their handmade products– the Hunar Haat is set to re-open from September 25,” said Minority Affairs Minister Mukhtar Abbas Naqvi.

With the objective of providing employment through imparting skills and expertise to artisans belonging to the minority communities of the country, the Hunar Haat exhibitions are organized under the USTTAD (Upgrading the Skills & Training in Traditional Arts/Crafts for Development) scheme of the Ministry of Minority Affairs .

Hunar Haat has provided employment and employment opportunities to more than 5 lakh Indian artisans, craftsmen, culinary experts, and other people associated with them in the last 5 years. It has become popular among people. It provides market and opportunity to master artisans and craftsmen from remote areas of the country and has become a credible brand of rare exquisite indigenous handmade products.

Lakhs of artisans, craftspeople have been provided with employment and employment opportunities through more than two dozen ‘Hunar Haat’ organized across the country so far.

As per the USTTAD guidelines, the trainees under the USTTAD scheme will be from minority community (viz. Muslims, Christians, Sikhs, Buddhists, Parsis, and Jains). However, about 25% of the beneficiaries could also be from other community who belong to the BPL (below poverty line) families.

Hunar Haat adopting the market innovation: From this year the plans are underway to sell the Hunar Haat products online as well.

The ministry has already started the process to register artisans and their indigenous products on GeM (government e-marketplace).

Also, several export promotion councils have shown interest to provide international markets at a large scale for handmade indigenous products of these artisans and craftspeople.

The Hunar Craft showcases the brilliance of Indian artisans: Indian exquisite pieces of handicraft and handloom work like Makrana Marble products, Bandhej from Sikar, Mojri from Rajasthan, Telangana’s Banjara embroidery, handmade locks, door handles along with Phool Patti works from Aligarh, Cocoon decorated products from Nagaland, etc have been the major attractions in the previous Hunar Haats which also have a high potential for exports.

Special arrangements in view of corona pandemic: The minority ministry has also assured that social distancing, hygiene, sanitization and use of masks would be ensured at ‘Hunar Haat.

There will be a special ‘jaan bhi, jahaan bhi’ pavilion to create health awareness among the people with the theme of “Say no to panic, yes to precautions”.

The last Hunar Haat was held in the end of February to March 8 in Ranchi after which it was closed due to the corona pandemic.

The ministry is planning to ensure comparatively larger participation for artisans from this year.

Prime Minister Narendra Modi, during his surprise visit to ‘Hunar Haat’ organised at the India Gate in February, had encouraged and lauded indigenous handmade products of artisans.

It is planned to organize Hunar Haat in the coming days in various parts of the country: Chandigarh, Delhi, Allahabad, Bhopal, Jaipur, Hyderabad, Mumbai, Gurgaon, Bengaluru, Chennai, Kolkata, Dehradun, Patna, Nagpur, Raipur, Puducherry, Amritsar, Jammu, Shimla, Goa and Lucknow, among other places.

23 May 2020

8:36 PM : - वैक्सीन को लेकर शोध

8:02 PM : आईसीएमआर की सलाह

आईसीएमआर ने कहा

  • कोरोनावायरस के डर को अपने दिमाग पर हावी न होने दें, इससे बचने के लिए सावधानी बरतना जरुरी
  • भारत में अभी एक संक्रमित व्यक्ति 1.5-2 व्यक्तियों को संक्रमित कर रहा है

7:04 PM : Abu Dhabi-Kannur flight

6:23 PM : Rs. 1.32 crore to PM-CARES Fund

5:39 PM : essential medicine supplie

1:56 PM : - दिव्यांग बना रहे फेस शील्ड

कोरोना योद्धाओं को सुरक्षित रखने के लिए दिव्यांग बना रहे फेस शील्ड

देश के अस्‍पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्‍टरों व स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों और फ्रंट‍ियर के रूप में खड़े पुलिसकर्मियों के लिए हर कोई कुछ न कुछ करने के लिए आगे आ रहा है। कोई स्‍वयं सेवी संगठने से जुड़ा है, तो कोई खुद समूह बना कर लोगों की सेवा में जुटा है। इन्‍हीं के बीच एक दल है दिव्‍यांगों का, जो कोरोना वॉरियर्स के लिए फेस शील्‍ड बना रहा है। खास बात यह है कि ये फेस शील्‍ड फ्रंट लाइन में खड़े कोरोना योद्धाओं को नि:शुल्‍क बांट रहे हैं। और तो और दिव्‍यांगों के इस दल में कोई करगिल वॉर का हीरो है तो कोई प्राइवेट कंपनी का मुलाजिम। हर किसी के दिल में डॉक्‍टरों के लिए कुछ करने की चाह है।

हम बात कर रहे हैं देहरादून की जहां एक दिव्यागों का दल है। जो नौटियाल कृत्रिम अंग केंद्र में भारी तादाद में मास्क और फेश शील्ड बनाकर तैयार कर रहा है। ये मास्‍क और फेस शील्‍ड कोरोना वॉरियर्स को भेजे जा रहे हैं।

नौटियाल कृत्रिम अंग केंद्र के डॉ. विजय कुमार नौटियाल के मुताबिक कई दिव्यांगों ने मिलकर एक टीम बनाई है। जिसमें सभी मिलकर फेश शील्ड मास्क बना रहे हैं और कोरोना योद्धाओं जिनमें पुलिस, डॉक्टर, मीडिया जैसे तमाम लोगों को निशुल्क बांट रहे हैं।

दिव्यांगों का कहना है कि उन्हें कोरोना योद्धाओं की मदद के लिए फेश शील्ड ज्यादा से ज्यादा बने, इसके लिए सुबह से शाम तक काम करते हैं। देहरादून के जीआईसी प्रवक्ता विशाल पंचोली ने कहा कि वायरस के बढ़ते मामले के बीच कोरोना योद्धाओं के ऊपर समाज को सुरक्षित रखने की बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है। ऐसे में हमारे कोरोना योद्धा वायरस से सुरक्षित रहें इसलिए विजय कुमार नौटियाल के नेतृत्व में फेश शील्ड बनाने का निर्णय लिया गया। जिससे अगर कहीं वो संक्रमित के संपर्क में आएं तो संक्रमण से बच सकें।

इस दल में कई दिव्यांग बड़े-बड़े ओहदे पर हैं, लेकिन महामारी के दौर में समय निकाल कर फेश शील्ड बना रहे हैं। इस बारे में करगिल वॉर के हीरो राजेंद्र सिंह तंवर कहते हैं कि हम सस्ता टिकाऊ और दोबारा प्रयोग किये जा सकने वाले फेस मास्क और फेस शील्ड बना रहे हैं।

आपको जान कर हैरानी होगी ये दिव्यांगजन कई बार केदारनाथ, हेमकुंड साहिब जैसे कई साहसिक पैदल यात्राओं की चुनौतियों को पार चुके हैं लेकिन इस बार इनका मकसद काफी बड़ा है, जो कोई कीर्तिमन स्‍थापित करने के लिए नहीं बल्कि लोगों की जान बचाने के लिए है।

1:29 PM : - नेशनल टेस्टिंग अभ्यास ऐप डाउनलोड

  • 72 घंटे से भी कम समय में 2,00,000 से भी ज्यादा छात्रों ने नेशनल टेस्टिंग अभ्यास ऐप डाउनलोड किया
  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा निर्मित नेशनल टेस्टिंग अभ्यास ऐप जेईई (मेन) और नीट की तैयारी कर रहे छात्रों में काफी लोकप्रिय हो गया है।

1:22 PM : Dubai-TVM flight

11:32 AM : खाने की लिए स्टेशनों पर खुलेंगे फूड प्लाजा काउंटर

खाने की लिए स्टेशनों पर खुलेंगे फूड प्लाजा काउंटर, लेकिन रखी गई है यह शर्त

थमी हुई जिंदगी को धीरे-धीरे पटरी पर लाने की शुरूआत हो गई है। लॉकडाउन में ढील के बाद अब 100 जोड़ी ट्रेनें एक जून से देश के कई हिस्सों तक दौड़ने लगेंगी। ट्रेने नए दिशा-निर्देशों के साथ ही चलेंगी। इसके लिए रेलवे की ओर से गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। 100 जोड़ी ट्रेनों में एक्सप्रेस, जन, शताब्दी सहित कई लंबी दूरी की ट्रेनें शामिल की गई हैं। इसके अलावा स्टेशनों पर भी अब लोगों को खाने-पीने के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि रेलवे ने कुछ शर्तों के साथ फूड प्लाजा जैसे काउंटर खोलने की अनुमति दे दी है।

आकाशवाणी से बातचीत में रेलवे के कार्यकारी निदेशक राजेश बाजपेयी ने बताया पहले कुछ ट्रेनों में पहले से ही किराया ले लिया जाता था और यात्रियों को खाना मुहैया कराया जाता था, लेकिन अब इस तरह की व्यवस्था खत्म कर दी गई है। लोगों को घर से खाना लाने को कहा गया है। अगर कोई नहीं लाता तो ट्रेन में पैक्ड फूड, पानी की बोतल आदि की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा रेलवे ने स्टेशन पर फूड स्टॉल या फूड प्लाजा खोलने का निर्णय लिया है, लेकिन एक शर्त है कि कोई भी यात्री वहां पर बैठ कर खाना नहीं खा सकता। वैसे घर से खाना और पानी लेकर आएंगे तो ज्यादा सुरक्षित है। इसके अलावा कुछ स्टेशन पर कुछ बुक स्टॉल और मेडिकल के काउंटर भी खोलने की अनुमति है।

सीएससी पर जाकर करा सकते हैं टिकट बुकिंग

रलवे यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव कोशिश में लगी हुआ है जिससे उन्हें लंबी यात्रा में किसी तरह की परेशानी न हो। कई बार कुछ लोगों को ऑनलाइन आईआरसीटीसी के जरिए टिकट बुकिंग में परेशानी हो रही थी। ऐसे में लोगों के लिए देश भर में मौजूद 1 लाख 70 हजार सीएससी यानी कॉमन सर्विस सेंटर से भी बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। कोई भी व्‍यक्ति कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ई-टिकट बुक करवा सकता है।

सभी ट्रेन नंबर के आगे लगाया गया जिरो

ये सभी ट्रेने अभी नए नियमों के अनुसार चल रही हैं इसलिए कुछ लोग ट्रेन के नंबर को लेकर परेशान न हों क्योंकि जो ट्रेनें पहले चलती थीं, वही ट्रेनें हैं और उन्हीं नंबरों से चल रही हैं। सिर्फ ट्रेन के नंबरों के आगे जीरो लगा दिया गया है। हालाकि कार्यकारी निदेशक ने साफ किया कि जो दिव्यांग और मरीज हैं उनके लिए दी जाने वाली विशेष छूट बहाल है। लेकिन छूट के लिए एक बार स्टेशन के काउंटर पर आकर कागज या जो भी दस्तावेज हैं उन्हें दिखाना होगा। जिन ट्रेनों में विकलांगों के लिए कोच पहले से मौदूज के तो वो वैसे ही रहेंगे।

जनरल डिब्बों में भी होगी बुकिंग

जैसा की सभी जानते हैं अब ट्रेने में वही लोग चढ़ सकेंगे जिनके पास कंफर्म टिकट होगा चाहे वो स्पेशल ट्रेनें हो या फिर श्रमिक स्पेशल ट्रेनें। क्योंकि अब जनरल में भी बुकिंग की सुविधा कर दी गई है। राजेश बाजपेयी ने बताया कि वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है। जनरल डिब्बों में भीड़ को कम करने के लिए सीटिंग रिजर्वेशन की व्यवस्था की गई है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे। अब ट्रेनों के जनरल डिब्बों में जितनी सीटें होंगी, उतने लोग ही जाएंगे। अभी जनरल डिब्बों में आईआरसीटीसी के जरिए ही ऑनलाइन बुकिंग होगी। आने वाले दिनों में काउंटर खुलेगा तो वहां से आप टिकट बुक करा सकेंगे।

क्या है आरएसी की व्यवस्था

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वेटिंग की जगह आरएसी की सुविध की गई है। दरअसल आरएसी का मतलब रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन होता है। जो लोग कंफर्म टिकट आखिरी क्षण पर कैंसिल कराते हैं, उन टिकटों को रिज़र्व रखा जाता है। इन टिकटों पर पहले कुछ वेटिंग लिस्ट के लोग भी सवार हो जाते थे, क्योंकि ऐसे वेटिंग लिस्ट वाले लोगों को बाद में टिकट दे दिया जाता था, लेकिन रेलवे अब इस बात पर ध्यान दे रहा है कि वेटिंग लिस्ट का कोई भी व्यक्ति यात्रा नहीं कर सके। अब जब वेट लिस्ट बंद है तो आरएसी वाले लोगों को रखा गया है, ताकि अगर आखिरी क्षण में टिकट कैंसिल होता है तो उन्हें आसानी से सीट मिल सके।

आपको बता दें कि स्टेशन पर पहुंचने के लिए मास्क जरूरी है। स्टेशन पर 90 मिनट पहले पहुंचना है, ताकि हेल्थ चेकअप हो सके। जो 15 जोड़ी राजधानी स्पेशल ट्रेनें हैं, उनकी एडवांस बुकिंग 7 दिन की है। एक जून से जो ट्रेनें चलने वाली हैं, उनकी एडवांस बुकिंग एक महीने तक की रखी गई है।

10:41 AM : 28,34,798 tests conducted

A total of 28,34,798 samples have been tested as on 23 May 2020, 9 AM
IST. Number of samples tested in 24 hours 1,15,364: ICMR

10:32 AM : Class 10 and 12 exams

Council for the Indian School Certificate Examinations, CISCE has announced that it will conduct pending Class 10 and 12 exams, which were postponed due to the Corona virus-induced nationwide #lockdown from 1st to 14th of July.

10:22 AM : Latest figures in India

Latest figures in India as on 23 May, 8 AM: Active cases: 69,597 Cured/Discharged: 51,783 Migrated: 1 Deaths: 3,720

10:14 AM : Health Ministry issued revised advisory for use of Hydroxychloroquine

10:05 AM : गुजरात में ऑड ईवन फॉर्मूला

गुजरात में लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान जनजीवन को सामान्य बनाने के लिए सरकार ने कुछ और छूटों की घोषणा की है। आवश्यक सामग्री वितरित करने वाली दुकानों पर ऑड-ईवन फार्मूला नहीं लागू होगा। राजमार्गों पर पेट्रोल पंप चौबीसों घंटे खुले रहेंगे।

9:55 AM : US records another 1,260 deaths

9:49 AM : एम्स के डॉक्टर की सलाह

8:30 AM : EXCLUSIVE Interview with FM @nsitharaman

22 May 2020

4:50 PM : India ramped up our health infrastructure

4:43 PM : 51,000 मृत्यु टली

सेवानिवृत्त वैज्ञानिकों सहित कुछ स्वतंत्र विशेषज्ञों की गणनानुसार लॉकडाउन के कारण तकरीबन 15.9 लाख मामले और 51,000 मृत्यु टली हैं

पब्लिक हेल्‍थ फेडरेशन ऑफ इंडिया के अनुसार लॉकडाउन से लगभग 78,000 लोगों की जान बचाई गई है

4:31 PM : भारत में कोविड केस

48,534 मरीज़ #COVID19 से स्वस्थ्य हुए
66,330 मरीज़ अभी सक्रिय हैं
3,334 मरीज़ पिछले 24 घंटों में ठीक हुए
रिकवरी रेट 41% हुआ
मामलों में मृत्यु दर 3.02%

3:45 PM : IN CONVERSATION (Part -2) with Dr. K V Subramanian , Chief Economic Adviser, Govt. of India

3:32 PM : RBI reduces Repo rate

RBI reduces Repo rate, to continue accommodative stance to revive growth

Monetary Policy Committee (MPC) of RBI today reduced repo rate by 40 basis points to 4.0 percent; infusing fresh liquidity into the economy. Reducing repo rate will facilitate the flow of funds at affordable rates and revive competitive spirits.

Considering the global and domestic economic situation, the MPC also decided to continue with the accommodative stance as long as it is necessary to revive growth and mitigate the impact of COVID-19 on the economy, while ensuring that inflation remains within the amenable limits.

Repo rate is the rate at which RBI lends short term money to banks.

Assessing the future outlook, RBI said that economic activity other than agriculture is likely to remain subdued in Q1 and Q2 of FY 2020-21 due to lockdown, social distancing measures and temporary shortage of labour. However, recovery in economic activity is expected to begin in Q3 and gain momentum in Q4 as supply lines are gradually restored to normalcy and demand gradually revives.

2:32 PM : Ground report on pharma production in Uttarakhand

2:16 PM : Two Bengaluru sisters donate savings to fight COVID-19

12:56 PM : RBI took key decisions today

12:44 PM : NBA-UNDP ‘Biodiversity Samrakshan Internship Programme’

12:29 PM : 150 passengers to be onboard the first flight from Dubai to Srinagar

12:15 PM : लोकल से ग्लोबल की ओर खादी

लोकल से ग्लोबल की ओर चल पड़ा खादी मास्क

कोरोना वायरस ने जब भरत में दस्तक दी, तब एन95 मास्क की कमी सी पड़ने लगी। तभी एक तरफ जहां कंपनियों ने एन95 मास्‍क का उत्पादन बढ़ाना शुरू कर दिया, वहीं देश के लगभग हर राज्य में कॉटन कपड़े के मास्‍क बनने शुरू हो गए। इसी बीच कई राज्यों में खादी के मास्क बनाने का काम भी शुरू हुआ। देखते ही देखते खादी मास्क का चलन पूरे देश में बढ़ गया। अब यही खादी मास्क लोकल से ग्लोबल की ओर चल पड़ा है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा सभी प्रकार के गैर-चिकित्सा/ गैर-सर्जिकल मास्क के निर्यात पर प्रतिबंध हटा लिए जाने के बाद, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) अब विदेशों में खादी कॉटन और रेशम फेस मास्क के निर्यात की संभावनाओं का पता लगा रहा है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की ओर से इस संदर्भ में 16 मई को अधिसूचना जारी कर दी गई है।

यह कदम, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “आत्मनिर्भर भारत अभियान” को ध्यान में रखते हुए “स्थानीय से वैश्विक” आह्वान के कुछ दिनों बाद उठाया गया है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान फेस मास्क की अत्यधिक मांग को ध्यान में रखते हुए, केवीआईसी ने क्रमशः दो स्तरीय और तीन स्तरीय कॉटन के साथ-साथ सिल्क फेस मास्क को विकसित किया है, जो पुरुषों के लिए दो रंगों में और महिलाओं के लिए कई रंगों में उपलब्ध है।

क्यों खास है खादी मास्क

खादी का फेस मास्क बनाने में डबल ट्विस्टेड खादी कपड़े का उपयोग किया जाता है। यह नमी की मात्रा को अंदर तक बनाए रखने में मददगार साबित होता है और हवा को अंदर जाने देने के लिए एक आसान मार्ग प्रदान करता है। यानी इसे पहनने पर सांस लेने में दिक्कत नहीं होती। इन मास्क को जो बात विशेष रूप से खास बनाती है वह हाथ से बुने हुए कॉटन और सिल्क के कपड़े हैं। कॉटन एक मैकेनिकल अवरोधक के रूप में जबकि रेशम एक इलेक्ट्रोस्टैटिक अवरोधक के रूप में काम करता है। ये मास्क लंबाई में 7 इंच और चौड़ाई में 9 इंच के होते हैं, जिनकी तीन लेयर होती हैं। यह 70 प्रतिशत तक नमी को अंदर रखता है और इसे बार-बार धुल कर पहन सकते हैं।

8 लाख फेस मास्क की आपूर्ति

अब तक केवीआईसी को 8 लाख फेस मास्क की आपूर्ति के ऑर्डर प्राप्त हो चुके हैं और लॉकडाउन अवधि के दौरान 6 लाख से ज्यादा फेस मास्क की आपूर्ति की जा चुकी है। केवीआईसी को राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्र सरकार के मंत्रालयों, जम्मू-कश्मीर सरकार से ऑर्डर प्राप्त हुए हैं और आम नागरिकों द्वारा ईमेल के माध्यम से ऑर्डर मिले हैं। फेस मास्क की बिक्री करने के अलावा, पूरे देश में खादी संस्थानों द्वारा जिला प्राधिकरणों को 7.5 लाख से ज्यादा खादी के फेस मास्क मुफ्त में बांटे गए हैं। केवीआईसी के करीब 2400 खादी संस्‍थान हैं, जो देश भर में करीब 12 लाख मास्‍क की सप्‍लाई करेंगे।

केवीआईसी की योजना दुबई, अमेरिका, मॉरीशस और कई यूरोपीय और मध्य पूर्व देशों में खादी फेस मास्क की आपूर्ति करने की है, जहां पर पिछले कुछ वर्षों में खादी की लोकप्रियता काफी बढ़ी है। केवीआईसी की योजना इन देशों में भारतीय दूतावासों के माध्यम से खादी फेस मास्क बिक्री करने की है।

केवीआईसी के चेयरमैन, विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि खादी फेस मास्क का निर्यात, ‘स्थानीय से वैश्विक’ होने का सबसे बढ़िया उदाहरण है। सक्सेना ने कहा, “प्रधानमंत्री की अपील के बाद हाल के वर्षों में खादी के कपड़े और अन्य उत्पादों की लोकप्रियता पूरी दुनिया में काफी बढ़ी है। खादी फेस मास्क के निर्यात से उत्पादन में गतिशीलता आएगी और अंतत भारत में कारीगरों के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।” सक्सेना ने यह भी कहा कि, “फेस मास्क कोरोना महामारी से निपटने के लिए सबसे महत्वपूर्ण उपकरणों में से एक है। खादी फैब्रिक से तैयार ये डबल ट्विस्टेड मास्क न केवल गुणवत्ता और मांग के पैमाने पर खरे उतरते हैं बल्कि वे लागत प्रभावी, सांस लेने में उपयुक्त, धोने योग्य, पुन: उपयोग करने योग्य और बायो-डिग्रेडेबल हैं।”

और कहां-कहां बन रहे हैं खादी के मास्‍क

बिहार के शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल में बंद कैदी खादी के मास्‍क बनाने का कार्य कर रहे हैं। वहीं बिहार के ही समस्‍तीपुर जेल में भी खादी के मास्‍क बनाये जा रहे हैं। अमृतसर जेल में 3 हजार कैदी इस काम में जुटे हुए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश की लखनऊ, नोएडा, मुरादाबाद समेत कई जेलों में कैदी खादी के मास्‍क बना रहे हैं।

कोविड महामारी फैलने पर जब मास्‍क की कमी पड़ी तो उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में खादी के मास्‍क बनाने का आदेश दिया। इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग को सात लाख मीटर खादी कपड़ा मुहैया कराया गया। ये मास्‍क उत्तर प्रदेश के शहरी गरीबों और ग्रामीण इलाकों में मुफ्त बांटे जा रहे हैं।

11:45 AM : HRD Minister says

11:29 AM: Migrant Workers reaches home

Till yesterday, railway carried 30.96 Lakh migrant workers in 2317 Shramik Special Trains Yesterday, Indian Railways ran 269 such trains : Piyush Goyal

11:23 AM : बोर्ड परीक्षा कराने को लॉकडाउन से छूट

11:14 AM : Air India to start domestic flight bookings

11:01 AM : घर में ही बना डाली जैविक खाद

लॉकडाउन: घर में ही बना डाली जैविक खाद

कहते हैं जरूरतें अपना रास्‍ता खुद बना लेती हैं। लॉकडाउन के दौरान कुछ ऐसा ही महाराष्‍ट्र के अकोला में हुआ जब एक किसान खाद लेने के लिए केंद्र तक नहीं जा पाया। किसान ने अपने ही घर पर खाद बना डाली। खाद भी ऐसी जो पूर्ण रूप से जैविक है और उसमें 17 पोषक तत्‍व मौजूद हैं। खास बात यह है कि इस खाद के लिए उन्‍हें एक पैसा खर्च नहीं करना पड़ा।

यह अनोखी पहल अकोला के किसान भास्‍कर राव खवाले ने की। उन्‍हें इस खाद को बनाने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ी और वो लॉकडाउन का पालन करते रहे। उन्‍होंने दुधारी जानवरों के बाड़े में नीम की पत्तियां डाल दीं। इससे नीम की पत्तियां पेस्‍ट बनकर गोबर और गोमूत्र में मिल गईं। यही नहीं उन्‍होंने बाकी पेड़ों की सूखी पत्तियों को भी इसमें डाल दिया। गाय-भैंसों के गोबर के बीच ये पत्तियां कई दिन तक पड़ी रहीं और देखते ही देखते नीम खाद के पेस्‍ट के रूप में तैयार हो गईं।

भास्‍कर राव बताते हैं कि गांव में आम तौर पर लोग सूखी पत्तियां जला देते हैं, लेकिन हमने लॉकडाउन के दौरान इस पहल के साथ इसे गोबर में डाल दिया और खाद तैयार हो गई। यह जैविक खाद संतरे, नीबू, प्याज, हल्‍दी, आदि की फसलों में बहुत कारगर साबित होती हैं। इसमें नाइट्रोजन और फॉसफोरस समेत 18 तत्‍व पाये जाते हैं। इससे कृषि उत्‍पादन बढ़ने की उम्‍मीद जताई जा रही है। भास्‍कर राव कहते हैं कि वो अपने इस कार्य से बेहद संतुष्‍ट हैं।

10:35 AM : Shaktikanta Das Says

  • Domestic economy impacted severely by #COVID19; demand has plunged in many sectors; biggest blow has been on private consumption
  • MPC is of the view that headline inflation may be firm in first half; growth outlook looks grim; second half may be better; growth rate in 2020-21 would remain in negative territory
  • Macro-economic impact is severe than expected

10:29 AM : 3-month moratorium on loan extended

10:29 AM : RBI Governor Shaktikant Das addresses media

21 May 2020

3:45 PM : Flight routes have been classified into 7

2:16 PM : Norms to be followed while boarding the Aircraft.

2:11 PM : रेलवे जारी करेगा नए दिशा-निर्देश

गृह मंत्रालय के एसओपी के आधार पर रेलवे जारी करेगा नए दिशा-निर्देश

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से श्रमिकों को जल्द से जल्द घर पहुंचाने के लिए सरकार ने कई फैसले लिए हैं, साथ ही रेलवे भी आने वाले दिनों में एक दिन में 300 के करीब ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। हांलाकि इस बीच कई लोग रजिस्ट्रेशन कराने और आधार कार्ड न होने की वजह से टिकट नहीं मिलने से काफी परेशान हैं। रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक के अनुसार अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं है तो वह नोडल अधिकारी से संपर्क कर सकता है। उन्‍होंने बताया कि हालाकि गृह मंत्रालय के एसओपी के आधार पर रेलवे भी नये दिशा-निर्देश जारी करेगा।

आकाशवाणी से बातचीत में कार्यकारी निदेशक ने कहा कि कई श्रमिकों के उनके परिवार में जिनके पास आधार कार्ड नहीं है उनकी पेरशानी पर रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक ने कहा कि अगर आधार कार्ड नहीं है तो परेशान न हों। अपने राज्य के नोडल अधिकारी से बात करें, वे कोई उपाय बताएंगे या परिवार में किसी के पास आधार कार्ड है तो उससे आपका रजिस्ट्रेशन हो सकता है।

नए दिशा-निर्देशों के जरिये ट्रेनों के संचालन में देरी को खत्म किया जाएगा, ताकि रेलवे जल्द से जल्द ट्रेन उपलब्ध करा कर श्रमिकों को उनके राज्य भेज सके। पहले जिन ट्रेनों को भेजने के लिए राज्यों से सहमति की आवश्यकता होती थी, उसमें देरी होती थी, लेकिन अब नहीं होगी। श्रमिकों को जल्द से जल्द उनके गृह राज्यों में पहुंचाया जाएगा।

आने वाले दिनों में श्रमिकों को भेजने के लिए रेलवे की तैयारियों के बारे में कार्यकारी निदेशक ने बताया कि एक मई से अब तक करीब 20 लाख लोगों को उनके गंतव्य तक ले जाया गया है। एक दिन में लगभग 180 ट्रेनें चल रही हैं, लेकिन रेल मंत्रालय एक दिन में 300 तक की ट्रेनों को चलाने की योजना बना रहा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग घर जा सकें। इसलिए नॉन एसी की अन्य ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर विचार हो रहा है।

वहीं इसके अलावा बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए विशेष छूट की व्यवस्था की गई है। इसके कंसेशन के लिए कई जरूरी कागज चेक करना होता है, इसलिए जहां से ट्रेन चल रही है या जहां भी ट्रेनों का स्टॉपेज है, वहां पर कुछ काउंटर खोले गए हैं। वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया है। वहां आकर लोग अपना छूट ले सकते हैं।

2:09 PM : Guidelines to be followed by passengers inside the Aircraft.

1:32 PM : Defence Minister Rajnath Singh speaks on challenges posed by COVID-19

12:33 PM : Prakash Javdekar to talk to all community radios

11:35 AM : COVID19 recovery rate

11:35 AM : COVID19 recovery rate

11:01 AM : कॉयर जियो टेक्सटाइल्स से सड़क निर्माण

कॉयर जियो टेक्सटाइल्स से सड़क निर्माण को मंजूरी, पहली बार केरल में हुआ था ट्रायल

देश के ग्रामीण इलाकों में कॉयर जियो टेक्सटाइल्स का इस्तेमाल कर सड़क निर्माण कार्य को केंद्र सरकार ने बुधवार को मंजूरी दी। इसके साथ ही सात राज्यों के ग्रामीण इलाकों में सड़क निर्माण का कार्य जल्‍द शुरू हो जाएगा। आपको बता दें कि इस संबंध में राष्‍ट्रीय ग्रामीण अवसंरचना विकास एजेंसी ने इन सभी राज्यों को पिछले महीने पत्र लिखा था, जिसमें सभी राज्यों से उन गांवों के नाम भेजने को कहा गया है, जहां-जहां इस नई तकनीक से सड़क निर्माण होना है। इस नई तकनीक से सड़क बनाने का कार्य पीएमजीएसवाई-III के तहत किया जाएगा।

सड़क निर्माण के लिए पीएमजीएसवाई की नई प्रौद्योगिकी दिशा-निर्देशों के अनुसार, प्रस्तावों के प्रत्येक बैच के सडकों की कुल लम्बाई के 15 प्रतिशत में नई प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके निर्माण किया जाना है। इनमें से 5 प्रतिशत सड़कों का निर्माण आईआरसी मान्यता प्राप्त प्रौद्योगिकी का उपयोग करके किया जाना है। आईआरसी ने अब ग्रामीण सड़क निर्माण के लिए कॉयर जियो टेक्सटाइल्स को मान्यता दी है। 7 राज्यों में कॉयर जियो टेक्सटाइल्स का उपयोग करके 1674 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसमें एक करोड़ वर्ग मीटर कॉयर जियो-टेक्सटाइल्स की आवश्यकता होगी। इसकी अनुमानित लागत 70 करोड़ रुपए है।

क्या है जियो टेक्सटाइल्‍स रोड

कॉयर जियो टेक्सटाइल्स एक पारगम्य फैब्रिक है तथा प्राकृतिक, मजबूत, अत्यधिक टिकाऊ, टूट-फूट, मोड़ एवं नमी प्रतिरोधी है। इस पर सूक्ष्मजीव (माइक्रोबियल) हमला नहीं कर पाते हैं। ग्रामीण सड़क निर्माण के लिए एक अच्छी सामग्री के रूप में स्वीकार किया गया है। इसमें जियो-सिंथेसिस के माध्‍यम से सड़कों का निर्माण दुनिया के कई हिस्सों में किया जाता है, लेकिन कॉयल जियोटेक्सटाइल्‍स का प्रयोग बहुत कम जगहों पर किया जाता है। इस तकनीक से बनने वाली सड़क की लागत काफी कम होती है। यह सड़क लंबे समय तक बनी रहती है। पार्किंग स्थल बनाने में या छोटी सड़कें बनाने में इसका प्रयोग किया जा सकता है।

पहली बार कहां बनी कॉयर की सड़क

इस तकनीकी का प्रयोग सबसे पहले फ्री ट्रायल के रूप में केरल के कोन्‍नी स्थित राजीव गांधी इंनडोर स्टेडियम में किया गया था। इस परियोजना के अंतर्गत कोन्नी-पूनकावु मेन रोड से लेकर राजीव गांधी इनडोर स्‍टेडियम के खुले मैदान तक 6.5 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया गया। इसकी लंबाई करीब 50 मीटर है। इसमें 740 जीएसएम कॉयर जियोटेक्सटाइल्‍स का प्रयोग किया गया।

किस राज्य में कितने किलोमीटर लंबी सड़कें बनेंगी

ओडिशा – 470 किलोमीटर
तमिलनाडु – 369 किलोमीटर
महाराष्ट्र – 328 किलोमीटर
आंध्र प्रदेश – 164 किलोमीटर
गुजरात – 151 किलोमीटर
तेलंगाना – 121 किलोमीटर
केरल – 71 किलोमीटर

इस प्रस्‍ताव पर केन्द्रीय एमएसएमई और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण बात है क्योंकि हम अब कॉयर जियो टेक्सटाइलकासड़क निर्माण में उपयोग कर सकते हैं। इस निर्णय से कॉयर उद्योग को विशेष रूप से कोविड-19 महामारी के इस कठिन समय में बढ़ावा मिलेगा।

10:59 AM : ICMR tested 26,15,920 samples

10:17 AM : JEE (Main) 2020

10:02 AM : Special Bulletin on #COVID19

9:44 AM : देशभर में अब तक कोविड-19 के कुल मामले

9:29 AM : Amended guidelines

8:00 AM : आतंकवाद विरोधी दिवस

आतंकवाद विरोधी दिवस : मानवता का संदेश और युवाओं को जागरूक करने की लेते हैं प्रतिज्ञा

सही कहा गया है कि “आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं है। वे केवल तबाही की भाषा समझते हैं” और उनके खात्में के लिए मानवता का एक साथ आना बहुत जरूरी है। इसलिए हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। आतंकवाद विरोधी दिवस शांति और मानवता का संदेश देने और लोगों में एकता को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। देश में कई आतंकी हमले हुए जिन्‍हें कभी भूला नहीं जा सकता। मुंबई पर 26/11 का हमला हो या दिल्ली में संसद पर हमला, पठान कोट हो या फिर पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हमला, ये वो हमले हैं, जो कभी भूलाये नहीं जा सकते। इसलिए आतंकवाद विरोधी दिवस मानवता के साथ एकजुटता दिखाता है। यह दिवस 21 मई को इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि आज ही के दिन देश ने पूर्व प्रधानमंत्री स्‍वर्गीय राजीव गांधी को एक सुसाइड अटैक में खोया था।

आंतकवाद विरोधी दिवस की शपथ

हर साल इस दिन सभी सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों और अन्य सार्वजनिक संस्थानों आदि में आतंकवाद विरोधी प्रतिज्ञा ली जाती है। यह प्रतिज्ञा है: “हम, भारत के लोग हमारे देश की अहिंसा और सहनशीलता की परंपरा में विश्वास कायम करते हुए, अपनी शक्ति सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने के लिए करेंगे। हम शांति बनाए रखने और इसे बढ़ावा देने की प्रतिज्ञा करते हैं। सामाजिक सद्भाव, और सभी साथी मनुष्यों के बीच समझ कायम रखने और मानव जीवन और मूल्यों को खतरे में डालने वाली ताकतों से लड़ने की शपथ लेते हैं।”

21 मई को क्यों मनाया जाता

21 मई, 1991 को भारत के सातवें प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। चेन्नई में एक चुनावी रैली के दौरान महिला सुसाइड बॉम्बर ने राजीव गांधी की हत्या की थी। जिसके बाद वी.पी. सिंह सरकार ने 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया। तभी से यह दिवस मनाया जाता है।

आतंकवाद विरोध दिवस का उद्देश्य

आतंकवाद, आतंकवादियों के अमानवीय कृत्यों द्वारा लोगों की जान का नुकसान और लोगों में मौत का डर पैदा करने का एक काम है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह मानव के अधिकारों पर हमला है। इसलिए जरूरत है हमें एक साथ आकर इसका अंत करने की और यह प्रेम और सद्भाव से ही संभव हो सकता है।

आतंकवाद विरोधी दिवस का उद्देश्य वैश्विक शांति और अहिंसा के संदेश को फैलाना और युवाओं को पंथ प्रथाओं का पालन करने से रोकना और गुमराह होने से बचाना है। इसके साथ ही आतंकवाद विरोधी दिवस उन हजारों सैनिकों के बलिदान का सम्मान करता है, जो आतंकवाद के खिलाफ जंग में शहीद हो गए। यह उन लोगों को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिन्होंने आतंकवादी हमलों में अपनी जान गवाई।

शिक्षण संस्थानों में भी मनाने का है आदेश

आज के दौर में आंतकवादी युवाओं को अपना निशाना बनाते हैं और लालच देकर उनका इस्तेमाल कर रहे हैं। उनके इन मंसूबों को नाकामयाब करने के लिए 20 मई, 2019 को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों तथा उच्च शिक्षण संस्थानों को 21 मई को आतंकवादी विरोधी दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया। जिसके तहत शिक्षण संस्थानों को में अलग-अलग गतिविधियों में डिबेट, परिचर्चा, संगोष्‍ठ‍ियां और फिल्मों की स्क्रीनिंग, आदि अयोजन किये जाते हैं। इसका उद्देश्य युवाओं को आतंकवाद से दूर रखना है।

20 May 2020

9:58 PM : सबसे शक्तिशाली 'मेड इन इंडिया' इंजन

9:15 PM : Non-Aligned Movement

5:58 PM : Only around 6.39% of COVID19 cases need either oxygen support or ICU

Only around 6.39% of COVID19 cases need either oxygen support or ICU or ventilator support; many people are recovering due to early identification. At the same time, we are also upgrading our healthcare infrastructure : Health Ministry

5:58 PM : Pre-symptomatic cases not spread COVID19 infection

5:53 PM : 25.36 lakh tests have been done

5:49 PM : Governments have issued lockdown directives

4:30 PM : संक्रमण से अब तक 42298 लोग ठीक हुए

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 6 हजार 750 हो चुकी है। इस संक्रमण से अब तक 42298 लोग ठीक हुए है। उन्होंने यह भी कहा कि इस महामारी को लेकर दुनिया अन्य देशों से हमारी स्थिति अच्छी है। सरकार इस महामारी को लेकर राज्यों के साथ तालमेल बनाए हुए है : स्वास्थ्य मंत्रालय

2:53 PM : Uttar Pradesh

New set of guidelines issued in Gautam Budh Nagar. As per the guidelines any kind of movement except for essential and emergency services will be prohibited from 7 pm to 7 am in the district.

2:28 PM : भारतीय रेलवे ने 1600 से अधिक-श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनें चलाईं

2:22 PM : VandeBharatMission

2:15 PM : VandeBharatMission

1:59 PM : टूर ऑफ ड्यूटी

जानें, ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ में चयन के लिए कितनी भर्तियों के लिए रखा गया प्रस्ताव

चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत के ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ के प्रस्ताव की खबर ने युवाओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है। भारतीय सेना में सेवा का अवसर प्रदान करने के लिए उद्देश्‍य से एक प्रस्ताव दिया गया है, जिसका नाम है टूर ऑफ ड्यूटी। इसके जरिए आम नागरिकों को तीन साल के लिए भारतीय सेना में शामिल होने और सेना के सैनिक के रूप में देश की सेवा करने का मौका मिलेगा। हालाकि यह प्रस्ताव अभी प्रक्रिया में है, लेकिन इसने निश्चित रूप से बहुत लोकप्रियता हासिल की है। इसके अलावा यह उन लोगों के लिए एक बड़ा अवसर हो सकता है, जो एक कारियर के रूप में अपनाए बिना एक सैनिक के काम का अनुभव करना चाहते हैं।

भारतीय सेना द्वारा प्रस्तावित टूर ऑफ़ ड्यूटी के जरिए सशस्त्र सेवा में देश की प्रतिभा को आकर्षित करने का प्रयास किया गया है। प्रस्ताव के अनुसार टूर ऑफ ड्यूटी में भारतीय सेना में तीन साल तक के लिए सेवा का प्रस्ताव है, अभी इसे मंजूरी नहीं मिली है। इस प्रस्ताव के मुताबिक चयनित व्यक्ति को तीन साल तक जिस भी श्रेणी में उसका चयन हुआ है उसके अनुसार पूरी सैलरी मिलेगी। अगर किसी को ड्यूटी के दौरान चोट लगती है, या शहीद हो जाते हैं तो वो सभी सेवाएं मिलेंगी जो एक आम फौजी को मिलती है। चयन की प्रक्रिया भी पहले जैसी ही होगी यानी, शारीरिक, चिकित्सीय क्षमता और लिखित परीक्षा के बाद ही इसमें किसी का चयन करने का प्रस्ताव रखा गया है। हांलाकि अभी उम्र सीमा को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है और ना ही योग्यता पर कोई निर्णय लिया गया है। वहीं टूर ऑफ ड्यूटी में तीन साल बाद सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक इस दौरान अभ्‍यर्थियों को पहले ट्रेनिंग दी जाएगी, साथ ही इस पर भी विचार किया किया जा रहा है कि अगर कोई तीन साल बाद निकलता है तो उसे आसानी से कॉरपोरेट सेक्टर या किसी भी सेक्टर में नौकरी मिल सके। इसके लिए इस बीच कोई अन्य कोर्स भी कराया जाए।

वहीं कई लोगों का मानना है कि ये केवल अधिकारी रैंक के लिए है, जबकि ऐसा नहीं है। चूंकि अभी ये प्रस्तावित है और अंतिम फैसला सरकार को लेना है। इस ‘कोर्स’ से आत्मविश्वास में सुधार, टीम वर्क, नेतृत्व क्षमता, तनाव प्रबंधन, नवाचार और ज़िम्मेदारी की भावना में मदद मिलेगी। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि इसके जरिए कॉरपोरेट जगत व अन्‍य क्षेत्रों में प्रशिक्षित, अनुशासित, आत्मविश्वासी, मेहनती और प्रतिबद्ध पुरुषों और महिलाओं की संख्‍या बढ़ेगी।

1:41 PM : Flights from Muscat

1:14 PM : First flight from Nepal carrying 165 stranded Indians

11:55 AM : वैक्सीन का इंतजार करें लेकिन उस पर आश्रित न रहें

वैक्सीन का इंतजार करें लेकिन उस पर आश्रित न रहें- स्वास्थ्य विशेषज्ञ

अर्थव्‍यवस्‍था को पटरी पर वापस लाने के लिए लॉकडाउन के चौथे चरण में कई सारी रियायतें दी गई हैं। यानी जिंदगी ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। ऐसे में अगर आप यह सोचेंगे कि वैक्‍सीन के बिना बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है, तो तनाव और बढ़ेगा। स्वास्थ्‍य विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्‍सीन का इंतजार करें, लेकिन उस पर आश्रित न रहें। उसके इंतजार में अपने काम बंद मत कर दें।

माइंड स्पेशियलिस्ट्स के निदेशक डॉ. अवधेश शर्मा ने आकाशवाणी से बातचीत में कहा, “जहां तक वैक्सीन की बात है यह एक दिन में नहीं आती, उसके शोध और प्रक्रिया में काफी समय लगता है और अगर बन भी जाएगी तो पूरे विश्व में एक साथ इतने लोगों को नहीं मिल पाएगी। इसलिए वैक्सीन का इंतजार करें लेकिन उस पर आश्रित न रहें। क्योंकि वैक्सीन के इंतजार में ज्यादा दिन, ऐसे सब कुछ बंद नहीं रहेगा। इसलिए जो सरकार की ओर से नियम बनाए गए हैं, उनका पालन करेंगे तो भी सुरक्षित रहेंगे। एक बात और जरूरी है, वैक्सीन कब आएगी या अब तक नहीं आई, इस बात को लेकर बार-बार तनाव भी न लें। तनाव से या ज्यादा परेशान होकर सोचने से रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है और ऐसे समय में जब बाहर संक्रमण फैला है, रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम नहीं होने दें। यह वायरस से लड़ने में बहुत मदद करती है। इसलिए खाने-पीने का खास ध्यान रखें।”

उन्होंने आगे कहा कि लॉकडाउन में तनाव किस लिए लेना बल्कि इस दौरान सभी को यह समझ में आ गया है कि हमारी अंधाधुंध भागदौड़ पर विराम लग गया है। यह पता चला कि हमारे लिए, समाज के लिए, परिवार के लिए क्या जरूरी है। इस समय यह समझ आया कि कम के साथ भी अच्छी जिंदगी जी सकते हैं। जहां 20 कपड़े लेते थे, अब पता चला कि पांच में आराम से जिंदगी चल सकती है। कम पैसे में भी खुद को सेहतमंद रख सकते हैं। परिवार में सबको जानने, समझने और समय देने का मौका मिला है। इस वक्त खुद को थोड़ा बदलें।

जिस प्रश्न का उत्तर नहीं पता उसे बार-बार न सोंचे

डॉ. शर्मा कहते हैं कि इस वक्त अलग-अलग लोगों की अलग-अलग परेशानी है। कुछ के मन में कई सवाल चल रहे हैं तो कई लोग परेशान होते हैं कि कोरोना वायरस की वैक्सीन कब तक आएगी और सुरक्षित होंगे। उन्होंने कहा कि ये वक्त परेशान होने या तनाव लेने का नहीं है। लॉकडाउन में अब ढील दी गई है, कंपनियां खुल रही हैं, कई नई राहें और आएंगी। कई नए मौके आएंगे, लेकिन इसके लिए खुद को सुरक्षित रखना जरूरी है। किसी को घबराने की या तनाव लेने की जरूरत नहीं है। कई बार कुछ ऐसा होता है, जो सोचा भी नहीं होता। कभी-कभी परीक्षा छूट जाती है, जो नौकरी चाहिए वो नहीं मिलती या परीक्षा में ऐसा प्रश्न आ जाता है, जिसका उत्तर नहीं जानते। ऐसा कई बार होता है। इस बार पूरे देश के सामने ऐसा प्रश्न आया है, जिसका उत्तर किसी के पास नहीं, तो इस वक्त जिसका उत्तर नहीं जानते, उसके बारे में इतना क्यों सोचें। आने वाले कल की सोचने की बजाय आज में किसी की मदद करें।

दिन-भर टीवी और ऑनलाइन वीडियो से बचें

डॉ. शर्मा ने अभिभावकों को सलाह देते हुए कहा कि दिन भर केवल टीवी, वीडियो देखना शरीर के लिए सही नहीं है। इससे आंखों पर भी असर पड़ता है। किसी को भी एक दिन में 3-4 घंटे से ज्यादा टीवी नहीं देखना चाहिए। कुछ बच्चे ऑनलाइन क्लास या कोर्स करते हैं, यह समय उसके लिए बचा कर रखें। इसके बदले किसी विषय पर चर्चा कर सकते हैं, कुछ लिख सकते हैं। इससे सोचने, समझने और जानने की इच्छा बढ़ेगी। परिवार के साथ समय बिताए। जरूरत से ज्यादा या दिन भर टीवी वीडियो न देखें।

8:11 AM : लॉकडाउन 4.0 | तमाम राज्यों में मिली छूट

8:00 AM : Shramik train carrying 1188 migrant workers left for Chattisgarh from Goa